Pinterest Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आज हम बात करेगें pinterest के बारे में कि Pinterest क्या है? और Pinterest के क्या फायदे है. अगर आप Pinterest के बारे में कुछ नहीं जानते तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के बाद आपको पिनटेरेस्ट क्या होता है? और ये कैसे काम करता है के बारे में पूरी information मिल जाएगी
इस पोस्ट में यह भी जान पाएंगे कि Pinterest Se Paise Kaise Kamaye तो जयादा समय न गवाते हुए पहले जानते है कि Pinterest kya hai?
Pinterest क्या होता है?
Pinterest एक social media प्लेटफार्म है. जिस प्रकार आप facebook, twitter, instagram जैसे प्लेटफॉर्म का यूज़ करते है उसी प्रकार pinterest भी एक बहुत famous social media plateform है.
Pinterest का use जयादा तर image sharing के लिए किया जाता था. Pinterest एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसने कम समय में काफी success हासिल कि है. आज के समय में Pinterest No.1 social media प्लेटफॉर्म की list में आता है
Pinterest का monthly traffic millions में आता है. आज Pinterest का यूज़ करके लोग अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे है. लोगों ने pinterest को business modual के रूप में देखना शुरू कर दिया है
अधिकतर लोग pinterest का यूज़ आपने business का प्रमोशन करने के लिए करते है. Pinterest पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया बन चूका है
Pinterest का traffic मिलियन में होने की वजह से यहाँ पर लोग अपने प्रोडक्ट को सेल करने, ब्लॉग पर ट्रैफिक ड्राइव करने, सर्विस सेल करने के लिए कर रहे है और अच्छी income generate करते है
पिनटेरेस्ट में Pinterest Save नाम का एक extension भी आता है जिसको आप अपने chrome में add करके किसी भी इमेज को pinterest पर आसानी से save कर सकते है
जरूर पढ़े : Google Lens Kya Hai और कैसे काम करता है
इसको डाउनलोड करने के लिए आप chrome web store क्या है वाले article को पढ़ सकते है
Founded | January 2010 |
Type of site | Social networking service |
Headquarters | San Francisco, California, U.S |
Employees | 3,225 (2021) |
Nominations | Teen Choice Award for Choice Social Network |
Available | Hungarian, Thai language, Romanian language |
Founders | Paul Sciarra, Evan Sharp, Ben Silbermann |
Pinterest Account Kaise Banaye – पिनटेरेस्ट से अकाउंट कैसे बनाये
# सबसे पहले आपको google पर pinterest सर्च करना है. आपको जो first लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करे
# Pinterest open होने के बाद आपको register करने के लिए कहा जायेगा। आपको Gmail ID डाल के register करना है. आप facebook से भी register कर सकते है
# Register होने के बाद आपसे Gender पूछा जयेगा, आप Male है या Female सेलेक्ट करके आगे बढे
# उसके बाद आपको language सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, Hindi, English More… जो लैंग्वेज है वो सेलेक्ट करे. उसके बाद next पर क्लिक करे
# Next विंडो में आपको एक Button को enable करने के लिए बोला जायेगा, उसको skip करके आगे बढे
# उसके बाद आपको कुछ category सेलेक्ट करने के लिए बोला जायेगा, जिसमे आप interested है. आपको 5 category सेलेक्ट करनी होगी
# इसके बाद आपके email inbox पर pinterest की तरफ से email आएगा, आपको उसे open करना होगा। उसमे आपको Confirm Your Email पर क्लिक करना है, जिससे आपका account activate हो जयेगा
Pinterest में Pin कैसे बनाये?
इंस्टाग्राम और फेसबुक की तुलना में pinterest इनसे काफी different होता है. लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की Pinterest को यूज़ कैसे करे
आपको सबसे पहले login करके pinterest dashboard में आ जाना है. वहां पर आपको एक ”+” का आइकॉन मिलेगा उस पर क्लिक करे
उसके बाद आपको image upload करने के लिए कहा जायेगा, आपने जो इमेज तैयार की है उसे upload करें। आपने pin का title दे और नीचे आप add discription link में आप आपने article का link add कर सकती है
Pin create करने के बाद आपको एक pinterest board भी create करना होता है. Pinterest में Board का मतलब category होता है.
आप अपने Pin को category वाइज define करने के लिए Board का यूज़ करते है
अपने Pin और Board को पब्लिश करने के लिए done के बटन पर क्लिक करे. Pinterest पिन में आप वीडियो भी upload कर सकते है
अगर आप पिनटेरेस्ट Pin के लिए Image बनाना चाहते है तो आप canva का यूज़ कर सकते है. जहाँ से आप एक high quality image फ्री में बना सकते है
जरूर पढ़े : DigiStore24 क्या है? DigiStore24 से पैसे कैसे कमाए?
