क्या आप भी जानना चाहते है कि shortpixel wordpress plugin kya hai? 🤔
तो दोस्तों आज हमने इसी टॉपिक के बारे में detail में डिसकस किया है और आज हम आपको shortpixel plugin का फुल review देने वाले है तो इसके लिए पोस्ट को लास्ट तक पढ़े 👇👇
Shortpixel plugin एक वर्डप्रेस इमेज ऑप्टिमाइज़ेशन प्लगइन है, जो आपकी वेबसाइट के इमेज को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करता है। इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट के इमेज को कंप्रेस कर सकते हैं, जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड इम्प्रूव होती है।
Shortpixel प्लगइन की मदद से आप अपनी वेबसाइट के इमेज को कंप्रेस करके उनकी साइज को कम कर सकते हैं, जिससे आपके वेबसाइट के पेज की लोडिंग स्पीड में सुधार होता है।
इसकी वजह से आपकी वेबसाइट के विजिटर्स को फास्ट और स्मूथ ब्राउजिंग एक्सपीरियंस मिलता है, जिससे आपकी वेबसाइट की Bounce rate भी कम होती है।
शॉर्टपिक्सल प्लगइन एक user friendly प्लगइन है, जो उपयोग करने में बहुत आसान है। इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट के इमेज को मैनुअली भी ऑप्टिमाइज कर सकते हैं, और साथ ही साथ ऑटोमैटिक ऑप्टिमाइजेशन की सुविधा भी है।
इसके साथ-साथ, इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट के इमेज को bulk में भी ऑप्टिमाइज कर सकते हैं।
शॉर्टपिक्सल प्लगइन एक paid plugin है, लेकिन इसकी cost बहुत उचित है। इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट के इमेज को ऑप्टिमाइज करके अपनी वेबसाइट की speed और user experience को बेहतर कर सकते हैं।
Table of Contents
- Shortpixel WordPress Plugin Kya Hai
- ShortPixel WordPress Plugin Download in Hindi
- ShortPixel WordPress Plugin Kaise Setup Kare
- Shortpixel WordPress Plugin Ke Fayde
- ShortPixel Plugin Ke Features in Hindi
- ShortPixel Plugin Pricing and Plans
- Shortpixel प्लगइन क्या होता है से रिलेटेड FAQ’s
- ShortPixel plugin kya hai?
- ShortPixel plugin kaise install kare?
- ShortPixel plugin ka use kyu karna chahiye?
- ShortPixel plugin kitne images ko optimize karne ki permission deta hai?
- ShortPixel plugin ke kitne types of plans hai?
- ShortPixel plugin ki cost kya hai?
- ShortPixel plugin ki madad se kya fayda hota hai?
- ShortPixel plugin ka use karne se koi nuksaan hai?
- ShortPixel kaise kaam karta hai?
- शॉर्टपिक्सल प्लगइन की मदद से images को customize करने के बाद, क्या original images को restore किया जा सकता है?
- ShortPixel plugin ka use karne ke liye kya aapko technical knowledge hona chahiye?
- शेयर करें
Shortpixel WordPress Plugin Kya Hai
Shortpixel Plugin का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट के इमेज का साइज कम कर सकते हैं, बिना इमेज क्वालिटी को कॉम्प्रोमाइज किये।
शॉर्टपिक्सल प्लगइन आपके वेबसाइट के इमेज को ऑटोमेटिकली ऑप्टिमाइज़ करता है, जिसे आपको मैनुअली इमेज को कंप्रेस करने की जरूरत नहीं पड़ती है। ये प्लगइन आपके वेबसाइट के SEO और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने में भी मदद करता है।
शॉर्टपिक्सल वर्डप्रेस प्लगइन एक Image Optimization Tool है जो कि वर्डप्रेस वेबसाइटों के लिए बनाया गया है।
ये प्लगइन आपके वेबसाइट के इमेज को कंप्रेस करता है, जिसे आपके वेबसाइट का लोडिंग टाइम कम हो जाता है और वेबसाइट की स्पीड बढ़ती है। इसके अलावा ये प्लगइन आपके वेबसाइट के इमेज को ऑटोमेटिक webp format में कन्वर्ट कर देता है, जिसे आपके वेबसाइट का साइज और लोडिंग टाइम दो कम हो जाते हैं।
ShortPixel WordPress Plugin Download in Hindi
शॉर्टपिक्सल वर्डप्रेस प्लगइन डाउनलोड करने के लिए, आपको सबसे पहले shortpixel website पर जाना होगा – https://shortpixel.com/wordpress-image-optimization।
वहां पर आपको “Get the Plugin” बटन पर क्लिक करना है, और फिर एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना ईमेल आईडी, वेबसाइट यूआरएल, और वर्डप्रेस वर्जन एंटर करना है।
