WordPress Classic Editor Kya Hai? Classic editor को कैसे use करे?

WordPress Classic Editor Kya Hai

क्या आप wordpress classic editor kya hai के बारे में जानते हो तो अच्छी बात है जो blogging फिल्ड में है और जो wordpress पर काम करते है उन्हें इस editor के बारे में जरूर पता होगा | अगर नहीं जानते तो हम आपको इस पोस्ट में classic editor के बारे में सारी जानकारी देंगे कि classic editor kya hai, classic editor को कैसे use करे? पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी

Classic editor कैसे install करे

Classic एडिटर को इनस्टॉल करने के लिए पहले आपको wordpress dashboard में plugin वाले सेक्शन पर जाना होगा | Plugin पर क्लिक करने के बाद आपको Add New पर क्लिक करना होगा |

wordpress classic editor

फिर search bar में आपको classic editor सर्च करना होगा | Search करने के बाद आपके सामने classic editor plugin आ जायेगा | फिर आपको install now पर क्लिक करना होगा

Install करने के बाद activate बटन पर क्लिक करना होगा फिर आप जो भी पोस्ट लिखोगे उसे आप classic editor से मैनेज कर सकते हो

wordpress classic editor

Post में classic editor का use कैसे करे

पहले आपको new post पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप जो भी पोस्ट लिखोगे वो classic editor से edit कर सकते है

मैं block editor का उसे करता हूँ क्योंकि ब्लॉक editor में आप स्मार्टली वर्क कर सकते है जो इस blogging फिल्ड में नए है वे classic editor के साथ जा सकते है इसे यूज़ करना बहुत आसान है

Example: जैसे आप M.S word में काम करता है वैसे ही आप classic editor का use कर सकते है

wordpress classic editor

हमारी यह जानकारी आपको कैसे लगी कमेंट में जरूर बताये wordpress की और जानकारी के लिए हमें follow करे और हमारी इस पोस्ट को नए ब्लॉगर को भी शेयर करे ताकि वे भी classic editor का लाभ उठा सके |

यह भी पढ़े

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top