Spreadshirt se paise kaise kamaye? और कैसे use करे?

Spreadshirt se paise kaise kamaye

Spreadshirt se paise kaise kamaye: क्या आप India में गांव या घर में ही बैठ कर ही लाखो पैसे कामना चाहते है इसमें आप जर्मनी के Product को घर बैठे Sale कर सकते है इसमें आपका एक भी पैसा नहीं लगाना है इसमें आप एक नहीं जितनी चाहे ऑनलाइन Shop खोल सकते है

इसमें आप जितनी ही जयादा Shop खोलेंगे उतनी ही जयादा ही आपकी कमाई होगी | जर्मनी में एक व्यक्ति की सालाना आय 35-40 lakh होती है |

इसमें अगर आपकी shop से कोई व्यक्ति कोई भी product ख़रीदता है अगर उसे वह प्रोडक्ट पसंद नहीं आता तो वह व्यक्ति उसे वापिस (Return) भी कर सकता है Return का सारा process Spreadshirt.com द्वारा किया जाता है

इसमें आपको सिर्फ Product design करने है जो बहुत आसान है लेकिन आपको कोई copy डिज़ाइन नहीं डालने है | आपको Self design (खुद बनाया गया) डालना है जो सबसे अलग (Unique) हो. अगर आपका डिज़ाइन Unique होगा तो वो जल्दी trend में आएगा और आपकी income भी अच्छी होगी

स्प्रेडशर्ट क्या है (What is Spreadshirt)

स्प्रेडशर्ट एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो user को Create custom clothing और accessories, जैसे T-shirts, hoodies और mugs और बेचने की अनुमति देता है।

यूजर कंपनी के डिज़ाइन tool का उपयोग करके डिज़ाइन बना सकते हैं, और फिर उन डिज़ाइनों को Spreadshirt Marketplace पर या कंपनी की API का उपयोग करके अपनी वेबसाइट पर बेच सकते हैं।

स्प्रेडशर्ट एक dropshipping service भी प्रदान करता है, जहां वे Seller की ओर से products की printing और shipping का काम संभालेंगे।

स्प्रेडशर्ट पर कैसे बेचे (How to Sell on Spreadshirt)

  • स्प्रेडशर्ट पर free खाते के लिए साइन अप करें।
  • top menu पर “sell” बटन पर क्लिक करके अपनी shop बनाएं।
  • स्प्रेडशर्ट डिज़ाइनर का उपयोग करके या अपनी स्वयं की images को अपलोड करके अपने डिज़ाइन बनाएं और अपलोड करें।
  • प्रत्येक डिज़ाइन के लिए Price और Product Options निर्धारित करें।
  • अपनी दुकान का लिंक शेयर करें और सोशल मीडिया, अपनी वेबसाइट, या बोल-चाल से अपने डिजाइनों का प्रचार करें।
  • एक बार जब आप बिक्री कर लेते हैं, तो स्प्रेडशर्ट product के उत्पादन और शिपिंग को संभाल लेगी, और आपको अपनी कमाई के लिए payment प्राप्त होगा।

आप Affiliate Program से जुड़कर अपनी खुद की वेबसाइट या सोशल मीडिया चैनलों पर अन्य लोगों के डिजाइनों को बढ़ावा देकर भी पैसा कमा सकते हैं।

Spreadshirt शॉप Mobile में Manage

Shop मोबाइल से खोलना बहुत आसान है मोबाइल में यह shop आसानी से मैनेज कर सकते है इसके लिए आपको पहले गूगल में spreadshirt सर्च करना होगा | आपके सामने पहला जो लिंक show होगा उस पर क्लिक करना होगा

How to create a shop (शॉप कैसे खोले)

Spreadshirt.com में शॉप create करना बहुत आसान है आपको अपनी shop कैसे create करनी है इसे समझते है-

  • इसके लिए आपको पहले वेबसाइट के होम page पे start selling का ऑप्शन मिलेगा
  • उसपर आपको click करना होगा
  • उसके बाद एक नई विंडो आपके सामने आ जाएगी
  • Window में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Sell on the Marketplace/Open Your Own Spreadshop
  • इन दोनों में से आपको पहले Open Your Own Spreadshop पर क्लिक पर क्लिक करे
  • फिर आपको register करने के लिए बोला जायेगा
  • First ऑप्शन में आपको अपनी shop का नाम type करना होगा जो भी नाम रखना चाहते हो
  • आपको अपना name, email और password डाल कर रजिस्टर करना होगा
  • पूरा फॉर्म फील करने के बाद आपको नीचे Get started now का ऑप्शन मिलेगा
  • इसके बाद आपको लॉगिन करने के लिए बोलेगा
  • आपको अपनी रजिस्टर email id और password दाल कर login पर क्लिक करना होगा

