Share Market Me Invest Kaise Kare

Share Market Me Invest Kaise Kare

आज के इस Article में हम जानेगें Share Market Me Invest Kaise Kare के बारे में पूरी जानकारी। क्योँकि हम सभी दिन रात मेहनत करके पैसे कमाते है ताकि एक बेहतर Life Style को पा सके. लेकिन जब बात बचत की आती है तो कमाए हुए पैसो में से कुछ भी बचा पाना बहुत ही मुश्किल होता है

इसीलिए Saving भी कभी हो ही नहीं पाती। लेकिन आप भी जानते है के Saving ही मुश्किल वक्त में काम आती है. इसलिए पैसे बचाना तो बहुत जरुरी है

ऐसे में Money Save करने के बहुत से Option होते है लेकिन एक Interesting और Efective तरीका होता है Share खरीदना.

चलिए जानते है Share Market Me Invest Kaise Kare पूरा प्रोसेस

जिससे पैसे ना केवल Save होते है बल्कि बढ़ते भी है. ऐसे में Share खरीदने से जुड़ी जानकारी आपको जरूर लेनी चाहिए। इसीलिए आज हम आपके लिए Share me Invest kaise kare की पूरी जानकारी लेकर आया है

ताकि आप जान सके कि Share kya hota hai और Share kaise kharide जाये। Share खरीदते वक्त किन बातो को ध्यान में रखा जाये। जिससे आपको सिर्फ फायदा ही फायदा हो. चलिए जानते है

Share Kya Hota Hai?

शेयर बाजार में पैसा लगाने से क्या होता है. Share का मतलब होता है किसी Company में हिस्सा। यानि अगर आपके पास किसी Company के Share है. आप उस कंपनी के उतने हिस्से के मालिक बन जाते है जितने Share आपके पास है. इस तरह आप किसी Company में Share Holder बन जाते है

किसी Company के Share खरीद लेने के बाद आपको को सभी अधिकार मिल जाते है जो Share Holder के पास होते है

आपने हिस्से के Share को आप खरीदने के साथ-साथ Share Market में बेच भी सकते है

Share Market Kya Hota Hai?

चलिए स्टॉक मार्किट के गणित को समझते है

Market का नाम सुनते ही हमे लगता है कि कोई बहुत बढ़ा बाजार होगा। जिसमे बहुत सारी दुकानें होगी।

Share Market इस Imagination से एकदम अलग है. Share Market में खरीदने और बेचने का काम पूरी तरह से Computer से होता है और अगर बात करे Share Market में Share खरीदने के Process के बारे में तो ये थोड़ा सा Different होता है

यहाँ Brokers होते है जो Stock Exchange के Member होते है. Stock Exchange में Trading करने का अधिकार उन्ही के पास होता है बेच नहीं सकते है

Customer सीधे जाकर Share खरीद या बेच नहीं सकते है बल्कि यह काम Broker की मदद से पूरा किया जा सकता है

Share कहाँ ख़रीदे और बेचे जाते है

Share को खरीदने और बेचने का काम Stock Market में होता है. India में ये काम दो Stock एक्सचेंज BSC (Bombay Stock Exchange) और NSC (National Stock Exchange) पर होता है

ये दुनिया के बढे Stock Exchange माने जाते है

अभी भारत में लगभग 25 Stock Exchange है

और ऐसी Share Market Company जिसके Share Market में ख़रीदे और बेचे जाते है वो Companies इन दोनों में से किसी भी एक Stock Exchange पर या दोनों Stock Exchange पर listed होती है. तो इतनी जानकारी के बाद ये तो आपको समझ में आ गया होगा कि Share खरीदना और बेचना इतना भी मुश्किल काम नहीं है बल्कि Intresting और Profit वाला काम है

Share कैसे ख़रीदे जाये (How to Invest in Share Market for Beginners)