फॉर्म सबमिट करने के बाद, आपको शॉर्टपिक्सल प्लगइन का डाउनलोड लिंक आपके ईमेल पर प्राप्त होगा। Email में आपको प्लगइन डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा, जिसे आप क्लिक करके प्लगइन को डाउनलोड कर सकते हैं।
प्लगइन डाउनलोड हो जाने के बाद, आपको इसे अपना वर्डप्रेस डैशबोर्ड में इंस्टॉल करना होगा।
इसके लिए, आपको वर्डप्रेस डैशबोर्ड में “Plugin” सेक्शन में जाना होगा, और वहा पर “Add New” बटन पर क्लिक करके शॉर्टपिक्सल प्लगइन की zip फाइल को अपलोड करके इंस्टॉल करना होगा।
प्लगइन इनस्टॉल होने के बाद, आपको इसे activate करना है। इसके बाद, आपको शॉर्टपिक्सल प्लगइन के सेटिंग्स में जाना होगा, जहां पर आप प्लगइन की सेटिंग्स को customize करके अपनी वेबसाइट के images को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं।
- Compress Image
- Bulk Image Compress
- Loss Free Image Quality
ShortPixel WordPress Plugin Kaise Setup Kare
शॉर्टपिक्सल वर्डप्रेस प्लगइन को सेट अप करना बहुत आसान है। नीचे दिए गए steps को फॉलो करके आप shortpixel plugin को अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में सेट अप कर सकते हैं:
#1. Plugin Install Kare
सबसे पहले आपको शॉर्टपिक्सल प्लगइन को अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में इंस्टॉल करना होगा। इसके लिए, आपको वर्डप्रेस डैशबोर्ड में “प्लगइन्स” सेक्शन में जाना होगा, और वहा पर “ऐड न्यू” बटन पर क्लिक करके शॉर्टपिक्सल प्लगइन की zip file को अपलोड करके इंस्टॉल करना होगा।
#2. Account Banaye
शॉर्टपिक्सल प्लगइन को सेट अप करने के लिए आपको शॉर्टपिक्सल वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाने की जरूरत होगी। आप अपनी email id से रजिस्टर कर सकते हैं, फिर गूगल, फेसबुक, या ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल करके भी रजिस्टर कर सकते हैं।
#3. API Key Generate Kare
शॉर्टपिक्सल प्लगइन को setup करने के लिए आपको अपने शॉर्टपिक्सल अकाउंट से API Key को जनरेट करना होगा। API Key को जनरेट करने के लिए, आपको शॉर्टपिक्सल डैशबोर्ड में “API Key” सेक्शन में जाना होगा, और वह से एक ”API Key” जनरेट करना होगा।

#4. Plugin Settings Customize Kare
शॉर्टपिक्सल प्लगइन के सेटिंग्स में जाने के लिए, आपको वर्डप्रेस डैशबोर्ड में “setting” सेक्शन में जाना होगा, और वहा पर “shortpixel” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको अपने API Key को एंटर करना होगा। इसके अलावा आपको प्लगइन की सेटिंग्स को customize करके अपनी वेबसाइट के images को ऑप्टिमाइज करने के लिए ऑप्शन मिल जाएंगे।
#5. Image Optimization Shuru Kare
शॉर्टपिक्सल प्लगइन के setting को कस्टमाइज करने के बाद, आपको अपनी वेबसाइट के images को ऑप्टिमाइज करने के लिए “Bulk Shortpixel” ऑप्शन का इस्तेमाल करके ऑप्टिमाइजेशन शुरू करना होगा।
इस ऑप्शन में आप अपनी वेबसाइट के सारे images को एक साथ ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं।
सभी स्टेप्स में फॉलो करके आप शॉर्टपिक्सल प्लगइन को अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में setup कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट के इमेज को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं।

Shortpixel WordPress Plugin Ke Fayde
Shortpixel plugin की मदद से आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के इमेज को optimize कर सकते हैं, जिसे आपकी वेबसाइट की स्पीड इम्प्रूव होती है।
इसे आपके वेबसाइट के लोड टाइम को कम करते हैं, जिसे आपकी वेबसाइट की user experience में सुधार होता है और आपके यूजर्स को आपकी वेबसाइट को ज्यादा पसंद करते हैं।
शॉर्टपिक्सल प्लगइन के कुछ प्रमुख लाभ: 👇👇
#1. Fast Loading Speed
शॉर्टपिक्सल प्लगइन की मदद से आप अपनी वेबसाइट के इमेज को ऑप्टिमाइज करके उनकी साइज को कम कर सकते हैं, जिससे आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड इम्प्रूव होती है।
#2. Better User Experience
फास्ट लोडिंग स्पीड के साथ, शॉर्टपिक्सल प्लगइन की मदद से आपकी वेबसाइट की यूजर एक्सपीरियंस भी बेहतर होती है। जितनी कम टाइम में आपकी वेबसाइट लोड होगी, उतने ही ज्यादा विजिटर आपकी वेबसाइट को लाइक करेंगे।
#3. Search Engine Optimization (SEO)
