WordPress me Post Kaise Likhe जो Google जल्दी रैंक करे?

WordPress me Post Kaise Likhe

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेगे कि WordPress me Post Kaise Likhe और वर्डप्रेस में पोस्ट लिखने का सही तरीका क्या है. हमें wordpress post कैसे लिखनी चाहिए जो गूगल में आसानी से बिना किसी error के लाइव हो और रैंक करे

अगर आप ब्लॉग्गिंग के field में नए है तो आपको यह पता होना चाहिए की blog क्या होता है और ब्लॉग को कैसे स्टार्ट किया जाता है उसके लिए नीचे दी गई पोस्ट को जरूर पढ़े

आपको blog post लिखते समय बहुत सी बातो पर ध्यान देने कि आवशयकता होती है. Example के लिए अगर आप किसी person के सामने कोई बात कहते हो तो उसे उस बात को आसानी से समझ में आनी चाहिए। अगर उसे आपकी कही गई बात स्पस्ट रूप से समझ नहीं आ रही है तो वो आपको ingone करने का प्रयत्न करेगा 

यही चीज ब्लॉग्गिंग पर भी लागू होती है अगर आप कोई article बनाया है और उसमे आपने उस टॉपिक पर सही तरीके से explain नहीं किया है तो user आपके blog को छोड़कर दूसरे ब्लॉग पर जानकारी लेने के लिए चला जायेगा। जिससे आपके साइट का bonus रेट बढ़ जायेगा 

इसलिए आपको हमेशा यह धयान रखना है कि आप जो भी Blog post लिखो, उसे इस तरीके से लिखना है जिससे यूजर के मन में उस topic से रिलेटेड आने वाले सभी सवाल solve हो सके 

चलिए जानते है WordPress me Post Kaise Likhe और blog post लिखने का सही तरीका कौन सा है 

WordPress me Post Kaise Likhe

ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस में right sidebar में Post >> Add new पर क्लिक करना है. फिर आपके पास एक page ओपन होके आज जायेगा, जिस्मे आपको अपनी blog पोस्ट तैयार करनी है

Blog पोस्ट लिखने से पहले Rank Math plugin को जरूर install कर ले जो आपको एक SEO friendly आर्टिकल बनाने में बहुत मदद करेगा

WordPress me Post Kaise Likhe

आर्टिकल लिखते समय आपको यह ध्यान रखना ही कि आपको अपना article user friendly और SEO friendly बनाने की कोसिस करनी है. ऐसे आर्टिकल गूगल में जल्दी रैंक करते है और Google भी इन आर्टिकल को जयादा अच्छा मानता है और गूगल में फर्स्ट पेज पर show करता है

चलिए जानते है ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले कुछ tips आपको user friendly और SEO friendly आर्टिकल बनाने में बहुत मदद करेगी, जो में अपनी हरेक Blog पोस्ट में यूज़ करता हूँ

# Keyword Research करे

आप जिस भी topic पर blog post लिखने वाले है उसके बारे में पहले पूरी Research करे. सबसे पहले आप जिस कीवर्ड पर आर्टिकल बनाना चाहते है उस keyword को गूगल में type करे. उसके बाद जो टॉप 10 में आपको ब्लॉग दिख रहे है एक-एक करके सारे ब्लॉग को ओपन करे और चेक करे कि उनसे आपको आईडिया ले लेना है.

उसके बाद आपको यह देखना है कि किस टॉपिक को उन्होंने अपनी blog post में cover नहीं किया है उसे आपने blog पोस्ट में add करें

google से people also ask में पूछे जाने वाले प्रश्न को नोट करके रख ले. उसके बाद Quora के सर्च बार में आपने keyword को सर्च करे उसके बाद जो आपको लेफ्ट साइड में उससे related कुछ प्रश्न शो होगें उसे भी Note down करके रख ले

इसके बाद ही अपनी ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू करे

# Title में keyword का use करे

आपको आपने ब्लॉग में आपने Keyword का यूज़ जरूर करना है और आपको आपने Blog पोस्ट टाइटल ऐसा रखना है कि अगर आपका पोस्ट user को शो हो तो उसे आपके Blog post पर क्लिक करने का मन करें। आपको हमेशा आज कोशिस करनी है कि ब्लॉग पोस्ट का title यूनिक और attractive हो जिससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने के चांसिस बढ़ जाते है

# First Paragraph में keyword का यूज़ करे

स्टार्टिंग में blog post के फर्स्ट पैराग्राफ में आपने keyword को add करें। आपने फर्स्ट पैराग्राफ में यह कोसिस करनी है कि keyword को 1 से 2 बार add किया जा सके. ऐड किये गए Keyword को Bold करना है ताकि गूगल को यह पता चले कि लिखी गई पोस्ट की बारे में है