  • फर्स्ट स्टेप में आपके पास Pen Card होना चाहिए। Share Market में Finentioal Transtion के लिए आपको PenCard की जरुरत होगी
  • उसके बाद आप Broker से मिलिए। ये तो आप जान ही गए है कि Share खरीदने और बेचने का काम आप Direct नहीं कर सकते
  • बल्कि Broker की मदद से ही Share Market में काम हो सकता है
  • Broker एक व्यक्ति भी हो सकता है या फिर Online Agency भी हो सकती है जो SEBI द्वारा मान्य होती है
  • कस्टमर को लुभाने के लिए कई Brokrage फोरम अलग-2 योजनाएँ बनाती है जिनकी Fees अलग-2 होती है
  • जो 0.001% से 0.005% तक होती है
  • कुछ Broker फ्लैट Rate पर भी Charge करते है तो ऐसे में ब्रोकर के चुनाव बढ़ी ही सावधानी से करा जाना चाहिए

Demat और Trading Accout कैसे बनाये

Broker का चुनाव करने के बाद आपके पास Demat और Trading Account भी होना चाहिए। तभी आप Share को खरीद पायेगें और बेच पायेगें।

Demat Account पर आपके Share Electronic Formt में रहते है और Trading Account के जरिये आप Share खरीद और बेच सकते है

भारत में SEBI के Guidelines के अनुसार Demat Service दो संस्थाएं देती है

  1. NSDL (The National Securities Depository Limited)
  2. CDSL (Central Depository Service Limited)

इन दोनों संस्थाओं को Depositories कहा जाता है. ये दोनों अकाउंट खोलने के लिए आपको सिर्फ ब्रोकर या ब्रोकर फोरम के पास जाना होता है. जहाँ आपके दोनों Account आसानी के साथ खोल दिए जायेगें

Share खरीदने से पहले की जानकारी

आपने Broker का चुनाव कर लिया। आपके पास PanCard भी है और Demat और Trading Account भी है. अब बारी Share खरीदने की है. Share खरीदने लिए आप दो तरह से Order दे सकते है

  • Market Rate
  • Limited Rate

Market Rate : मार्किट रेट का मतलब होता है जिस Market Rate पर Share Trade हो रहा है उसी Date पर खरीद लेना

Limited Rate : लिमिटेड रेट का मतलब हुआ जिसमे आप एक Limit बता सकते है जिसमे जयादा Rate होने पर ब्रोकर Share न ख़रीदे

इसके बाद बात आती है DIVIDENDS कि , डिविडेंड्स वो हिस्सा है जो कंपनी के द्वारा Share Holder को दिया जाता है. जिसके Share शेयर Holder के द्वारा ख़रीदे गए है. Company के Profit का वो हिस्सा जो उन Share पर मिलता है उसे DIVIDENDS कहां जाता है

आपने शेयर पर Dividends प्राप्त करना Share Holder का अधिकार होता है. ये Dividend Cash या Stock के रूप में हो सकता है

अगर Dividend Cash फोम में है तो वो Direct आपके Account में पहुंच जायेगा। Share खरीदने के इस Essay Process को समझने के साथ अब Share बेचने के बारे में भी थोड़ी जानकारी लेते है

Share कैसे बेचे?

अगर आप Share बेचना चाहते है तो जो Share आप बेचना चाहते है वो शेयर आपके Demat Account में होना चाहिए।

इसके बाद जैसे ही आप Broker की मदद से Share बेचेंगे। वो शेयर आपके Demat Account से हट जायेगें और लगभग 3 दिनों में बेचे गए Share का Amount आपके Share में पहुंच जायेगा।

इस Amount में से Broker का हिस्सा कटकर आपके पास आएगा। बेचे गए Share का हिस्सा कितने दिन में आपके पास आएगा वो आपके Share के Category पर Depend करेगा

शुरुआत में किस Company के Share खरीदने चाहिए?

Blue Chip Share और FMCG Share हमेशा से Investor की पसंद रहे है जबकि Large कैप शेयर Investment Risk को कम करते है

वही Mid Cap और Small Cap Share में Growth की Posibility जयादा रहती है. यह जानना भी जरुरी ही Company के शेयर खरीदते समय किन-2 बातो का ध्यान रखना चाहिए।

किसी भी कंपनी का शेयर खरीदते वक्त आपको इन सभी बातो पर ध्यान देना होगा, ताकि आपकी Saving सही जगह लगे. आपको जयादा से जयादा Profit मिल सके

  • जैसेकि कंपनी पिछले 3-5 सालों में Financial Strong बनी हुई हो और आप Company के तीन महीने का Record भी चेक कर सकते है
  • EPS कितना है PE रेशो कितना है Book Value कितनी है और Company लगातार Dividend दे रही है या नहीं। ये भी आपको Check करना चाहिए
  • आप Company की Balance Sheet को भी पढ़ सकते है. इतनी जानकारी के बाद जब आपको लगें की Company Profit में है तभी उसके Share आप ख़रीदे।
  • इसके आलावा यह जानकारी भी जरूर लीजिये की वो कंपनी किस तरह की Service देती है

Stock Market में Invest करने के लिए आपके पास कितने रूपए होने चाहिए?

