WordPress में Focus Keyword Optimize Kaise Kare?

Focus Keyword Optimize Kaise Kare

दोस्तों, आज हम बात करने वाले है Focus Keyword के बारे में कि Focus Keyword क्या होता है और Focus Keyword Optimize Kaise Kare. अगर आप एक WordPress Blogger है तो आपको Focus Keyword के बारे में जरूर पता होगा।

अगर आपको नहीं पता कि Focus Keyword क्या होता है और इसे कैसे Use करते है. कोई दिक्कत वाली बात नहीं है. आज हम आपके Focus Keyword से रिलेटेड सारे Dout क्लियर कर देगें, कृपा इस पोस्ट में लास्ट तक बने रहे

Focus Keyword क्या होता है (What is a Focus Keyword in Seo)

Focus Keyword आपके ब्लॉग पोस्ट का मैन Keyword होता है. जिसकी मदद से ब्लॉग पोस्ट को रैंक करवाया जाता है. Focus Keyword से आपके ब्लॉग पोस्ट को एक पहचान मिलती है. गूगल को पता चलता है कि जिस पोस्ट को आपने लिखा है वो किस Topic पर है

Focus Keyword आपकी ब्लॉग पोस्ट को Keyword पर रैंक करवाता है और ट्रैफिक लाता है

Focus Keyword Meaning in Hindi

Focus Keyword का मतलब होता है कि ऐसा कीवर्ड जिसके ऊपर आपकी पूरी पोस्ट निर्धारित होती है. Focus कीवर्ड ब्लॉग पोस्ट का मैन पार्ट होता है जिसके बल पर पोस्ट को रैंक करवाया जाता है

Focus Keyword को Use करने के क्या फायदे है (Is Focus Keyword Important)

What is Focus Keyword Important

Focus Keyword आपकी ब्लॉग पोस्ट को एक अलग नाम या पहचान देता है

Focus Keyword का यूज़ करने से गूगल की सिग्नल मिलता है कि जो पोस्ट आपने लिखी है वो किस बारे में है

Focus Keyword आपकी ब्लॉग पोस्ट को एक अच्छी Moz Rank प्रदान करने में मदद करता है

यह आपके ब्लॉग की Image को SEO करने में मदद करता है

WordPress में Focus Keyword Optimize Kaise Kare

अगर आपका ब्लॉग WordPress पर है तो आपको Focus कीवर्ड ऐड करना बहुत जरुरी है. इससे आपके Blog पोस्ट को Ranking में मदद मिलती है

चलिए समझते है

सबसे पहले आपको आपने WordPress में RankMath Plugin को इनस्टॉल करना होगा।

आप सोच रहे होगें कि Yoast SEO को यूज़ करने के लिए क्योँ नहीं बोल रहे है. आपको बता दूँ अगर आप Beginner है तो आप Rank Math आपको फ्री में कई सुविधाएं प्रदान करता है जो आपको Yoast SEO में देखने को नहीं मिलती उसकी आपेक्षा Rank आपकी Web Stories एक साथ भी Compatible है

Focus Keyword सेट करें

सबसे पहले आपको आपने ब्लॉग को आपने आर्टिकल में यूज़ करें

Focus Keyword Example:

WordPress me focus keyword optimization

उसके बाद Rank Math में Focus Keyword के सेक्शन में जाये और आपने Focus कीवर्ड एंटर करें

Focus Keyword कहाँ-कहाँ Add करें (How to Set Focus Keyphrase in WordPress)

✅ आपने जो आपने Image यूज़ की है उसे उसमे Focus Keyword को ऐड करें

✅ उसके बाद अपने ब्लॉग पोस्ट के मेटा Description में Focus Keyword को ऐड करें

✅ आपने ब्लॉग पोस्ट में Keyword को आपने आर्टिकल के अनुसार दो से तीन बार Add करें

✅ ब्लॉग पोस्ट Title में Focus Keyword को ऐड करें। अपने ब्लॉग पोस्ट टाइटल को Keyword रिलेटेड और Relevant बनाये

✅ आपने ब्लॉग पोस्ट के URL में फोकस कीवर्ड को ऐड करें

✅ Title को Short और यूनिक करें

✅ Focus Keyword को जायदा यूज़ न करे, नहीं तो आपको Keyword Suffering का Error देखने को मिल सकता है. जो आपके पोस्ट के लिए सही नहीं है

✅ Focus कीवर्ड को आपने पोस्ट के Introduction में जरूर ऐड करें। जिससे गूगल को स्टार्टिंग में ही पता चल जाये कि आर्टिकल किस Topic पर है

पोस्ट के एंडिंग में भी फोकस कीवर्ड को ऐड करें। जिससे गूगल को यह Define हो जाये कि यह आर्टिकल इसी टॉपिक पर है

यह भी पढ़े:

Conclusion

आशा करता हूँ कि आपको इस पोस्ट Focus Keyword Optimize Kaise Kare की जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में जरूर बताये

अगर आप हमारी लेटेस्ट नोटिफिकेशन पाना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब करें

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top