Google जैसे सर्च इंजन को फास्ट लोडिंग वेबसाइट पसंद होती हैं। शॉर्टपिक्सल प्लगइन की मदद से आप अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को सुधार सकते हैं, जिसे आपकी वेबसाइट की search engine ranking में भी सुधार होती है।
#4. Effective Cost
शॉर्टपिक्सल प्लगइन एक cost effective solution है Image optimization करने के लिए
इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट के सारे image को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं, बिना किसी टेक्निकल नॉलेज के।
#5. More Storage Space
शॉर्टपिक्सल प्लगइन की मदद से आप अपनी वेबसाइट के इमेज को कंप्रेस करके उनकी साइज को कम कर सकते हैं, जिसे आपके वेबसाइट के स्टोरेज स्पेस पर भी बचत होती है।
#6. Automatic Optimization
शॉर्टपिक्सल प्लगइन की मदद से आप अपनी वेबसाइट के इमेज को ऑटोमेटिकली ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं, जिसे आपकी वेबसाइट की maintenance और management में भी आसनी होती है।
कुल मिलाकर, शॉर्टपिक्सल प्लगइन की मदद से आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के इमेज को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट की स्पीड और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर कर सकते हैं।
ShortPixel Plugin Ke Features in Hindi
शॉर्टपिक्सल वर्डप्रेस प्लगइन के कुछ फीचर हैं: 👇👇
Image optimization – ये प्लगइन आपके वेबसाइट के इमेज को ऑटोमेटिक कंप्रेस कर देता है, जिसे आपके वेबसाइट का लोडिंग टाइम कम हो जाता है।
WebP conversion – ये प्लगइन आपके वेबसाइट के इमेज को automattic रूप से वेबपी फॉर्मेट में कन्वर्ट कर देता है, जिसे आपके वेबसाइट का साइज और लोडिंग टाइम दो कम हो जाते हैं।

Automatic resizing – ये प्लगइन आपके इमेज को ऑटोमेटिकली रीसाइज कर देता है, जिसे आपके वेबसाइट का साइज और लोडिंग टाइम दो कम हो जाते हैं।
PDF optimization – ये प्लगइन आपके वेबसाइट के पीडीएफ फाइलों को भी ऑप्टिमाइज़ कर देता है, जिसे आपके वेबसाइट का लोडिंग टाइम कम हो जाता है।
Backup – ये प्लगइन आपके ओरिजिनल इमेज को बैकअप कर लेते हैं, जिसे आपके इमेज के original quality के कॉपी आपके पास रहेंगे।
इन सभी फीचर्स के अलावा शॉर्टपिक्सल वर्डप्रेस प्लगइन के कुछ और advance features हैं जैसे आपके वेबसाइट के images को ऑप्टिमाइज करना और manage करना बहुत आसान हो जाता है।
ShortPixel Plugin Pricing and Plans
शॉर्टपिक्सल प्लगइन के कुछ pricing और plans नीचे दिए गए हैं: 👇👇
Free Plan: फ्री प्लान में आप प्रति माह 100 इमेज को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं। इसमें कोई फाइल साइज लिमिट नहीं है, और आपको इसके लिए कोई चार्ज नहीं देने होते हैं।
One-Time Plan: अगर आप एक बार में बहुत सारे इमेज को ऑप्टिमाइज करना चाहते हैं, तो आप शॉर्टपिक्सल के वन-टाइम प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसमें आप अपने इमेज को एक ही बार ऑप्टिमाइज कर सकते हैं, और इसके बाद आपको कोई ranking charge नहीं देने होते हैं। इसके अलावा, इसकी कोई सीमा नहीं है कि आप कितनी images customize कर सकते हैं।
Monthly Plans: शॉर्टपिक्सल के मंथली प्लान्स में आप हर महीने एक fixed amount पे करते हैं, और उसके बदले में आप अपनी images को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं। इसमें आपको अपने इमेज की लिमिट दी जाती है, जैसे कि आप प्रति माह कितनी इमेज को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं, और इसके अलावा आपको फाइल साइज लिमिट भी दिया जाता है।
One Time + Monthly Plan: ये प्लान एक combine होते हैं एक बार और मासिक प्लान के।
इसमें आप एक बार में बहुत सारे इमेज को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं, और इसके बाद आप मंथली प्लान का इस्तेमाल करके अपने इमेज को maintain कर सकते हैं।
शॉर्टपिक्सल के Pricing & Plans बहुत flexible है, और इसकी मदद से अपने बजट और जरूरतों के हिसाब से अपने इमेज को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं।
- Compress Image
- Bulk Image Compress
- Loss Free Image Quality
Shortpixel प्लगइन क्या होता है से रिलेटेड FAQ’s
ShortPixel plugin kya hai?
