आज हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं कि Seo Expert कैसे बने आप Seo Expert कैसे बन सकते हैं यानी Seo Expert बनने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा. Seo को पूरा समझने लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े. तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि SEO क्या होता है
Search Engine Optimization यानी ऐसे बहुत से Tools का ऐसा Collection है जो Search Engine Result में आपकी वेबसाइट या चैनल को high-ranking मिलाने में मदद करता है जिससे आपकी Site और चैनल पर ज्यादा Organic Traffic आता है. जिससे बिजनेस भी ज्यादा बढ़ने लगता है
सर्च इंजन क्या होता है-What is Search Engine
ऐसी Website जिसके जरिए यूजर इंटरनेट कॉन्टेंट Internet content सर्च करते हैं जैसे google, Yahoo, Bing, Gibiru search Engine आदि|
इससे आप अपनी Website या Youtube चैनल पर high-ranking ला सकते हैं लेकिन इसके बाद आपको यह भी पता होना चाहिए कि SEO एक्सपर्ट बनना चाहते हैं या SEO प्रोफेशनल क्योंकि दोनों में थोड़ा Deffirence होता है. एक SEO एक्सपर्ट वह है जिसे पता है कि SEO कैसे वर्क करता है
जिससे वेबसाइट की high-ranking करने के लिए SEO को किस तरह अप्लाई किया जाए. जबकि SEO प्रोफेशनल एक ऐसा SEO एक्सपर्ट होता है जो Seo प्रैक्टिस, एक Profession की तरह करता है जिसमें Seo Consulting, Seo Services और Project पर क्लाइंट से डील करना होता है
Search Engine कैसे काम करता है – How to work Search Engine?
SEO Search Engine से Related है. इसलिए आपको यह जानना जरूरी होता है कि सर्च इंजन कैसे काम करता है इसलिए आप यह Imagine करें कि दुनिया की सबसे बड़ी Library Google Search Engine की है और Google Librarian है और जिसने अलग अलग Google Rages में Google Chrome के लाखों पर Web Pages को Organized करके रखा हुआ है
अगर आपको जब Google से कोई Seo Information चाहिए होती है तो User Google पर Search Engine में अपनी Queries लिख देते हैं और Google उस Queries में से Trending Information बेस्ट rages में से निकालकर आपके सामने रख देता है
क्योंकि यह Process Online है इसलिए यह 3 Process से मिलकर तैयार होता है Crawling, Indexing, Ranking
1.) Crawling
Crawling वह Process है जिसे जिसके जरिए Search Engine के वेब क्राउलर (Web Crawler) जिसे Bot या Spider भी कहा जाता है. Web पर Content Discover करते हैं फिर Indexing Process मैं अलग-अलग Index में Content को जोड़कर Organized दिया जाता है.और Second से भी कम टाइम में User Inqueries के लिए Best SuTable Content की Ranking करके User के Search Result में Show कर दिया जाता है
Seo Expert के रूप में आपको अपनी Site को इस तरह Optimize करना होगा ताकि Search Engine उसे आसानी से Read कर सके और Index कर सके. तभी तो आपकी Site को Search Engine की Top Ranking में जगह मिल पाएगी. Search Engine कैसे काम करता है उसके बाद आपको Keyword Research को अभी अच्छे से समझना होगा
2.) Keyword Research kya hai
वैसे तो SEO 3 type में Keyword Search करना और Link Building जैसे Task भी शामिल होते हैं. इन 3 Types बात Article में आगे करने वाले है लेकिन Keyword और Link Building बारे में थोड़ी Extra बात करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है इसलिए पहले इसके बारे में हम थोड़ा जान लेते है
Seo में Keyword का बहुत Inportant Role होता है. Keyword Research से आपको ऐसा Spasific Search Data मिलता है जो आपको बताता है कि लोग क्या Search कर रहे है कितने लोग ये Search कर रहे है और यह Information किस Format में चाहिए
