[100% Safe Free] WordPress Ko Secure Kaise Kare

wordpress ko secure kaise kare

अगर आप एक wordpress blogger है तो आप अपने ब्लॉग की security पर ध्यान देना बहुत जरुरी है. आज हम इसी टॉपिक पर बात करेगें कि WordPress ko Secure kaise kare अगर आप अपने wordpress security पर ध्यान नहीं देते तो आपको बहुत बढ़ी समस्या का सामना करना पढ़ सकते है

क्योँकि दुनिया में काफी बढे-2 hacker बैठे है. जो आपने benefit के लिए आपके blog/website को नुकसान या hack कर सकते है इसीलिए आपको यह जानना बहुत जरुरी है कि WordPress ko Secure kaise karte hai

तो चलिए जानते है कि अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट को कैसे सिक्योर किया जाये

सिक्योर वेबसाइट क्या है – What is Secure Website

अगर हम कोई website/blog चलाते है तो आपकी वेबसाइट popular होने के बाद कई hacker ऐसे होते है जो आपकी website/blog को नुकसान पहुंचना चाहते है. वो आपकी site पर attacks करते है उन attacks से बचने के लिए हम wordpress security plugin का यूज़ करते है

Secure website examples लिए, अगर कोई को hack करने की कोसिस करेगा तो हमारे द्वारा की गई setting के अनुसार security plugin उस डिवाइस के IP address को ही block कर देगा और भी कई setting होती है जिसके बारे में हम नीचे बताने वाले है कृपा इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े, तभी आप Itheme security plugin की setting के बारे में पूरी तरह से समझ पायेगें

वेबसाइट को सिक्योर करने के क्या फायदे है

  • हमारा ब्लॉग पूरी तरह से safe हो जाता है
  • Blog पर आये spam comment से protect करता है
  • Blog, website को malware attacks से बचाता है
  • ब्लॉग को सेल्फ username protection की सुविधा देता है

चलिए समय न गवाते हुए जानते है की वर्डप्रेस वेबसाइट सिक्योर कैसे करे

WordPress ko Secure kaise kare | How to Secure website site form Hackers

Itheme security plugin
Itheme security plugin

चलिए जानते है स्टेप बय स्टेप जानते है कि आपको itheme security plugin setting कैसे करनी है. हम जो आपको setting बताने वाले है अगर आप इसको अच्छे से इम्प्लीमेंट करते है तो आपका blog पूरी तरह से secure हो जाता है

  • सबसे पहले आपको अपने wordpress में आ जाना है और वहां पर आपको plugin>>add new पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपको search बार में itheme security plugin आ जागेगा, उसे install>>activate करना है
  • Itheme plugin activate करने के बाद plugin आपके install plugin के section में add हो जायेगा
  • उसके बाद आपको plugin की setting वाले option पर क्लिक करना है
  • Click करने के बाद itheme security plugin का dashboard ओपन हो जायेगा

उसमे आपको उसकी security setting करनी है चलिए जानते है

जैसे ही आप itheme plugin की setting पर क्लिक करोगे तो वह आपको site tipe का option मिलेगा, उसमे आपको कुछ option मिलेगें

Site Type and Feature

  1. Enforce password Enable: अगर आपका ब्लॉग में multiple user है और आपने आपने wordpress login page में simple सा pasword लगा रखा है तो ये आपको password change करने के लिए बोलेगा। इसको आपको enable करना है
  2. Two-Factor Authortication को enable करे
  3. Local brute force और network brute force को enable करें
  4. Security check pro आपके file में security issue को check करता है इसलिए इसे भी enable करें

User Groups

  • इसमें आपको default वाले option पर क्लिक करना है
  • Administrators वाले ऑप्शन को skip करें

Configure

  • Reccomended वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
  • इसमें आपको एक option globle setting का ऑप्शन मिलेगा। उसमे आपको ”add my current IP” में पर क्लिक करे, उसके बाद आपके device का IP address उसमे add हो जायेगा। अगर आप किसी और डिवाइस से आपने wordpress साइट को eccess करना चाहते है तो उसका IP address इसमें enter करें

IP Address को add करने के फायदे: अगर किसी other device से आपके wordpress को excess करने की कोशिस की जाती है तो ये plugin उस IP address को कुछ limitation के बाद उस IP Address को block कर देता है

Email Configuration

इसमें आपको अपना email id डाल कर नीचे checkout वाले option पर क्लिक करना होगा। अगर आपके site पर कोई security issue आता है तो ये आपके mail id पर notification send कर देता है. उसके बाद from email वाले section को skip करे और Next के बटन पर क्लिक करे

