नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है WordPress Plugin के बारे में, कि WordPress Plugin Kya Hai और इसका यूज़ किस लिए किया जाता है. अगर आप एक WordPress यूजर है तो आपको पता होगा कि wordpress plugin का क्या रोल होता है.
अगर आप Plugin से वाकिफ नहीं है तो आपको इस पोस्ट में plugin से रिलेटेड सारी जानकारी देने वाले है कि plugin को कैसे use करें और इसके फायदे क्या-क्या है
Plugin Kya Hai (Plugin किसे कहते है)
प्लगइन एक तरह का software होता है जो दूसरे बढे सॉफ्टवेयर के support में कार्य करता है. अगर आपने देखा होगा कि chrome ब्राउज़र में bookmark में जो extension होते है वो भी एक प्रकार के plugin ही होते है जो आपके chrome browser में advance feature प्रदान करते है
जैसा कि आपको Plugin नाम से ही ज्ञात हो गया होगा कि जब किसी वास्तु को advance बनाने के लिए किसी स्पोर्टिंग charactor की अवसयकता होती है उसी प्रकार किसी बढे software में advance look देने के लिए plugin का use किया जाता है
वर्डप्रेस प्लगइन क्या है? (What is WordPress Plugin)
Plugin एक प्रकार का मिनी online सॉफ्टवेयर होता है जो वर्डप्रेस (CMS) में wordpress blog या website में advance feature प्रदान करता है
wordpress में हजारों की संख्या में plugin मौजूद है और हर plugin अलग-अलग feature प्रदान करते है. हर plugin में free और premium प्लान मौजूद होता है जिसके feature भी अलग-अलग होते है
WordPress में कई ऐसे plugin भी मौजूद है जो फ्री में प्रीमियम feature प्रदान करते है. Plugin हमारे ब्लॉग में एडवांस फीचर ऐड कर देता है जिससे हमारा ब्लॉग एक Professional ब्लॉग की तरह दिखता है
ब्राउज़र में प्लगइन क्या है? (What is a browser plugin)
जब हम आपने ब्राउज़र में किसी extension का यूज़ करते है तो उसे ही Plugin कहा जाता है जो हमारे browser में advance feature डाल देता है. जब हम browser में कुछ search करते है तो वो प्लगइन अपना कार्य करना शुरू कर देते है जिसके लिए उन्हें add किया गया है. ये plugin chrome browser में ही काम करते है
अगर आपको chrome browser plugin के बारे में और जानना है तो इस लिंक पर क्लिक करे
प्लगइन्स कैसे काम करते हैं? (How do plugins work)
Chrome Plugin: इन plugin (Extensions) का यूज़ जयादातर Blogger करते है क्योँकि उन्हें hindi content type करने, compitoter ब्लॉग की DA, PA और Backlink चेक करने, Blog का Monthly Volume check करने और others कार्य करने के लिए किया जाता है
WordPress Plugin: जब हम कोई नया blog शुरुआत करते है तो उसमे हमें सभी फीचर नहीं मिलते जैसे daily traffic checker, social sharing button, Table of content create करना जैसे बहुत से काम Plugin की मदद से ही सम्भव हो पाते है
Plugin की मदद से आप आपने पूरे blog का luck ही change कर सकते है लेकिन आपको आपने ब्लॉग के लिए कुछ important plugin ही use करने है क्योँकि ये wordpress plugin एडवांस java script से बने होते है
अगर आप जरुरत से जयादा प्लगइन आपने ब्लॉग पर यूज़ करते है तो ये आपके blog की speed को slow कर देता है इसलिए आपको आपने ब्लॉग में उन्ही प्लगइन को ही यूज़ करना है जिसकी आपको जरुरत है
हमें प्लगइन्स की आवश्यकता क्यों है?
