Rumble kya hai in hindi: नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है Rumble के बारे में कि रम्बल क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए।
Rumble के बारे में india में बहुत कम लोगो को पता है क्योँकि rumble विदेश में जयादा यूज़ कि जाती है. Rumble पर भी वीडियो को upload करके पैसे कमाए जाते है
अगर आप रम्बल के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े 👇👇
Table of Contents
Rumble क्या है (What is Rumble in Hindi)
Rumble एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ पर वीडियो को upload किया जाता है.
Rumble पर वीडियो अपलोड करके आप पैसे भी कमा सकते है. Rumble पर चैनल को monetize करने के लिए अलग से कोई काम नहीं करना पढता। इसमें आपको वीडियो अपलोड करने के बाद कुछ टाइम ही आपकी वीडियो पर Ads आना स्टार्ट हो जाती है
यहाँ पर आपको सिर्फ अच्छी अच्छी वीडियो अपलोड करनी होती है. जिससे आपके व्यू आने के चैसिस जयादा हो
रम्बल में आपको किसी प्रकार का जयादा SEO की जरुरत नहीं होती। आपको सिर्फ वीडियो के बारे में कुछ लाइन्स लिख सकते है और हैशटैग का प्रयोग कर सकते है
आप डिस्क्रिप्शन में अपने affiliate link लगा कर भी अच्छी earning कर सकते है
आपको यहाँ एक बात का ध्यान रखना है कि आपको सभी वीडियो English लैंग्वेज में ही पब्लिश करनी है. आपको रम्बल पर सभी वीडियो इंग्लिश लैंग्वेज में ही मिलेगी। क्योँकि rumble का उसे विदेश में जयादा किया जाता है और वहाँ पर 99% इंग्लिश भाषा बोली जाती है. इसलिए आपको यहाँ पर इंग्लिश लैंग्वेज में ही वीडियो बनानी होगी
चलिए जानते है कि rumble में account कैसे बनाये
Rumble पर अकाउंट कैसे बनाये
Rumble पर अकाउंट बनाने के लिए आपको google पर रम्बल सर्च करना है आपको जो फर्स्ट लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करे, और उसे open करे
Rumble वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको create account पर क्लिक करे.
उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होक आ जायेगा। उसमे आपको publisher वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और फॉर्म में जो डिटेल मांगी गई है उसे भरना होगा
- इसमें आपको अपना नाम एंटर करना होगा
- एक username सेलेक्ट करे
- पासवर्ड सेलेक्ट करे और Re-Password में दोबारा पासवर्ड एंटर करे
- अपना Email एड्रेस एंटर करे
- Country में इंडिया सेलेक्ट करे
- Referrer id नीचे दी गई है
Form भरने के बाद आपको register पर क्लिक करना है. उसके बाद rumble की तरफ से आपके email पर एक account activation लिंक भेजा जायेगा, उसपर क्लिक करके आपको account को activate करना होगा
इसके बाद आपको Mobile नंबर से भी rumble account verify करना होगा। यहाँ पर आप India का मोबाइल नंबर यूज़ नहीं कर सकते, आपको U.S या other country का मोबाइल नंबर यूज़ करना होगा। उसके लिए आप नीचे दी गई वीडियो को देखे कि कैसे आपको account वेरीफाई करना है
Rumble पर वीडियो Upload कैसे करे
Rumble पर वीडियो अपलोड करने के लिए आपको डैशबोर्ड में एक video वाले का icon दिखेगा, उसमे upload video के ऑप्शन पर क्लिक करे
उसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी, जिसमे आपको अपलोड video वाले सेक्शन पर क्लिक करके वीडियो upload करे. यहाँ पर आप 15 GB तक की file को upload कर सकते है
इसके बाद सिम्पली आपको वीडियो का title, description और thumbnail, tags आदि डालकर वीडियो अपलोड करनी होती है
इतना करने के बाद आपकी वीडियो ads monetization के लिए review चली जाती है और कुछ घंटो में आपकी वीडियो monetize हो जाती है और वीडियो पर ads शो होने लग जाती है
Rumble पर Bank अकाउंट ऐड कैसे करे
रम्बल पर अकाउंट add करने के लिए आपको सबसे पहले आपने rumble में अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है. उसमे आपको एक ऑप्शन account overview का मिलेगा उसपर क्लिक करे
👉 उसमे आपको account options पर क्लिक करना है. नई विंडो आपको नीचे payment detail वाला ऑप्शन मिलेगा
👉 आपको उसमे PayPal account सेलेक्ट करना है और आपको payment email id डाल कर save करनी है
👉 Rumble से पेमेंट लेने के लिए आपको PayPal अकाउंट बनाना होगा। तभी आप रम्बल से पेमेंट ले सकते है. PayPal का यूज़ बाहर की country से payment receive करने के लिए किया जाता है
👉 ये आपके एक currency को दूसरी currency में चेंज करके आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देता है
👉 आपको इसमें Payment लेने के PayPal अकाउंट बनाना होगा।
अन्य पढ़े
- Satta Kya Hai? सट्टे में पैसे कैसे कमाए? इसके फायदे और नुक्सान
- Quora क्या है और Quora से पैसे कैसे कमाए – Quora App In Hindi
- गांव में पैसे कमाने के तरीके | Gav Me Paise Kamane Ke Tarike
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए | Facebook Se Paise Kaise Kamaye
FAQ’s
Qs: Rumble की स्थापना कब हुई थी?
Ans: October 30, 2013 में
Qs: Rumble का Headquarters कहा पर है?
Ans: # Longboat Key
# Florida
# Toronto
# Ontario
Qs: रम्बल में पेमेंट के लिए किस अकाउंट की जरूरत होती है?
Ans: PayPal अकाउंट की
Qs: Who is the owner of Rumble?
Ans: Chris Pavlovski
Conclusion
दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको हमारी यह पोस्ट Rumble क्या है? Rumble से पैसे कैसे कमाए जाते है कि पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर फिर भी आपको कोई सवाल या सुझाव है तो हमे comment में जरूर बताये
अगर आप हमारी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते है तो हमे सब्सक्राइब करके हमारी लेटेस्ट जानकारी सबसे पहले प् सकते है.
पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए thanks!