अगर आप एक ब्लॉगर है और Blog पर काम करते है तो आपको Backup के बारे में जरूर पता होगा कि वेबसाइट का Backup हमारे लिए कितना जरुरी है. आज हम इसी टॉपिक पर बात करेगें कि Website Ka Backup Kaise Le और इसके क्या फायदे है
Backup हर वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बहुत जरुरी होता है. अगर आपकी साइट किसी कारण से ब्लॉक या Hack हो जाती है. तो आप उसे Restore नहीं कर पायेगें और आपके द्वारा कि गई सारी मेहनत बर्बाद हो जाएगी। इसलिए जरुरी कि अपनी साइट का Backup लेते रहे
WordPress पर Backup लेने के लिए बहुत से Plugin मौजूद है लेकिन आज हम जिस प्लगइन कि बात करने वाले है वो Updraft जो बिलकुल फ्री प्लगइन है और इसकी हम आसानी से अपनी वेबसाइट का बैकअप ले सकते है
इसके आलावा आपको आपने होस्टिंग प्रोवाइडर से भी Backup का ऑप्शन मिलता है. जिसके लिए आपको कुछ Pay करना पढता है
लेकिन आज हम Updraft Plugin की मदद से फ्री में बैकअप कैसे लेते है पूरे प्रोसेस को जानेगें, इसके लिए लास्ट तक बने रहे
क्या WordPress Blog/Website का Backup लेना जरुरी है
मानलीजिए किसी कारण से आपकी वेबसाइट हैक हो जाती है तो इस कंडीशन में Backup की एक मात्र उपाय है जो डाटा को बचा सकता है. वेबसाइट में कई प्रकार कि समस्या उतपन्न हो जाती है जैसे:-
- हैकर द्वारा आपकी साइट को Hack कर लेना
- किसी कारण से होस्टिंग कंपनी का बंद हो जाना
- गलती से Data Delete हो जाना
अगर आपको ऐसी कोई समस्या आ जाती है तो अगर आपने बैकअप ले रखा है यही आप आसानी से उसे Restore कर सकते है. और अगर आप दूसरे होस्टिंग प्लेटफॉर्म में जाते है तो आप आसानी से Backup फाइल को Upload करके फिर से अपनी ब्लॉग्गिंग Journey की शुरुआत कर सकते है
अगर आप एक ब्लॉगर है तो हम आपको आपने ब्लॉग का डेली बैकअप लेते रहना चाहिए।
चलिए जानते है कि Updraftplus Plugin से WordPress Website Ka Backup Kaise Le
Updraftplus Plugin से WordPress Site का Complete Backup कैसे करें
Updraftplus से बैकअप लेने के लिए सबसे पहले आपने वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में जाये और Plugin वाले सेक्शन में Add New पर क्लिक करें और Updraftplus Plugin सर्च करे और Install>>Activate करे
बैकअप प्लगइन इनस्टॉल होने के बाद Updraftplus में Setting पर जाये
वहां पर आपको Files backup schedule में आपको Backup टाइम सेलेक्ट करना है कि आप कितने टाइम बाद बैकअप लेना चाहते हो. Example के लिए मैने Daily सेलेक्ट करा है तो में जो भी पोस्ट डालूगा उसका Daily Backup मेरे Google Drive पर ऑटोमैटेक्ली Save हो जायेगा। Database Back Schedule में भी Daily Select करे
आप चाहे तो आपने हिसाब से Time सेलेक्ट कर सकते है. जितने टाइम बाद आपको Backup लेना है
How to Restore Backup from Google Drive
Choose your remote storage में आप जिस में अपनी वेबसाइट का बैकअप लेना चाहते है उसपर क्लिक करें
नीचे आने के बाद Include in files backup में आपको सेलेक्ट करना है. जिस का आप बैकअप लेना चाहते है. आप सभी ऑप्शन पर Select करें
गूगल ड्राइव सेलेक्ट करने के बाद कुछ Verification करना होगा, उसके बाद Google ड्राइव बैकअप के लिए सेलेक्ट हो जायेगा

उसके बाद आपको एक ऑप्शन Email का मिलेगा। अगर आप अपने हर Backup का ईमेल Notification पाना चाहते है तो उसपर सेलेक्ट करें

सारी से Setting के बाद आपको Backup>>Restore वाले Section पर आ जाना है उसके बाद आपको एक बार मैन्युअली Backup लेना है उसके लिए Backup वाले बटन पर क्लिक करें
क्लिक करते है कुछ Backup Processing चलेगी। आपको कुछ टाइम तक वेट करना है. Backup होने के बाद Back फाइल नीचे शो होने लगेगी

जैसे आप नीचे इमेज में देख रहे है ये Back फाइल आ जाएगी यहाँ से आप अपनी फाइल को Restore कर सकते है अगर आप किसी Backup फाइल को Delete करना चाहते है तो उसका भी ऑप्शन यहाँ पर मिल जाता है

यह भी पढ़े
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे, जो आसानी से Google में Rank करे?
- Blogging Meaning in Hindi | Blogging Kaise Karte Hai
- Adsense me Bank Account Kaise Add Kare – सम्पूर्ण जानकारी
- Blog kaise shuru kare | ब्लॉग कैसे शुरू करे?
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, आपको हमारी यह जानकारी Website Ka Backup Kaise Le कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये। अगर आपको कोई सवाल या सुझाव है या आपको इसे Access करने में कोई परेशानी आ रही है तो हमें कमेंट करे
अगर आप ब्लॉग्गिंग से जुड़ी जानकारी पाना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब करें