Plugin हमारे ब्लॉग में advance feature प्रदान करते है जिससे हमें आपने time और मेहनत दोनों को बचाते है. Plugin से हम अपने wordpress ब्लॉग को पूरी तरह से secure कर सकते है और फ्री में आपने website का backup ले सकते है
इससे हम आपने ब्लॉग में notification bar ऐड कर सकते है जिससे हम कोई blog post publish करते है तो सब्सक्राइबर पर हमारी लेटेस्ट publish पोस्ट का notification जाता है और भी कई ऐसे कार्य है जो प्लगइन की मदद से ही संभव हो पाते है
WordPress Plugin कैसे इनस्टॉल किया जाता है
WordPress plugin को इनस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको आपने wordpress के dashboard में जाना होगा और उसके बाद plugin वाले section में Add New पर क्लिक करे
उसके बाद आप जो plugin install करना चाहते हो उसको search bar में सर्च करे. सर्च करने के बाद वो प्लगइन आपके सामने आ जायेगा उसे install >> activate करे
Plugin activate होने के बाद install plugin की लिस्ट में add हो जायेगा। उसके बाद आपको install किये हुए plugin की setting में जाकर उसे setup करना होगा उसके बाद वो प्लगइन अपना कार्य करना शुरू कर देगा
WordPress में कौन-कौन से Plugin का उपयोग करे
Content blog के लिए हमने नीचे कुछ plugin बताये है जो आपको आपने ब्लॉग में जरूर यूज़ करने चाहिए
- Generatepress Theme (Most Popular Lightweight theme)
- Jetpack
- UpdraftPlus – Backup/Restore
- Onesignal – Push Notifications
- Easy Table of Content
- itheme Security
- Gutenburg
- Rank Math Seo
- LiteSpeed Cache
- Insert – Headers and Footers
WordPress में Table कैसे प्रयोग किये जाते है क्या यह प्लगइन के बिना सम्भव है
अगर आप अपने blog में table add करना चाहते हो आपको उसके लिए gutenburg editor का use करना होगा जिससे आप आसानी से table ऐड कर पाएंगे
इसके आलावा अगर आप classic editor का यूज़ करते हो तो उसमे आपको table ऐड करने के लिए प्लगइन की जरुरत पढ़ती है. जिसके बाद ही आप पोस्ट में table add कर पायेगें
मेरी सलाह यह रहेगी कि आप gutenburg editor के साथ ही work करे, क्योँकि gutenburg नया editor है जिसमे हमे कई प्रकार के advance feature देखने को मिलते है और इसमें आपको content बनाने में आसानी होती है
मै खुद भी gutenburg editor का use करता हूँ जिससे मुझे content बनाने में बहुत ही मदद मिलती है
WordPress के Plugin में सबसे लाभदायक प्लगइन कौन सा है, जो हमें आवशयक चाहिए
में सबसे important प्लगइन security plugin और backup plugin को मानता हूँ क्योँकि ये ही वो plugin है जो हमारे blog को पूरी तरह से secure बनाते है क्योँकि अगर हमारे blog की security नहीं होगी तो hacker हमारे blog को hack सकते है
अगर हमारा blog hack हो जाता है तो हमारी ब्लॉग पर की गई सारी मेहनत ख़राब हो जाती है क्योँकि उसको हम दुबारा access नहीं कर सकते है. इसलिए आपको आपने ब्लॉग में security plugin और backup plugin जरूर रखना है
FAQ’s
क्या मुझे WordPress के लिए एक प्लगइन चाहिए?
जैसा कि आपने पूछा है, आपको वर्डप्रेस के लिए एक प्लगइन चाहिए या नहीं निर्भर होगा आपकी आवश्यकताओं से। वर्डप्रेस एक वेब साइट बनाने का एक प्रसिद्ध valuable toolbox है जो automatically बहुत सारे सुविधाओं को Support करता है। तो यदि आपको एक सिर्फ सामान्य ब्लॉग या वेबसाइट बनानी है, तो आपको शायद ही कोई प्लगइन चाहिए होगा।
हालांकि, यदि आपको अतिरिक्त सुविधाओं या विशेष सुविधाओं की आवश्यकता है, जैसे कि security, news portal, online store, sports establishment or listing of venues, तो आपको प्लगइन की आवश्यकता होगी
आज क्या सीखा
आपको हमारी यह जानकारी WordPress Plugin Kya Hai कैसी लगी जल्दी से comment में जरूर बताये। अगर आपका इस पोस्ट से लेकर कोई और सवाल या सुझाव है तो वो भी कमेंट करें।
दोस्तों अगर आपको blogging सीखनी है और घर बैठ कर पैसा कामना चाहते हो तो हमें फॉलो करें। हम इस ब्लॉग पर blogging से जुड़ी हर जानकारी शेयर करेगें