Stock Market में इन्वेस्ट करने के लिए पैसो की कोई Limitation नहीं है. यहाँ आप एक रूपए से भी शुरुआत कर सकते है. आपके पास जिनते भी पैसे ही आप उनसे ही Stock Market में invest करने के लिए शुरुआत कर सकते है. आपको पैसा सही जगह लगाना आना चाहिए, ताकि आपका लगाया हुआ पैसा आपको Profit दे सके.

Online Share कैसे ख़रीदे? (How to Invest in Share Market Online)

अगर आप Online Share खरीदना चाहते है तो एक अच्छा Broker चुनिए, PanCard बनवाइये। Demat और Trading Account बनवाइए।

Saving Account बनवाइए ताकि ब्रोकर के अकाउंट में Money Transfer कर सके. Broker को बताईये की आप कौन सा शेयर किस Prise पर खरीदना चाहते है

Online Share खरीदते समय Broker के Software की जानकारी जरूर रखे ताकि आप गलत Order करने से बच जाये। इस प्रोसेस को फॉलो करके आप Share को Online खरीद सकते है

Share न तो Essay Task है और न ही बहुत टफ है. इसमें कितना Profit होगा और कितनी बार आप चूक जायेगे। या सभकुछ आप Trust, आपका Interest और Broker के सही चुनाव पर पूरा-2 Depend करेगा

Share Market में आपको किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए?

शेयर मार्किट में पैसा कब लगाए। अगर आप Share Market में पैसा बनाना चाहते है तो आपको कुछ Role फॉलो करने होगें। चलो जानते है अच्छे शेयर कैसे चुने.

  1. जिस कंपनी के Share आप खरीदना चाहते है, उसकी Deep Study कीजिये।
  2. उस कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करिये जिसके बारे में आप जानकारी रखते हो
  3. Invest करते समय भेड़चाल का हिस्सा बनने की बजाय खुद की समझ का इस्तेमाल करे
  4. Share Market में Up एंड Down चलता रहता इसलिए Risk लेने के लिए तैयार रहे, लेकिन ध्यान रखे ये Risk सिमित ही हो
  5. Share Market में शामिल होने के साथ पेसेंस रखना शुरू कर दे.
  6. आपने पोर्टफोलियो मे हर तरह के एसेस्ट क्लास जगह दे यानि पोर्टफोलियो विस्तृत बनाये
  7. शेयर मार्किट में अपना Extra Fund ही लगाएं
  8. शेयर मार्किट में Record पर लगातार नज़र बनाये रखे

इन 8 रुलो को Follow करने के बाद आप आसानी से Share Market को समझ सकेंगे और सही जगह अपना कीमती पैसा Invest करके Profit कमा सकेंगे

Share Market में Invest करने के लिए आप Angel One के साथ जा सकते है. ये India का No.1 Trading आप है. अगर आप Online Trading करना चाहते है तो हम आपको Suggest करेंगे की आप इस के साथ जाये।

अन्य पढ़े 

FAQ’s

Qs: शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है

Ans: जितना आप लगा सकते है उतना लगाए कोई Limitation नहीं है

Qs: सबसे अच्छा शेयर मार्केट कौन सा है?

Ans: Angel One

Qs: 2022 में कौन सा शेयर खरीदना चाहिए?

Ans: Angel One

आज आपने क्या सीखा

आशा करता हूँ की आपको Share Market Me Invest Kaise Kare जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपके किसी फ्रेंड्स को Share Market की जानकारी चाहिए तो आप ये पोस्ट उसको शेयर कर सकते है. Social Media के लिंक नीचे दिए गए है

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top