ऑनलाइन Pinterest से पैसे कैसे कमाए
अगर आप pinterest से online पैसे कामना चाहते है तो आपको pinterest पर active होके काम करना पड़ेगा। अगर आप online पैसे कामना चाहते है तो आप consistency से काम करना होगा, मतलब आपको एक Schedule बनाना होगा की आपको pinterest में daily 4 से 5 पिन डालने है
# आपको अपनी निष् से रिलेटेड ही pin create करने है उसमे आप अपना better दे पाएंगे
# अगर आप daily base पे यहाँ पर पिन डालते रहेंगे, तो कुछ टाइम बाद आपकी पिन भी searches में शो होने लगेगी
# आपको अपनी pinterest profile को भी आकर्षक बनाना होगा, ताकि यूजर आपकी प्रोफाइल पर visit करे
# आप pinterest pin में जो image यूज़ करेंगे, उसे atractive बनाना होगा। ताकि जब यूजर को आपकी पिन शो हो तो उसका pin पर क्लिक करने का मन करें
कई यूजर का यह सवाल होता है कि क्या Pinterest से पैसे कमा सकते है? तो चलिए जानते है कि पिनटेरेस्ट से पैसे कैसे कमा सकते है
1. Affiliate Marketing से Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप 2022 में pinterest से earning करना चाहते है तो affiliate marketing आज के टाइम में बहुत अच्छा source है. जिससे आप कम टाइम में एक अच्छा amount कमा सकते है
Affiliate Marketing में आपको online product को promote करके sell करना होता है. कई website है जो affiliate program चलाती है. ये आपको एक affiliate id प्रोवाइड करवाती है. जहाँ से आपको उनके product का एक लिंक मिल जाता है जिसके जरिये आप उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करते है और sell होने पर उस प्रोडक्ट का कुछ पैसा commission के रूप में मिल जाता है
2. Online Course से Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप कोई ऑनलाइन कोर्स चलाते है और आप उसके लिए एक अच्छी lead generate करना चाहते है तो आप pinterest का यूज़ कर सकते है
Pinterest का Traffic अधिक होने के कारण यहाँ आपको lead मिलने के चांसेस बढ़ जाते है. लेकिन उसके लिए आपको consistency बना के यहाँ पर काम करना होगा।
आपने कोर्स से की अच्छी-2 image और video यहाँ पर अपलोड करनी होगी, ताकि जयादा से जयादा आपको यहाँ से lead generate हो सके
जरूर पढ़े : Millionairetrack Me Lead Generate Kaise Kare – Full Guide
3. अपने Product बेच कर Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
अगर आपका कोई business है और आप आपने product को online sell करके पैसा कामना चाहते है तो आप pinterest का यूज़ जरूर करे
Pinterest एक ऐसा paltform है जहां से ट्रैफिक आने के chances जयादा होते है क्योँकि यहाँ पर जो भी यूजर आता है for example अगर आपका product इलेक्ट्रिकल से रिलेटेड है आपने अपने प्रोडक्ट का pinterest पर पिन क्रिएट किया हुआ है
अगर यूजर पिनटेरेस्ट सर्च बार में electrical सर्च करता है तो आपके पिन वहा पर show होने लग जाता है. अगर आपने आपने pinterest pin को atractive बनाया है तो clicks आने के chances अधिक बढ़ जाते है
4. Blog पर Traffic Drive करके Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
अगर आपका एक Blog है और आपअपने blog पर traffic लाना चाहते है तो आज के टाइम में pinterest ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए बहुत अच्छा source है. Pinterest पर जिनते भी यूजर आते है उसमे से सबसे जयादा creater mind होते है
सभी blogger आपने blog पर ट्रैफिक pinterest पर आते है वहां pin create करते है और अपने ब्लॉग पर जयादा से जयादा traffic drive करते है
इसलिए अगर आप भी आपने ब्लॉग पर traffic लाना चाहते है तो आप pinterest के साथ सकते है
5. फ्रीलेंसिंग का काम करके Pinterest से पैसे कैसे कमाए?
क्या आपके पास कोई coral designer है या फिर कोई other skill है तो आप अपनी skill के आधार पर आप pinterest पर पिन बना सकते है. और आप बता सकते है कि आप में क्या-क्या स्किल है और वहाँ से आप online काम के लिए lead generate कर सकते है
वहां पर आप अपने डिज़ाइन submit कर सकते है जिससे आपको काम मिलने के चान्सेस बढ़ जायेगे। और आप ऑनलाइन घर पे काम करके अच्छी income generate कर सकते है
6. स्पोंसरशिप से Pinterest से पैसे कमाए?
जब एक टाइम में आपके followers बढ़ जाते है तो बढ़ी-बढ़ी कम्पनिया आपसे contact करती है और आपसे अपनी company के promotion के लिए पिन क्रिएट करवाती है जिससे उनको lead मिलती है
और वो कम्पनिया आपको एक pin create करने के लिए एक अच्छी amount भी आपको pay करती है
FAQ’s
Qs: Pinterest का मालिक कौन है
Ans: Paul Sciarra, Evan Sharp, Ben Silbermann इसके मालिक है
Qs: Pinterest में Board क्या होता है
Ans: पिनटेरेस्ट में board केटेगरी को कहा जाता है जिसके द्वारा हम आपने पिनटेरेस्ट पिन को category वाइज डिफाइन करते है
Qs: क्या बिना ब्लॉग से Pinterest से पैसे कमा सकते है?
Ans: जी हाँ, कमा सकते है जैसे affiliate marketing, Sponcership, Course सेल, Reselling Business से आप पिनटेरेस्ट पर पैसे कमा सकते है
Conclusion
आशा करता हूँ कि आज कि यह पोस्ट Pinterest Se Paise Kaise Kamaye आपको पसंद आई होगी। अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो हमे comment बॉक्स में जरूर बताना।
इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Pinterest kya hai और Pinterest Se Paise Kaise Kamaye
अगर आपको पिनटेरेस्ट से related कोई और जानकारी चाहिए तो हमें comment में जरूर बताये
पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thanks!