Razorpay Kya Hai in Hindi : आज हम बात करने वाले है Razorpay kya hai या razorpay software kya hai पूरी जानकारी हिंदी में.
जैसा कि आपको पता होगा कि जब हम online कोई product खरीदते है तो उसके लिए हमें online payment करनी होती है
जिसमे हम payment करने के लिए Paytm, Phone Pay, Debit Card, Credit Card आदि का यूज़ करते है. लेकिन क्या आपको पता है कि ये payment process जिसके अंदर होता है उसमे razorpay जैसे payment gateway का use किया जाता है
इस payment gateway की मदद से आपके द्वारा की गई payment उसके account में पहुंच जाती है जिसका ये product है. जिस paytm या phonepay से आप payment करते है ये सभी उस perticular gateway के अंदर काम करते है
उसी प्रकार आज जो हम razorpay payment gateway के बारे में बताने जा रहे है ये भी कुछ इसी प्रकार काम करता है. आज हम इस पोस्ट में Razorpay के बारे में जानेगे कि ये कैसे काम करता है और इसका इस्तेमाल कैसे करे
तो चलिए समय न गवाते हुए जानते है कि Razorpay kya hai और ये कैसे काम करता है
Table of Contents
Razorpay Kya Hai – What is Razorpay
Razorpay एक indian payment gateway है. Razorpay की मदद से हम ऑनलाइन payment accept करते है और जो बाकि कि processing का काम इसी की मदद से किया जाता है.
Razorpay में कई तरह के wallet और card जैसे Debit Card, Credit Card, Netbanking, UPI, paytm, Jiomoney, Airtel Money, freeCharge, Mobikwik, Ola Money और PayZapp आदि के पेमेंट को support करता है.
Razorpay से 50000+ website ने payment gateway यूज़ किया हुआ है
Payment Gateway का यूज़ जयादातर business मैन लोग करते है. Wocommerce वेबसाइट (शॉपिंग वेबसाइट) में payment receive करने के लिए razorpay payment gateway का यूज़ किया जाता है
क्योँकि जब website developer कोई shopping वेबसाइट बनाता है तो उसमे payment लेने के लिए payment gateway की जरुरत पढ़ती है. जिसके लिए razorpay जैसे payment gateway का use किया जाता है
Razorpay में आपको सभी तरह के online payment वाले ऑप्शन मिल जाते है. जिसकी मदद से customer आसानी से payment कर सकता है
जरूर पढ़े :Quora क्या है और Quora से पैसे कैसे कमाए – Quora App In Hindi
Razorpay Software Private Limited Company Details
CEO | Harshil Mathur (May 2014–) |
Founded | 2013 |
Chief business officer | Rahul Kothari |
CFO | Arpit Chugh |
Subsidiaries | TERA Finlabs, ThirdWatch Data Pvt Ltd, Curlec Sdn Bhd, IZealiant Technologies Private Limited, Opfin Software Private Limited, Ezetap Mobile Solutions Private Limited |
Website | www.razorpay.com |
Razorpay में अकाउंट कैसे बनाये
Step 1. Razorpay में account बनाने आपको सबसे पहले google में razorpay search करना होगा। उसके बाद आपको जो फर्स्ट link मिलेगा, सिम्पली उस पर क्लिक करें
Step 2. Razorpay की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Signup पर क्लिक करे. उसमे आपको email id और password डाल कर create a account पर क्लिक करे
Step 3. उसके बाद आपको अपना business type सेलेक्ट करना होगा। जिस type का आपका business है
Step 4. अगर आप एक single person है तो आप proprietorship वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है. इसके आलावा अगर आपका कोई बिज़नेस है तो other type सेलेक्ट करे
Step 5. उसके बाद register email address पर razorpay की तरफ से एक confirm account का लिंक send जायेगा। जिस पर क्लिक करके आपको razorpay account को activate करना होगा
इसके बाद आपको razorpay account open हो जायेगा
जरूर पढ़े : Linkedin Kya Hai? और Linkedin Marketing से जुड़ी जानकारी
Razorpay में Payment कैसे करे
Razorpay में सबसे पहले आपको Account Activation करना होगा। जिसके लिए आपको कुछ Details फिल करनी होगी और KYC को complite करना होगा
- Step-1 सबसे पहले आपको उसमे contact info.. का ऑप्शन मिलेगा। जिसमे आपको अपना नाम, mobile नंबर आदि डालकर save करना होगा
- Step-2 उसके बाद आपको business overview का ऑप्शन मिलेगा, जिसमे आपको आपने business का नाम , आपका business किस टाइप का है, Category क्या है सेलेक्ट करके save करनी होगी
- Step-3 उसके बाद last ऑप्शन business details का मिलेगा जिसमे आपको कुछ जरुरी डिटेल फील करके save and verify पर क्लिक करना होगा
Business Details
- Business PAN ———-
- Business Name ———-
- Authorized Signatory PAN ———-
- PAN Owner’s Name ———-
- CIN ———-
- Billing Label ———-
- Address ———-
- Pincode ———-
- City ———-
- State ———-
Step-4 save करने के बाद bank details वाला option इनेबल हो जायेगा। उसमे आपको अपनी bank detail डालनी होगी, जिस bank में आप payment लेना चाहते है
Step-5 फिर आपको आधार कार्ड number और कुछ document ऐड करने होगें
Verification के 7 से 8 दिन बाद आपके पास razorpay की तरफ से ईमेल आ जायेगा। जिसमे आपको बताया जायेगा कि आपका account successfully ओपन हो गया है. उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है
Razorpay से पैसे कैसे कमाए?