Dashboard पेज setup कैसे करे

Dashboard (डैशबोर्ड) पेज में आपको right side में कई ऑप्शन देकने को मिलेंगे सारे ऑप्शन का अलग-2 use है आइये इसे समझते है लेकिन इसमें आपको रेगुलर एक day में एक डिज़ाइन सबमिट करना होगा तभी आपकी shop ट्रेंड में आएगी और सेल होगी चलो बाकी ऑप्शन के बारे में जानते है |

Dashboard(डैशबोर्ड)

डैशबोर्ड वेबसाइट का वह place होता है जहाँ आपके work का सारा data शो करता है यह एक तरह का होम पेज है जिसमे आपको आपकी activity का सारा प्रोसेस के ऑप्शन होते है यह वेबसाइट का main पेज होता है

Product Design(प्रोडक्ट डिज़ाइन)

इसमें आपको एक ऑप्शन upload your design का मिलेगा उसमे जो आपने डिज़ाइन सेलेक्ट करा है उसको सेलेक्ट करना होगा l लेकिन जो भी डिज़ाइन सेलेक्ट करोगे उसका formet इन file में होना चाहिए Example File type: .jpeg, .png, .gif, .svg, .ai, .cdr

Statistics

इसमें आपको आपकी earning का पूरा स्टेटस चेक कर सकते हो इसमें आपको एक filter का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करके आप सबका seprate स्टेटस चेक कर सकते है एक ऑप्शन form और to का मिलेगा इसमें आप date wise earning स्टेटस चेक कर सकते है इसके अलावा इसमें और भी option है जैसे-

Credit

इसमें हमारी Transaction history शो होगी इससे हमें यह पता चलता है कि हमने कितनी transaction की और कितना balance हमारे अकाउंट में पढ़ा है इसमें date wise भी आप transaction चेक कर सकते हो |

👉 DigiStore24 क्या है? DigiStore24 से पैसे कैसे कमाए?

Sales

Sales में आपको आपके डिज़ाइन sale शो होगी इसमें भी आप date वाइज आपने सेल स्टेटस check कर सकते हो |

Designs

डिज़ाइन ऑप्शन में आपको आपके डिज़ाइन शो होंगे उसमे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Sale /Earning | Sale में आपको डिज़ाइन की सेल शो होगी | Earning में आपको आपके डिज़ाइन की earning शो होगी |

Bestsellers

Bestseller में आपको seller लिस्ट शो होगी | जो spreadshirt के bestseller घोषित हो चुके है |

Tips

इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक नई विंडो मिलेगी इसमें आपको कई पोस्ट शो होगी| जो नए यूजर है वो इन पोस्ट को पढ़ कर अपनी शॉप create कर सकते है इसमें आपको full guide किया जायेगा कि आपको कैसे अपनी शॉप create करनी है और trend में कौन से design है कैसे डिज़ाइन आपको create करने चाहिए

Notifications

इसमें आपको कंपनी द्वारा जो भी mail या notification आएगी उसका रिजल्ट इस ऑप्शन में show होगा |

Account

इसमें आपको अपनी profile detail शो होगी कि आपने किस नाम से रजिस्टर किया है आपका कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर है इसमें नीचे ओर ऑप्शन देखने को मिलेंगे जो इस प्रकार है-

Account Setting

इस ऑप्शन में आप अपनी प्रोफाइल डिटेल चेंज कर सकते है

Example: प्रोफाइल image चेंज करना/प्रोफाइल नाम चेंज करना/New password create करना आदि |

Newsletter subscriptions

Newsletter में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे For customers /For partners | इसमें सेलर है तो आपको For partner सेलेक्ट करना होगा

Payment Data

पेमेंट डाटा में आपको आपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स डालनी होगी अगर आपका PayPal में अकाउंट है तो आपको नाम जो PayPal अकाउंट में रजिस्टर है उसे डालना होगा और अपनी PayPal id एंटर करनी होगी अगर आपकी PayPal पर अकाउंट नहीं बना है तो आप इस वीडियो को देख कर अपना PayPal अकाउंट create कर सकते हो

Tax Status

Tax status में आपको अपनी transaction स्टेटस चेक होगा

Connect device

इसमें आप को एक ऑप्शन connect new device का मिलेगा उस पर क्लिक करे| Click करने पर एक Popup विंडो ओपन होगी उसमे एक Qr code मिलेगा उसको scan करके आप इसकी application को इनस्टॉल कर सकते हो और मोबाइल से ही manage कर सकते हो

Conclusion

आशा करता हूँ कि हमारी यह पोस्ट Spreadshirt se paise kaise kamaye अच्छी लगी होगी। अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये

अगर आप हमारी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते है तो हमे सब्सक्राइब कर सकते है.

पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thanks!

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top