शॉर्टपिक्सल प्लगइन एक वर्डप्रेस इमेज ऑप्टिमाइज़ेशन प्लगइन है, जो आपकी वेबसाइट के इमेज को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करता है।
ShortPixel plugin kaise install kare?
शॉर्टपिक्सल प्लगइन को इंस्टॉल करने के लिए, आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में जाना होगा, प्लगइन्स > ऐड न्यू पर क्लिक करना होगा, और सर्च बॉक्स में ‘शॉर्टपिक्सल’ टाइप करके प्लगइन को इंस्टॉल और एक्टिवेट करना होगा।
ShortPixel plugin ka use kyu karna chahiye?
शॉर्टपिक्सल प्लगइन का इस्तेमाल करने से आप अपने वेबसाइट के इमेज को ऑप्टिमाइज करके उनकी साइज को कम कर सकते हैं, जिससे आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड इम्प्रूव होती है, यूजर एक्सपीरियंस भी बेहतर होता है, और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) भी इम्प्रूव होती है .
ShortPixel plugin kitne images ko optimize karne ki permission deta hai?
शॉर्टपिक्सल के अलग-अलग प्लान्स में अलग-अलग सीमाएं हैं। फ्री प्लान में आप प्रति माह 100 इमेज को ऑप्टिमाइज कर सकते हैं, जबकी मंथली प्लान में आपको प्रति माह कितनी इमेज को ऑप्टिमाइज करने की अनुमति दी जाती है, ये प्लान के ऊपर निर्भर करता है।
ShortPixel plugin ke kitne types of plans hai?
शॉर्टपिक्सल के कुछ प्लान हैं, जैसे की फ्री प्लान, वन-टाइम प्लान, मंथली प्लान, और वन-टाइम + मंथली प्लान।
ShortPixel plugin ki cost kya hai?
शॉर्टपिक्सल के अलग-अलग प्लान्स के अलग-अलग चार्जेज हैं। फ्री प्लान में आपको कोई चार्ज नहीं देते हैं, जबकी मंथली प्लान में आपको एक फिक्स अमाउंट पे करना होता है, और इसके अलावा वन-टाइम प्लान के चार्ज भी अलग-अलग होते हैं।
ShortPixel plugin ki madad se kya fayda hota hai?
शॉर्टपिक्सल प्लगइन की मदद से आप अपनी वेबसाइट के इमेजेज को ऑप्टिमाइज करके आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड इम्प्रूव होती है, यूजर एक्सपीरियंस भी बेहतर होती है, और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) भी इम्प्रूव होती है।
ShortPixel plugin ka use karne se koi nuksaan hai?
शॉर्टपिक्सल प्लगइन का इस्तेमाल करने से कोई नुक्सान नहीं है। ये आपकी वेबसाइट के स्पीड और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है, जिसे आपकी वेबसाइट को ज्यादा विजिटर मिलते हैं।
ShortPixel kaise kaam karta hai?
शॉर्टपिक्सल आपकी इमेजेज को ऑप्टिमाइज करने के लिए कंप्रेस करता है। ये आपके इमेजेज की साइज को कम करता है, जिसे आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड इम्प्रूव होती है।
शॉर्टपिक्सल प्लगइन की मदद से images को customize करने के बाद, क्या original images को restore किया जा सकता है?
हां, आप अपने इमेज को शॉर्टपिक्सल प्लगइन की मदद से ऑप्टिमाइज कर सकते हैं, और बाद में अगर आपको ओरिजिनल इमेज को रिस्टोर करना है, तो आप प्लगइन की मदद से इन्हें रिस्टोर कर सकते हैं।
ShortPixel plugin ka use karne ke liye kya aapko technical knowledge hona chahiye?
नहीं, शॉर्टपिक्सल प्लगइन का इस्तेमाल करने के लिए आपको तकनीकी ज्ञान की जरूरत नहीं है। ये प्लगइन उपयोग में आसान है और आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड के माध्यम से इसका उपयोग कर सकते हैं
Conclusion
तो दोस्तों आज की पोस्ट में हमने जाना कि shortpixel wordpress plugin kya hai? और इसके क्या फायदे है
अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई डाउट या सुझाव है तो हमें comment box में जरूर बताये, अगर आप blogging से जुड़ी ऐसी ही informative जानकारी पाना चाहते है तो हमारे blog को फॉलो करे
अपने दोस्तों में भी इस पोस्ट को शेयर करे, और Rating जरूर दे
पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए thanks!