Razorpay से पैसे कमाने का तरीके के बारे में आज हम बात करने वाले है जिससे हम razorpay से बिना investment के पैसे कमा सकते है. तो चलिए जानते है कि razorpay से पैसे कमाने का तरीका कौन सा है
Razorpay से पैसे कमाने के लिए आपको razorpay affiliate program में join होना पड़ता है. Razorpay में ज्वाइन होने के बाद आपको razorpay की तरफ से एक affiliate link प्रोवाइड करवाई जाती है
इसमें आपको उस link से लोगो कोई ज्वाइन करवाना होता है, ये refer and earn वाला प्रोसेस है. जिसमे आपको लिंक को शेयर करना होता है
इसमें आपको एक person को ज्वाइन करवाने के 500 Rs. मिलते है. इसके आलावा अगर आपके लिंक द्वारा register वाले person की id से 1 लाख तक का transjection होता है तो आपको उसका 0.25% कमीशन के रूप में मिल जाता है. ये एक अच्छा Passive income source भी है
जरूर पढ़े : Google कैसे काम करता है – सम्पूर्ण जानकारी
Razorpay Features in Hindi
- Instant Activation
- Easy Integration
- API Driven
- 100+ payment modes
- Simple Pricing
- Best in Industry Support
- Dashboard Reporting
- Secure
Razorpay के फायदे क्या है
- इसमें प्रोडक्ट की बिक्री पर 5 मिनट के अंदर आपके account में payment आ जाती है
- ये आपको Razorpay QR कोड भी देता है जिससे यूजर QR code स्कैन करके पेमेंट कर सकता है
- UPI apps जैसे Paytm, phone pay, freecharge जैसे other payment apps को आप अपने हिसाब से add कर सकते है. जिस app से आप payment लेना चाहते है
- customer द्वारा की गई payment की Invoice details आपके register gmail address पर भेज दी जाती है
- इसमें आपको advance payment apps को Razorpay payment gateway में ऐड कर सकते है
FAQ’s
Qs: Razorpay का मालिक कौन है?
Ans: शशांक और हर्षिल माथुर
Qs: Razorpay का Head ऑफिस कहां पर है?
Ans: बैंगलुरु, कर्नाटक में
Qs: Razorpay कहाँ की कंपनी है?
Ans: Karnataka, India
Qs: Razorpay Customer Care Number क्या है?
Ans: Razorpay Customer Care Number : 1800 572 6676
Conclusion
आज की इस पोस्ट Razorpay Kya Hai और यह कैसे काम करता है? यह कैसे काम करता है? आपको कैसी लगी.
अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई dout है तो हमें जरूर comment करें। Razorpay india का पॉपुलर payment gateway है जिसके साथ हजारों की संख्या में कम्पनियाँ जुड़ी हुई है।
अगर आप razorpay का यूज़ करते है तो आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं आने वाली है. इसका support भी काफी अच्छा है.
आशा करता हूँ कि आपको Razorpay Kya Hai के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इस पोस्ट को अपने दोस्तों में भी Razorpay के बारे में जान सके
पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thanks!