Updraftplus Plugin से WordPress Website Ka Backup Kaise Le

Website Ka Backup Kaise Le

अगर आप एक ब्लॉगर है और Blog पर काम करते है तो आपको Backup के बारे में जरूर पता होगा कि वेबसाइट का Backup हमारे लिए कितना जरुरी है. आज हम इसी टॉपिक पर बात करेगें कि Website Ka Backup Kaise Le और इसके क्या फायदे है

Backup हर वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बहुत जरुरी होता है. अगर आपकी साइट किसी कारण से ब्लॉक या Hack हो जाती है. तो आप उसे Restore नहीं कर पायेगें और आपके द्वारा कि गई सारी मेहनत बर्बाद हो जाएगी। इसलिए जरुरी कि अपनी साइट का Backup लेते रहे

WordPress पर Backup लेने के लिए बहुत से Plugin मौजूद है लेकिन आज हम जिस प्लगइन कि बात करने वाले है वो Updraft जो बिलकुल फ्री प्लगइन है और इसकी हम आसानी से अपनी वेबसाइट का बैकअप ले सकते है

इसके आलावा आपको आपने होस्टिंग प्रोवाइडर से भी Backup का ऑप्शन मिलता है. जिसके लिए आपको कुछ Pay करना पढता है

लेकिन आज हम Updraft Plugin की मदद से फ्री में बैकअप कैसे लेते है पूरे प्रोसेस को जानेगें, इसके लिए लास्ट तक बने रहे

क्या WordPress Blog/Website का Backup लेना जरुरी है

मानलीजिए किसी कारण से आपकी वेबसाइट हैक हो जाती है तो इस कंडीशन में Backup की एक मात्र उपाय है जो डाटा को बचा सकता है. वेबसाइट में कई प्रकार कि समस्या उतपन्न हो जाती है जैसे:-

  • हैकर द्वारा आपकी साइट को Hack कर लेना
  • किसी कारण से होस्टिंग कंपनी का बंद हो जाना
  • गलती से Data Delete हो जाना

अगर आपको ऐसी कोई समस्या आ जाती है तो अगर आपने बैकअप ले रखा है यही आप आसानी से उसे Restore कर सकते है. और अगर आप दूसरे होस्टिंग प्लेटफॉर्म में जाते है तो आप आसानी से Backup फाइल को Upload करके फिर से अपनी ब्लॉग्गिंग Journey की शुरुआत कर सकते है

अगर आप एक ब्लॉगर है तो हम आपको आपने ब्लॉग का डेली बैकअप लेते रहना चाहिए।

चलिए जानते है कि Updraftplus Plugin से WordPress Website Ka Backup Kaise Le

Updraftplus Plugin से WordPress Site का Complete Backup कैसे करें

Updraftplus से बैकअप लेने के लिए सबसे पहले आपने वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में जाये और Plugin वाले सेक्शन में Add New पर क्लिक करें और Updraftplus Plugin सर्च करे और Install>>Activate करे

बैकअप प्लगइन इनस्टॉल होने के बाद Updraftplus में Setting पर जाये

वहां पर आपको Files backup schedule में आपको Backup टाइम सेलेक्ट करना है कि आप कितने टाइम बाद बैकअप लेना चाहते हो. Example के लिए मैने Daily सेलेक्ट करा है तो में जो भी पोस्ट डालूगा उसका Daily Backup मेरे Google Drive पर ऑटोमैटेक्ली Save हो जायेगा। Database Back Schedule में भी Daily Select करे

आप चाहे तो आपने हिसाब से Time सेलेक्ट कर सकते है. जितने टाइम बाद आपको Backup लेना है

How to Restore Backup from Google Drive

Choose your remote storage में आप जिस में अपनी वेबसाइट का बैकअप लेना चाहते है उसपर क्लिक करें

नीचे आने के बाद Include in files backup में आपको सेलेक्ट करना है. जिस का आप बैकअप लेना चाहते है. आप सभी ऑप्शन पर Select करें

गूगल ड्राइव सेलेक्ट करने के बाद कुछ Verification करना होगा, उसके बाद Google ड्राइव बैकअप के लिए सेलेक्ट हो जायेगा

updraft backup plugin setting
Website backup and restore

उसके बाद आपको एक ऑप्शन Email का मिलेगा। अगर आप अपने हर Backup का ईमेल Notification पाना चाहते है तो उसपर सेलेक्ट करें

updraft backup plugin setting

सारी से Setting के बाद आपको Backup>>Restore वाले Section पर आ जाना है उसके बाद आपको एक बार मैन्युअली Backup लेना है उसके लिए Backup वाले बटन पर क्लिक करें

क्लिक करते है कुछ Backup Processing चलेगी। आपको कुछ टाइम तक वेट करना है. Backup होने के बाद Back फाइल नीचे शो होने लगेगी

updraft backup plugin setting

जैसे आप नीचे इमेज में देख रहे है ये Back फाइल आ जाएगी यहाँ से आप अपनी फाइल को Restore कर सकते है अगर आप किसी Backup फाइल को Delete करना चाहते है तो उसका भी ऑप्शन यहाँ पर मिल जाता है

updraft backup plugin setting

यह भी पढ़े

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों, आपको हमारी यह जानकारी Website Ka Backup Kaise Le कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये। अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है या आपको इसे Access करने में कोई परेशानी आ रही है तो हमें कमेंट करे

अगर आप ब्लॉग्गिंग से जुड़ी जानकारी पाना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब करें

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top