(12 तरीके) Free में Website Promote Kaise Kare और ट्रैफिक बढ़ाये | How to Promote Website in Hindi

Website Promote Kaise Kare

हेलो दोस्तों akblogger.com में आपका स्वागत है. अगर आप एक ब्लॉगर है तो अकसर आपके मन में सवाल आता होगा Website Promote Kaise Kare (अपने बिजनेस को प्रमोट कैसे करें?) कि आपने कैसे अपनी वेबसाइट पर Traffic लाये और Website को कहाँ-कहाँ प्रमोट करना चाहिए जिससे आपकी वेबसाइट पर Traffic आये. आज इन सभी बातो पर हम चर्चा करेंगे

दोस्तों, अगर आपने वेबसाइट तो बना ली है. अगर उसपे visitor नहीं आएगा तो आपको प्रॉफिट नहीं होगा। क्योँकि इसमें मैन रोल visitor का होता है.अगर आपकी साइट पर visitor आएंगे तो आपको कई फायदे होते है. इससे आपकी साइट Search में आने लगती है और Traffic की वजह से आपके साइट कि Velue बद जाती है

कई visitor ऐसे होते है जो अपनी साइट के Promotion के लिए आपकी साइट के ऊपर हमारी वेबसाइट के बारे में आर्टिकल लिखते है और हमारी वेबसाइट का लिक उस आर्टिकल में लगते है. जिससे हमें Dofollow Backlink मिलता है

Dofollow Backlink से हमारी साइट को Boost मिलता है. जो हमारी Website के DA, PA बढ़ाने में मदद करता है. अगर आपको DA, PA के बारे में नहीं पता तो बता दू DA का मतलब होता है (Domain Authority) जो Moz द्वारा आपकी Website की रैंकिंग को देखकर नंबर दिया जाता है

और PA का मतलब होता है (Page Authority) ये भी Moz द्वारा प्रोवाइड करवाई जाती है. PA बढ़ने से आपकी Pages Google Search Result में जल्दी Index होने लगते है

अगर आप ब्लॉग्गिंग की दुनिया में जल्दी Success पाना चाहते है तो आपको अपनी Website की Branding करके चलना होगा। अपनी Website का हर Social Media अकाउंट बनाना होगा। उसे साथ ही साथ Social Media पर शेयर करना होगा। आप पोस्ट शेयर के लिए Auto Post Share Plugin का भी Use कर सकते है

चलिए जानते है कि प्रमोशन कैसे करते हैं? आर्टिकल को कहाँ-कहाँ शेयर करे

website promotion on social media

Facebook Page पर वेबसाइट Promote करे

ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक Facebook Page बनाना होगा और इसपर अपनी पोस्ट को शेयर करना होगा। ऐसा करने से आप आपकी पोस्ट Google Search Console में जल्दी रैंक होगी

Facebook Page पर आप अपनी पोस्ट का लिंक भी शेयर कर सकते है. Facebook Page की मदद से आप अपनी पोस्ट को आपने दोस्तों में Whatsapp पर शेयर करें

Facebook Group बनाकर ट्रैफिक लाये

आप अपनी वेबसाइट का Facebook Group बनाये। उसमे आपने पोस्ट को शेयर करें। आप अपनी Facebook Page कि Post को automatically फेसबुक ग्रुप में भी शेयर कर सकते है. इसके लिए आप Youtube पर बहुत सी वीडियो मिल जाएगी

Facebook Group के Banner को आपने Nish के रिगार्डिंग ही Design करे ताकि यूजर को पता चले कि आपकी वेबसाइट किस बारे में है. अपनी निष् से रिलेटेड Group में ज्वाइन होकर उसमे पोस्ट शेयर करें

Linkedin Page बनाकर वेबसाइट Promote करें

अगर आपने Linkedin Page नहीं बनाया है तो अभी जाकर Linkedin Company Page बनाये। ये भी Facebook की तरह ही आपको कई Feature प्रदान करता है. Linkedin की भी फैन फोल्लोविंग भी काफी अधिक है

यहाँ पर जयादा तर Professional लोगो का अकाउंट होता है. इसमें जयादा तर स्टूडेंट और बिज़नेस मेन होते है. यहाँ पर आपको एक चीज का ध्यान रखना है