सही Keyword Research करके आप अपने Target Market को समझ सकते है और ये भी पता लगा सकते है कि वे किस तरह वे आपके Content, Product और Services सर्च कर रहे है. इतना पता चलने के बाद आप अपनी Website को उन तक पंहुचा सकेगें और Search Engine पर high Ranking और जयादा से ज्यादा Organic Traffic लाना आपके लिए आसान हो जायेगा
इसलिए Keyword Research को इंपोर्टेंस देनी होगी। इसके लिए आप Keyword Research Tool की Help ले सकते है लेकिन इसके साथ आपको अपना विशन और Avsovision भी बढ़ानी होगी। ताकि आप एक ही Information को बहुत से Effective Keyword के जरिये Present करना सीख सके
Keyword Research के अलावा Link Building भी SEO का Important पार्ट होता है जिसके बारे में SEO Specialist को नॉलेज होनी चाहिए। क्योँकि Google के According की Quality Content के अलावा link भी SEO के Ranking Factor है. एक Site के पास जितने जयादा Quality Link होते है वो उतनी ही Trusted साइट होती है
जैसे Wikipedia जिसपर हजारों Site के link होते है और ये Link Indicate करते है की Wikipedia उन सभी Site में Trusted है Expertise रखते है और Authority calculate करती है
3.) Link Building
इसीलिए एक SEO Expert के तोर पर आपको Link Building में भी Expert बनना होगा ताकि आप जिस Site का Seo करे उसे Orthantic और Trusted बना सके. लेकिन अगर आपको लगता है कि Seo keyword और Link तक ही सिमित है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है
SEO इससे कही जयादा है. बस केवल Search Engine Traffic को बढ़ाना ही नहीं, बल्कि Traffic को Visitor और Customer में कन्वर्ट करना भी है इसलिए आपको Seo के Mazer Type पता होने चाहिए
SEO कितने प्रकार के होते है (Type of SEO)
यू तो SEO के बहुत से Type है जिसमे से 3 मैन type है जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए
1.) Technical Seo
Technical Seo आपकी Website के टेक्निकल aspax को Improve करता है ताकि Search Engine पर आपके Pages की Ranking Improve हो सके, इसके लिए technical Seo वेबसाइट की Speed को बेहतर करना, SSL का यूज़ करना, Mobile friendly Website को तैयार करना, Xml Sitemap Create करना और Crawl Error को fix करने जैसे बहुत सारे Error को fix करता है
2.) On-Page Seo
On-Page Seo में individual web pages को Optimize किया जाता है ताकि Site को High Rank पर पहुँचाया जा सके और Search Engine पर ज्यादा से ज्यादा Relevant Traffic जनरेट किया जा सके
ये Seo Type Page के Content और HTML Code दोनों पर Work करता है इसमें Relavent High quality Content Publish करना, Headline को Optimize करना, HTML Tage और Images शामिल होते है
आपकी Website में Expertise, Moz Rank Authority और Trust strablish करना भी On-Page Seo में शामिल होते है
3.) Off-Page Seo
Technical Seo और On-Page Seo तो वेबसाइट पर work करते है ताकि उसकी Ranking बेहतर कि जा सके. जबकि Off-Page Seo वेबसाइट से बाहर work करता है ताकि आपकी website पर दूसरी वेबसाइट से Traffic आ सके
इसमें दूसरी वेबसाइट से Backlink या External Link लेना, Social Media पर Promotion करने जैसी Activity आती है जो वेबसाइट से बाहर होते है लेकिन इनका Purpose बाकि Seo जैसा ही होता है
Youtube Content SEO कैसे करे
वैसे जहाँ तक Youtube Search की बात है तो Youtube Search भी Google Search जैसा ही होता है. इनमे जयादा deffirence नहीं होता है. Youtube सर्च में ऐसे video high रैंकिंग आते है जिन्हे जयादा देखा जाता है
जिनका watch time ज्यादा होता है. जिन्हे audience ने जयादा like किया होता है. इसके अलावा video जयादा अपनी पहुंच बनाये इसके लिए Youtube Seo करना होता है जिसमे Title, Description, Tags, Thumbnail ऐसे बहुत सारे Important Factors आते है.