उसके secure site का एक button मिलेगा उस पर क्लिक करें। यह आपके सब सेटिंग को चेक करके setup करता है ये कुछ second का समय लेगा। उसके बाद एक नई विंडो आएगी उसमे setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करे

Setting पर क्लिक करके आपको configure वाले ऑप्शन पर चले जाना है उसमे आपको lockouts में default ban लिस्ट select करनी है और save के बटन पर क्लिक करे

उसके बाद local brute force में ban admin user को सेलेक्ट करके save करे

Advanced

WordPress Tweaks

अगर आप वर्डप्रेस में ही add new करते है तो इस option को disable कर दे

API ACCESS >> Disable XML-RPC

Restricted >> Enable

अगर आपके अकाउंट में multiple user है तो force unique nickname >> Disable extra user archives को enable करके save के बटन पर क्लिक करे

Hide Backned

अक्सर आपने देखा होगा कि जब हम अपना wordpress dashboard open करते है तो ऊपर url में domain name के साथ wplogin या wpadmin के साथ url रहता है. जो आपकी साइट के लिए बिलकुल भी safe नहीं है

ये सारे username हर hacker को पता होता है इसलिए इस username को चेंज करना बहुत जरुरी है चलिए जानते है

सबसे पहले hide backned पर क्लिक करे

फिर आपको login-slug में अपना कोई unique नाम enter करे, जिसे डालने पर ही आपका wordpress dashboard ओपन हो

Example के लिए

https://akblogger.com/wp-admin/

https://akblogger.com/Ashish/

अगर आप ये सेटिंग कर देते हो तो जब आप example के लिए https://akblogger.com/Ashish/ जो भी अपने नाम डाला है उसके बिना आपका wordpress dashboard ओपन नहीं होगा

और सारी setting को default रख कर save के बटन पर क्लिक करे

Tools Option

Identify Server IPsNot Run
Change User ID 1Run
Change Database User PrefixRun
Check File PermissionsRun
Server Config RulesRun
wp-config-php-rulesRun
Change WordPress Salts Not Run
Security Check ProRun

ये सारी setting करने के बाद आपका वर्डप्रेस पूरी तरह से secure हो जायेगा

Updraft फ्री Plugin से बैकअप लेके सिक्योर करे

Updraft free Backup Plugin

ये एक प्रकार का फ्री backup plugin है जो फ्री में आपको आपकी wordpress site का backup की सुविधा देता है. Updraft plugin में आप backup लेने का schedule भी set कर सकते है कि कितने दिन के बाद आपको backup चाहिए

Backup लेने के लिए आपको कई प्रकार के ऑप्शन भी प्रदान करता है आपका जिस किसी में भी account है आप उसे select कर backup continue कर सकते है

जयादातर backup google drive में लेना पसंद करता हूँ क्योँकि ये google का product है. इसलिए ये पूरी तरह से safe भी है

Best Hosting Server का यूज़ करना

अगर आप किसी ऐसे hosting provider से hosting purchase करते हो जिसका technical support इतना अच्छा नहीं है तो आपकी site के hack होने के chances बढ़ जाते है क्योँकि जयादातर hacking attacks hosting के ऊपर ही होते है. इसके लिए आपको एक अच्छी hosting लेना भी बहुत जरुरी है

अगर आप एक beginner blogger है तो आप Hostinger hosting के साथ जा सकते है. इसके प्लान भी काफी better है. जो आपको काफी अच्छे feature प्रदान करता है

अगर आप सोच रहे है कि ब्लॉग कैसे शुरू करे, तो आप Hostinger होस्टिंग को जरूर checkout करें

ये कुछ basic से टिप्स है क्योँकि कई यूजर का यह सवाल होता है कि फ्री में WordPress ko Secure kaise kare तो ये पोस्ट उनके लिए बहुत फायदे मंद सिद्ध होगी

Conclusion

आशा करता हूँ कि आपको हमारी आपको WordPress ko Secure kaise kare के बारे में पता चल गया होगा कि कैसे आप फ्री में आपने wordpress blog को पूरी तरह से secure बना सकते है

अगर आपका फिर भी इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो हमे comment बॉक्स में जरूर बताये। इस Blog पर हम ब्लॉग्गिंग से जुड़ी हर जानकारी देगें। अगर आपको हमारी लेटेस्ट जानकारी चाहिए तो हमे सब्सक्राइब कर सकते है

पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thanks!

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top