Quora क्या है? Quora से पैसे कैसे कमाए यह सवाल हर किसी के मन में आता है. क्वेरा आज के टाइम में पॉपुलर साइट में से के है. जिसने बहुत कम समय में बहुत जल्दी पहचान हासिल की है.
Quora का यूज़ जयादा तर स्टूडेंट लोग करते है अपने Qs का ans के लिए लेकिन आज के समय में Quora का ट्रैफिक बहुत बढ़ा क्योँकि आज quora का यूज़ बिज़नेस के तोर पर भी किया जाता है
Quora पर लोग आपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए पोस्ट करते है. Quora पर पेज बना कर आपने बिज़नेस से रिलेटेड पोस्ट डालते है और lead generate करते है
Quora का यूज़ हर प्रकार का बिज़नेस मैन करता है क्योँकि क्वोरा पर आने वाला ट्रैफिक मिलियन में होता है जिससे उनको काफी अच्छी लीड generate होती है
चलिए इसके बारे में डिटेल से समझते है की Quora क्या है? और ये कैसे काम करता है
Quora क्या है और यह कैसे काम करता है?
Quora एक वेबसाइट है जहाँ पर लोग आपने Qs का Ans जानने के लिए Quora पर प्रश्न पूछते है. और लोगो द्वारा उन पूछे गये Qs का Ans पाते है
Quora उन प्लेटफार्म की गिनती में आता है जिसने बहुत कम समय में success हासिल की है

Quora से रिलेटेड हो जानकारी
Founded | June 2009 |
Employees | 200–300 (2019) |
Revenue | 2 crores USD (2018) |
Headquarters | Mountain View, California, United States |
Available | Arabic Language, Marathi, Danish, Dutch language |
Founders | Adam D’Angelo, Charlie Cheever |
Quora का उपयोग क्यों किया जाता है?
Quora का यूज़ आज के समय में हर प्रकार से किया जाता है. Quora में लोगो द्वारा प्रश्न और उत्तर किया जाता है. क्वोरा में ब्लॉगर आपने पोस्ट को सबमिट करके अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भी लाते है
Quora पर आने वाला ट्रैफिक वर्ल्डवाइड होता है जिससे लोग यहाँ पर आपने प्रोडक्ट को सेल करके भी इनकम करते है
यह आपको Quora पेज बनाकर पोस्ट करने की सुविधा भी देता है. यहाँ पर पेज बनाकर लोग अपने Business की अच्छी branding कर सकते है
Quora क्या है, और इसे किसने बनाया है?
Quora एक प्रकार का web सर्च इंजन है जिसके संस्थापक Adam D’Angelo, Charlie Cheever है
Quora से पैसे कैसे कमाए – Quora Se Paise Kaise Kamaye
आपको यह तो पता चल गया होगा कि क्वोरा से प्रश्न के उत्तर के लिए यूज़ किया जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि कोरा से पैसे भी कमाए जाते है
Quora से पैसे कमाने के लिए 6 सबसे बेस्ट तरीके निम्नलिखित हैं –
- ब्लॉग प्रमोट करके
- Affiliate Marketing करके
- E-Book प्रमोट करके
- Quora Space पेज बनाकर
- कंपनी पेज बनाकर
ये कुछ तरीके है आप Quora से पैसे कैसे कमा सकते है
ब्लॉग्गिंग को प्रमोट करके Quora से पैसे कमाए
अगर आपको ब्लॉग्गिंग के बारे में नहीं पता तो बता दूँ कि जो आप इस ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे है इसी को blogging कहते है blogging की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए पोस्ट को पढ़े
- Blogging Meaning in Hindi | Blogging Kaise Karte Hai
- Blogger क्या होता है Professional Blogger कैसे बने?
Quora पर आपने ब्लॉग पोस्ट को प्रमोट करके आप आपने ब्लॉग के ट्रैफिक को increase कर सकते है और आपने ब्लॉग की earning को बढ़ा सकते है
Affiliate Marketing करके Quora से पैसे कमाए
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करते है तो Quora आपके लिए बेस्ट सोर्स हो सकता है पैसे कमाने का
यहाँ पर को affiliate marketing करने के लिए आपको आप जिस भी प्रोडक्ट को प्रमोट करना है उससे रिलेटेड Qs को यहाँ पर सर्च करना है और उसके बाद अपने प्रोडक्ट से रिलेटेड कुछ लाइन आपने लिखनी है जिससे रीडर को आपके प्रोडक्ट के बारे में जानकारी मिल सके
लिखने के बाद लास्ट में नीचे आपको link डालना है याद रहे आपको यहाँ पर डायरेक्ट affiliate लिंक पेस्ट नहीं करना है
आप अपने प्रोडक्ट के बारे में एक अलग से पोस्ट google docs या Medium पर पोस्ट तैयार कर लीजिये, उसके यूआरएल को Quora के पोस्ट में ऐड करे. इससे आपका क्वोरा अकाउंट बैन नहीं होगा
E-Book प्रमोट करके Quora से पैसे कमाए
अगर आप E-books सेल करके पैसा कामना चाहते है तो Quora आपके लिए बेस्ट सोर्स हो सकता है. यहाँ पर आप आपने ईबुक से रिलेटेड प्रश्न को टारगेट करे
Quora पर आने वाले जयादार लोग student ही होते है जो आपने प्रश्न के उत्तर के लिए क्वोरा पर आते है. यहाँ पर आप E-बुक प्रमोट करके अच्छी इनकम generate कर सकते है
Quora Space पेज बनाकर Quora से पैसे कमाए
अगर आप एक ब्लॉगर है और आपने सभी सोशल मीडिया पर पेजेज बना के रखे है तो आपको Quora पर भी Space पेज जरूर बनाना चाहिए। जिसके लिए आप Quora में जाके create space पर क्लिक करके अपना Space पेज क्रिएट कर सकते है
और आपने ब्लॉग पोस्ट को Quora space में ऐड करना है जिससे आपके ब्लॉग की ब्रांडिंग बढ़ेगी, ट्रैफिक बढ़ेगा। अगर आपके Quora space पोस्ट पर एक लाख से जयादा व्यू आ जाते है तो आप अपंने Quora space पेज को monetize भी कर सकते है और उससे भी पैसे कमा सकते है
यहाँ पर आप 10$ हो जाने के बाद अपना पैसा निकाल सकते है. पैसे निकलने के लिए आपका Paypal अकाउंट होना अनिवार्य है
कंपनी पेज बनाकर करके Quora से पैसे कमाए
अगर आप का कोई online business है तो आप आपने बिज़नेस के लिए क्वोरा स्पेस पेज बनाकर अपने बिज़नेस की ब्रांडिंग कर सकते है
इसके आलावा अगर आप अपने बिज़नेस के लिए customer lead पाना चाहते है तो भी Quora आपके लिए बेस्ट सोर्स साबित हो सकता है
FAQ’s
Qs: Quora से हम कितना पैसा कमा सकते हैं?
इसकी कोई सीमा नहीं है ये आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितना हार्ड वर्क करते है
Qs: क्वोरा पर पैसे निकालने के लिए किस अकाउंट की जरूरत होती है
Paypal अकाउंट की
अंतिम शब्द
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने बताया है कि Quora से पैसे कैसे कमाए। आशा करता हूँ कि आपको इस पोस्ट से रिलेटेड सभी जानकारी मिल गई होगी
अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में जरूर बताये
ऐसी भी Make Money से रिलेटेड जानकारी के लिए आप हमे सब्सक्राइब करें। इस लेख को लास्ट तक पड़ने के लिए Thanks