आप जो भी पोस्ट Linkedin पर पोस्ट करे उससे यूजर को Velue प्रोवाइड करवाती हो. यहाँ आप अपनी निष् के रिगार्डिंग लोगो के साथ ज्वाइन हो सकते हो और उन्हें आपने आर्टिकल शेयर कर सकते है

Quora पर अपनी वेबसाइट को Promote करे

Quora पर आप पेज बनाकर अपनी साइट को प्रमोट करे. Quora में वेबसाइट को Promote करने के लिए कई तरीके है. इसमें जयादातर लोग Ans देकर लोग ट्रैफिक लाते है

Quora एक ऐसा प्लेटफार्म है. जहाँ पर लोग Qs पूछते है और Quora द्वारा पूछे गई Qs का हमें Ans देना होता है

अगर आपको आपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना है तो आपको इसमें Smartly वर्क करना होगा जैसा हमने बताया है

आपको पूछे गए Qs में आपको देखना है कि पूछे गए Qs को कितने लोगो ने Follow करा है और फिर आपको उसमे puri सफाई से उसे Ans करना है और उसमे आपने आर्टिकल का लिंक देना है

ध्यान रहे कि आपको हर Ans में आपको अपनी साइट का लिंक नहीं डालना है उसके लिए आप More info… लिखके उसमे अपनी साइट का नाम Type कर सकते है

एक तरीका और है गूगल से ट्रैफिक लाने का आपने जो भी आर्टिकल पब्लिश करा है. उसके Title को आप Quora से Qs पूछे। इससे यह होगा कि Quora से पूछे गए Qs को लोग Ans करने के लिए लोग Google पर सर्च करेंगे

उससे वो विजिटर Ans के लिए आपकी वेबसाइट पर Visit करेगें

Email मार्केटिंग का उपयोग करें

आपको सबसे पहले अपनी निष् से रिलेटेड लोगो की एक Email list बना लेनी है. और जब भी आप कोई नई पोस्ट डालोगे तो उनको एक Email के जरिये Message जायेगा। जिससे वो यूजर आपको साइट पर विजिट करेगें

ध्यान रहे कि सारे यूजर आपकी निष् के रिगार्डिंग ही होने चाहिए। अगर आप कोई ऐसे Preson को मेल करते हो जिसे इसमें कोई Interest नहीं है तो वो आपकी साइट पर जायदा देर तक विजिट नहीं करेगें और जिससे आपका Bonus Rate कम होने के सम्भावना रहती है

अगर आपको Email Marketing कैसे करते है और जानना चाहते है तो हमें जरूर बताना हम जरूर प्रयास करेंगे की इसके लिए एक पोस्ट बनाई जाये

Guest Post करके वेबसाइट Promote करें

Guest Posting भी सबसे बढ़िया तरीका है अपनी Website को Promote करने का, इसकी मदद से हम जल्दी रैंकिंग प् सकते है

इसके लिए हमें जो हमारे निष् से रिलेटेड ब्लॉग है. उन Blogger के Admin से कंटेंट करना होगा और उन्हें अपनी वेबसाइट के Guest पोस्ट के लिए बोलना होगा। जिससे Blog Admin अपनी पोस्ट में आपके वेबसाइट को Link करेगा

जिससे आपकी साइट को एक Dofollow Backlink मिलेगा। जो आपके Domain Authority बढ़ाने और ट्रैफिक लाने में मदद करेगा

जो Blog Admin आपकी Website को प्रमोट करेगा उसे आपको फीस के रूप में कुछ Payment करनी होगी

Google My Business से Website को Promote करें

अगर आप का कोई बिज़नेस है तो आप अपनी Website का Address प्रोफ में उस बिज़नेस की Location दाल सकते है. इसका फायदा यह होगा की आपकी वेबसाइट का एक परमानेंट अड्रेस बन जायेगा

Google को पता चल जायेगा कि ये Person है जो इस जगह रहता है. इससे Google का आपकी वेबसाइट के प्रति Trust बढ़ेगा और वो आपकी साइट को जल्दी रैंकिंग में लाएगा

इसके लिए आपको Google My Business अपना अकाउंट बनाना होगा

YaraBook पर वेबसाइट प्रमोट करे

Yarabook फेसबुक की तरह एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप आपने पोस्ट को प्रमोट कर सकते है इसको लॉगिन करना बहुत आसान है. Yarabook के मैक्सिमम फीचर Facebook जैसे ही है

