Web Stories AMP Error Kaise Solve Kare?

Web Stories AMP Error Kaise Solve Kare

आज में आपको बताने वाला हूँ Web Stories में आने वाले AMP Error के बारे में कि Web Stories AMP Error Kaise Solve Kare और ये क्योँ आता है.

अगर आप एक Blogger है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत फायदे मंद सिद्ध होगी।

अगर आप आपके पास भी Web Stories AMP Error आ रहा है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े मैंने इस पोस्ट में AMP Error को कैसे Fix करते है स्टेप बय स्टेप समझाने की कोसिस की है

दोस्तों पहले हम जान लेते है कि वेब स्टोरीज क्या है

Web Stories Kya Hai (What is Web Stories in Hindi)

Web Stories एक ब्लॉग या वेबसाइट का हिस्सा है. जिस प्रकार हम इंस्टाग्रम पर Reels से अपना प्रमोशन करते है और ट्रैफिक है. 2022 तक इसके 50,000+ डाउनलोड हो चुके है

उसी प्रकार Web Stories का उसे भी ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए किया जाता है. Web Stories से आप किसी भी वस्तु की Short में पूरी देने के लिए भी किया जाता है

2022 में Web Stories की डिमांड बहुत बढ़ चुकी है, इसका यूज़ करके ब्लॉगर लाखो का ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर लाते है और अच्छी Income जेनेरेट करते है

Web Stories से आपको अपने ब्लॉग पर Organic Traffic देखने को मिलता है

इसकी मदद से आप Brand का Promotion कर सकते है और स्पोंसरशिप से भी पैसे कमा सकते है

अगर आपकी Web Stories वायरल हो गई तो आपको लाखो कर ट्रैफिक देखने को मिल सकता है, लेकिन इसके लिए आपकी Web Stories Google Discover में आनी चाहिए

चलिए जानते है की AMP Error को Fix कैसे करे ✅

Web Stories AMP Error Ko Fix Kaise are

Web Story AMP Error को कैसे Solve करना है इसके लिए हमने स्टेप स्टेप बताया है:-

सबसे पहले आप आपने Google Search Console में जाना है

उसके बाद आपको लेफ्ट साइड में Enhancements में AMP का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करे

मेने भी अभी आपने Web Stories AMP issue को Solve किया है, इसलिए में ये पोस्ट आपके साथ शेयर कर रहा हूँ ताकि आपको भी इसका फायदा मिल सके

चलिए जानते है

मैंने ये Error Solve कर लिए है अगर Web stories Error issue होगा तो आपको Error में शो करेगा।

Error को Solve करने के लिए आपको ये भी जानना जरुरी है कि किस करना से Error आ रहा है

इसके लिए आपको AMP वाले सेक्शन में आना है. अगर Web Stories में AMP Error पर क्लिक करना है

उसके बाद नीचे की और Slide करे, वहाँ आपको ”Missing URL in HTML tag amp-story” शो होगा उस पर क्लिक करे

क्लिक करने के बाद Left साइड एक स्क्रीन ओपन होगी उसमे टॉप साइट में आपका AMP Error शो होगा

इसमें जयादातर Error Logo और Poster इमेज Size का ही आ रहा है. इसलिए आपको जो Web Stories में जिस Size की Requirment वही साइज डाले

Web Stories Logo Size96*96
Web Stories Poster Size640*853

Short Information: वेब स्टोरीज Error को चेक करे के लिए आप इस वेबसाइट AMP Validator Tool की मदद ले सकते है.या पर आप Web Stories का ‘Url’ डालना होगा और सर्च करना होगा

Instantly आपके पास उसका Error शो हो जायेगा फिर आप इसे Fix कर सकते है

जरुरी सूचना: सबसे पहले आपको अपने WordPress साइट में RankMath प्लगइन इन्टॉल करना होगा। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई विडिओ को देख सकते है

यह भी पढ़े:

Conclusion

आशा करता हूँ कि आपको इससे पोस्ट से Web Stories AMP Error Kaise Solve Kare मदद मिली होगी।

अगर आपका इस पोस्ट के रिगार्डिंग कोई सवाल या सुझाव है कमेंट में जरूर बताये।

अगर आप भी ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है और घर बैठे पैसे कामना चाहते है, तो हमे सब्सक्राइब क्र सकते है

हम अपने ब्लॉग पर ब्लॉग्गिंग से रिगार्डिंग पोस्ट डालते रहते है. यह पोस्ट मेरे सेल्फ एक्सपीरियंस पर Based है

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top