# Paragraph के लैंथ को शार्ट रखे

आपको हमेशा आपने पैराग्राप की लैंथ को जयादा बढ़ा नहीं रखना है इससे user कभी कदर डिस्ट्रक्ट हो जाता है और वह बोर होने लगता है. आपको हमेसा आपने paragraph की लैंथ को medium या short ही रखकर चलना है जिससे यूजर को भी आपका आर्टिकल पढ़ने में मजा आएगा

# आपने Article को Heading वाइज डिफाइन करें

मतलब यह है कि जब भी आप आर्टिकल लिखे तो उसे Heading वाइज अलग-अलग करने की कोशिस करे जिसे यूजर को पता चलता है कि ये paragraph इस heading से related है

Example के लिए जैसे मैंने इस आर्टिकल को heading वाइज डिफाइन किया हुआ है जिससे यूजर को आपके आर्टिकल को समझने में मदद मिलती है और यूजर जयादा समय तक आपके blog पर टिका रहता है जिससे Blog पोस्ट reading टाइम बढ़ता है

इससे google को यह पता चलता है कि इस blog पोस्ट पर यूजर ने इतने टाइम तक विजिट किया है जो google की नजर में एक अच्छा signal होता है और जिससे आपके ब्लॉग की authority तेजी से बनती है

# Blog पोस्ट को 600 words से जयादा लिखने की कोशिस करे

हमेशा आपने ब्लॉग पोस्ट को 600 words से अधिक लिखे। अगर आपका आर्टिकल लम्बा और unique होगा तो आपका आर्टिकल के google में रैंक करने के चांसिस बढ़ जाते है

जितना लम्बा आर्टिकल होगा उतना जयादा यूजर आपके article पर जयादा टाइम तक टिका रहेगा। इसके विपरीत अगर आप 600 words से छोटा आर्टिकल लिखोगे जो थोड़ा सा scroll करने पर article ख़तम हो जाता है तो इसमें यूजर को भी लगता है कि इसमें इस topic के बारे में पूरी information नहीं है तो वो back करके दूसरे ब्लॉग पर चला जाता है. इसीलिए आपको 600 words से लम्बा आर्टिकल लिखने की कोसिस करनी है

# आपने ब्लॉग पोस्ट में Internal linking और External linking का प्रयोग करे

आपने ब्लॉग में Internal linking और External linking का प्रयोग जरूर करना चाहिए, जिसके अलग-अलग फायदे है.

Internal linking: इसमें आपको आपने ब्लॉग में दूसरे पोस्ट को Blog पोस्ट में link करना होता है जिस प्रकार हमने किया हुआ है. इसमें जो blue color के text आप देख रहे तो उसे Internal linking कहते है

अगर आपके ब्लॉग पर कोई यूजर आता है तो अगर वो आपकी पोस्ट को पढ़ने के बाद इन link पर क्लिक करता है तो वो आपकी दूसरी पोस्ट पर redirect हो जाता है जिससे आपका bonus rate बहुत कम हो जाता है जो अच्छी बात है

इससे आपके ब्लॉग का watch time भी बढ़ता है

External linking: इसमें आपको दूसरे blog के आर्टिकल को आपने article से लिंक करना होता है. इसमें आपको ऐसा text जिसका कोई बढ़ा meaning हो जैसे ‘External linking‘ जिसे famous keyword को बढ़ी high authority वाली वेबसाइट के साथ लिक कर सकते है. लेकिन ध्यान रहे जिस भी साइट को आप लिंक कर रहे है उसका spam score 1-3 % के तक च में हो

Blog पोस्ट पब्लिश करने से पहले कुछ सेटिंग

  • Title में keyword को यूज़ करे
  • Blog Post Url/slug में keyword को add करे
  • Meta description में keyword का add करे
  • एक ब्लॉग पोस्ट को जयादा category में न डाले
  • Feature image को सेट करे
  • Related कीवर्ड को tag में प्रयोग करे

ये कुछ basic सी tips थी, जो लोग गूगल में सर्च करते रहते है कि WordPress me Post Kaise Likhe. इस टिप्स से आप एक पावरफुल ब्लॉग पोस्ट तैयार कर सकते है

आज क्या सीखा

आशा करता हूँ कि आपको पता चल गया होगा कि आपको WordPress me Post Kaise Likhe और कैसे ऑप्टिमाइज़ करे. अगर आपका इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।

अगर आप ब्लॉग्गिंग की फील्ड में नए है और blogging सीखना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब करे. यहाँ पर आपको सिर्फ Blogging से रिलेटेड ही आर्टिकल मिलेगें

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top