अगर आप किसी Youtube Channel को high rank पर लाना चाहते है तो आपको इन सभी Seo Factor को सही तरीके से यूज़ करना होगा। तभी आप Youtube Seo Expert बन पाएंगे
Seo के बारे में इतना जान लेने के अलावा आपको SEM की नॉलेज भी होनी चाहिए।
SEM क्या है – What is SEM
जहाँ SEO ट्रैफिक फ्री होता है वहां SEM ट्रैफिक Paid होता है ये किसी Business की Marketing का ऐसा तरीका है जो Paid Advertisement का का इस्तेमाल करता है. और ये Ads Search Engine Result Pages (SERPs) पर दिखाई देती है
इसका सबसे बढ़ा Advantage ये है कि SEM यह अवसर देता है कि वो अपने ads ऐसे Motivate Customer के सामने रख सके जो उनका Product खरीदने के लिए तुरंत तैयार हो जाये। इस तरह Business करके Marketing करना आसान हो जाता है
SEM के सारी ये मैन Lead Google Adword और BingAds के द्वारा ads चलाकर मार्केटिंग की जाती है. इसकी नॉलेज लेने के बाद आपके लिए यह समझना आसान हो जायेगा कि आपको Seo के जरिये कौन से Best Result लाने की जरुरत है
एक Seo Expert बनने के लिए Next Important स्टेप ऐसा Seo Training Course करना है जो आपको Seo की deep नॉलेज दे सके, ताकि आप Seo में Expert हो सके और अपनी Website और Channel को Grow कर सके
अगर आप चाहे तो Seo Expert और Seo consultant की तरह भी काम कर सके. वैसे तो आप सुविधा के according आप Best Course choose कर लेंगे फिर भी आपको बता देते है कि Google Digital Garage पर आपको Digital Marketing का Basic Course मिल जायेगा और Google की Seo Guide से भी आप काफी कुछ सीख सकते है
इसके आलावा बहुत से Seo Courses आपको Online मिल जायेगे, जो Free और Paid दोनों तरह के Courses होंगे। जिसमे से आप Best Option choose कर सकते है. Course करना compulsory नहीं है लेकिन यदि आप Expert बनने और कम टाइम में Deep नॉलेज लेने और Certified Seo Expert बनने के लिए Course करना एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन होगा
आप Course करे चाहे ना करे. इसके Website या Channel तो आपको जरूर Create करना चाहिए। केवल Seo Traning करने से आप Expert नहीं बन जायेगे। इसके लिए आपको Practical नॉलेज की लगातार Practice करनी होगी। अगर आप Course किये बिना internet पर मौजूद Information में से best Seo Information फ़िल्टर करके उससे Seo Skill सिखने वाले हो तो आप Seo Practice के लिए आपको एक Platform की जरुरत होगी
इसलिए Best यही होगा की आप WordPress या किसी और Platform पर अपनी Free Website बना ले और उसपर Seo Practice करते रहे. Website बनाने के बाद आपको उसपर useful और Unique Content भी डालना होगा
Daily Update रहना
इस Online World में सबकुछ बहुत तेजी से बदलता जा रहा है तो फिर Seo के तरीके भी तो चेंज होते रहेंगे। एक Seo Expert के तोर पर आपको Updated रहना होगा क्योँकि Google और बाकि Search Engine अपने Algorithms में changes करते रहते है ताकि यूजर को बेहतर Experience दिया जा सके
ऐसे में आपको इन changes का पता होना चाहिए। इनके Accoding आपको अपनी Seo strategy को Urgest करना भी आना चाहिए। इसके लिए आपको GOOGLE BLOG, GOOGLE SEARCH BLOG, GOOGLE WEBMASTER BLOG, SEARCH LAND जैसे Resources के जरिये सर्च में होने वाले Latest Changes के लिए खुद को Update रख सकते है
Seo Expert बनने के लिए आपको Right Seo Tool (Blogger के लिए top best free keyword research tools) का भी पता होना चाहिए जैसे Google Analytics, Google Keyword Planner, Google WebMaster Tools, SEMRUSH तो दोस्तों आप Seo Expert बनकर इसे अपना Profession बनाना चाहते है तो आपको अपनी Skills को भी बढ़ाना होगा
आज आपने क्या सीखा
आशा करता हूँ कि आपको हमारी Seo Expert कैसे बने जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपका इसे पोस्ट से लेकर सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करे
Hello sir, my name is Deepak Yadav, I usually use your content and I am also content writer and I want to write for you.
thanks deepak, but i will consider hiring