यारबुक पर आपने बिज़नेस पेज बनाये है और आपने बिज़नेस के बारे में बताये

Medium पर वेबसाइट को Promote करें

Medium एक बहुत बढ़ा सोशल मीडिया Network प्लेटफार्म है. जहाँ पर मिलियन में Traffic आता है इसका बेस्ट फीचर यह है कि यहाँ पर आप अपना आर्टिकल फ्री में Publish कर सकते है और अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते है

Medium में जयादा तर विजिटर United state से आते है. जिसकी वजह से आपको अच्छा ट्रैफिक देखने को मिलता है और जयादा CPC मिलता है

Koo App पर वेबसाइट आर्टिकल को प्रमोट करे

यहाँ पर आपको कई प्रकार की सुविधाएं देखने को मिल जाती है. Koo App पर आप अपने पोस्ट को Promote कर सकते है. यह App आपको Link Submit का फीचर भी देता है

Koo App में आप लिंक, इमेज और कई प्रकार की सुविधाएं देखने को मिलती है

Koo App ने थोड़े टाइम में ही काफी ग्रोथ कि है

Twitter पर Website कैसे प्रमोट करे

ट्विटर लिंकेडीन और फेसबुक की तरह ही एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ पर अपनी कंटेंट को पब्लिश कर पाते है ये एक बहुत बढ़ा सोशल मीडिया Platform है जहाँ पर बढे-2 सेलिब्रिटी का अकाउंट होता है

इस पर आपको सिम्पली अकाउंट बना कर Content को सबमिट करना होता है. इसमें Tag का प्रयोग किया जाता है जिससे आपका content सर्च किया जाता है

आपको Twitter पर कोई इल्लीगल Information नहीं डालनी है. इससे आपके Twitter Account बैन होने की सम्भावना बढ़ जाती है

Profile बनाकर Website को प्रमोट करे

आपको famous वेबसाइट पर अपनी Profile बना कर अपनी प्रोफाइल में अपनी वेबसाइट का लिंक Add करना होगा जिससे आपकी साइट को अच्छा बूस्ट मिलता है

इससे आपको एक Profile लिंक जेनेरेट करता है जो आपकी साइट को रैंकिंग प्रदान करने में मदद करता है

ऐसा करने से आपकी वेबसाइट के साथ साथ आपकी प्रोफाइल भी सर्च में आने लगती है

जिससे गूगल का आपके वेबसाइट के प्रति ट्रस्टऔर भी बढ़ जाता है

यह भी पढ़े

FAQ’s (यूज़र द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न)

Qs: अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कैसे करे?

Ans: प्रोडक्ट को आप प्रमोट करने के लिए Social मीडिया का यूज़ करे. Social Media पर अपने Product की एड्स चलकर प्रमोशन करे

Qs: मैं अपनी नई वेबसाइट कहां पोस्ट कर सकता हूं?

Ans: अपनी वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए Social मीडिया पेज बनाकर Branding करें

Qs: मैं गूगल पर अपनी वेबसाइट का प्रचार कैसे करूं?

Ans: इसके लिए हमने ऊपर डिटेल में समझाया जाकर Checkout करे

Qs: बिज़नेस को कैसे बढ़ाया जाये?

Ans: अपने Business को बढ़ाने के लिए आपको अपने Brand की Branding या प्रमोशन करना होगा। जिसके लिए आप सोशल मीडिया की मदद ले सकते है

Qs: गूगल बिज़नेस क्या है

Ans: ये गूगल के द्वारा प्रोवाइड करवाई जाने वाली फ्री सर्विस है जिसकी मदद से आप अपने बुसिनेस का फ्री में प्रमोशन कर सकते है और अपने Brand को एक पहचान दे सकते है

आज आपने क्या सीखा

आशा करता हूँ आपको हमारा यह आर्टिकल Website Promote Kaise Kare पसंद आया होगा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। अगर आप इस पोस्ट से जुड़ी और कोई इनफार्मेशन चाहते है तो हमें जरूर इन्फॉर्म करे

अगर आप हमारी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब करे और नीचे रेड कलर की घंटी के बटन पर भी क्लिक करे.

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top