Naya Google Account Kaise Banaye Step By Step in 2023

Naya Google Account Kaise Banaye

नया Naya Google Account Kaise Banaye: नमस्कार दोस्तों, आज हम जानने वाले है google account के बारे में कि goolge account kaise banate hai और gmail account use kaise kare अगर आप ये सब जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये हो. इस पोस्ट में हम आपको google account create से रेलेटेड सारे सवालों के जवाब देंगे

कि Naya Google Account Kaise Banaye या gmail account kaise banaye पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को लास्ट तक पढ़े

Google Account Kya Hai

Google अकाउंट एक user account है जो विभिन्न Google सेवाओं, जैसे Gmail, Google ड्राइव, YouTube और Google कैलेंडर तक पहुंच की अनुमति देता है।

यह व्यक्तिगत जानकारी, जैसे नाम और ईमेल पता प्रदान करके और फिर एक पासवर्ड बनाकर बनाया जाता है। एक बार अकाउंट बन जाने के बाद, यूजर अपनी Google सेवाओं तक पहुँचने के लिए इंटरनेट एक्सेस वाले किसी भी डिवाइस पर अपने account में साइन इन कर सकता है।

पहले बताई गई services के अलावा, Google account अन्य Google product जैसे Google Maps, Google Photo, Google Play, Google Assistant, Google Meet और कई अन्य तक भी पहुँच प्रदान करता है।

एक Google अकाउंट भी users को अपने डेटा को कई devices में सिंक करने की अनुमति देता है, जिससे महत्वपूर्ण जानकारी और फ़ाइलों को कहीं से भी एक्सेस करना आसान हो जाता है।

Google 2-factor authentication जैसी अतिरिक्त सुविधाएँ भी प्रदान करता है जो account को अधिक सुरक्षित बनाता है। साथ ही, Google साइन-इन की अनुमति देने वाली non-google services में साइन इन करने के लिए Google account का उपयोग किया जा सकता है।

Created byPaul Buchheit
Date launched1 April 2004
Content licenseProprietary
Available in105 languages
Written inJavaScript, Java, C++

Naya Google Account Kaise Banaye (Gmail Account Kaise Banaye)

Google account signup करने के आपको सबसे पहले google में जाना होगा और google account create search करना होगा

उसके बाद आपको जो फर्स्ट लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करे.

Screenshot 292
Google Account Kaise Banaye

उसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी, जिसमे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। उसमे से आपको for myself पर क्लिक करना है. जैसे ही आप for myself पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा

Screenshot 293

आपके यहाँ से अपनी gmail id बनानी है. आपको सबसे पहले यहाँ पर first नाम में अपना नाम और last name में आपने surname डालना है

उसके बाद आपको username में एक name select करना है जिस नाम से आप अपनी gmail id बनाना चाहते है

Google account password में आपको 8 character या इससे जयादा करैक्टर यूज़ करने है. आपको आपने पासवर्ड में letter, number और special charactor जैसे @, #, $ आदि का यूज़ करना है. जिससे आपका google account password स्ट्रॉग हो जाये

Google account password example के लिए : creator@786

फॉर्म फिल करके next पर क्लिक करे

create your google account

नई विंडो में आपको अपना mobile नंबर एंटर करना होगा और आपको refrence में एक gmail id डालनी होगी। उसके लिए आप आपने friend की id डाल सकते है

उसके बाद आपको अपनी date of birth सेलेक्ट करनी होगी और gender सेलेक्ट करना होगा

aashish welcome to google

Mobile नंबर डालने के बाद आपको send के button पर क्लिक करना है. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp आ जायेगा। Otp डालकर आपको verify करना होगा

verify your phone number

उसके बाद आपको एक नई विंडो मिलेगी, जिसमे आपको बताया गया है कि gmail को आप कहां-कहां यूज़ कर सकते है

यहाँ तक आपको समझ आ गया होगा कि google account kaise kholte hai, चलिए आगे बढ़ते है

उसके बाद आपको नीचे Yes, I’m in पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमे आपको i agree का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे. बस इसके बाद आपका अकाउंट open हो जायेगा।

google get more from your number

Goolge account open होने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की विंडो ओपन होगी। जैसी नीचे इमेज में दिखाई गई।

अगर आप आपने gmail account में कुछ भी information एडिट करना चाहते है तो यहाँ सकते है

google account dashboard

Google Account का Use कहां-कहां किया जाता है

आज के समय में आप जिस भी application या वेबसाइट पर लॉगिन करना चाहते है तो वहां पर आपको इंडेंटिफिकेशन के लिए goolge account यानी gmail account की जरूरत पढ़ती है. Gmail account login करके आप आसानी से website या application को access कर सकते है

आजकल लोग सर्च करते है कि youtube account kaise banaye, google pay account kaise banaye इसके लिए आपको gmail account की अव्सय्कता पढ़ती है

आज के समय में हर प्रकार की application में आपको gmail से login करने का ऑप्शन मिल जाता है

Google Account Delete Kaise Kare

क्या आप आपने गूगल अकाउंट को डिलीट करना चाहते है तो चलिए जानते है कि goo account ko remove kaise kare

सबसे पहले आपको आपने mobile में gmail अप्प ओपन करना है. उसमे आपको अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करना है

उसमे आपको अपनी gmail id select करनी है जिसे आप delete करना चाहते है. ID ओपन होने के बाद उसमे आपको manage to google account का ऑप्शन मिलेगा, उसे क्लिक करके ओपन करे

फिर आपको उसमे Data & Privacy का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे. उसमे नीचे की तरह स्क्रोल करे. वहां पर आपको Delele goolge account का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे

उसके बाद आपको verify के लिए पासवर्ड डालकर ओपन करे

उसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे दोने को टिक करे ‘Delete Account’ पर क्लिक करे

Google Account Password Kaise Change Kare

क्या आप अपनी gmail account password को चेंज करना चाहते है. तो आपको आपने password को चेंज करने के लिए google पर जाना है

  • आपको google में सर्च करना है change Gmail password (change google password)
  • उसके बाद जो आपको फर्स्ट लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करे
  • उसके बाद आपको जिस gmail id का पासवर्ड change करना है उसे सेलेक्ट करे
  • और आपने पुराने password को डाल कर login करें
  • आपके सामने new password सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जायेगा
  • उसके आपको अपना new password और confirm password में फिर से पासवर्ड डालकर कन्फर्म करे और save changes पर क्लिक करे
  • कुछ ही सेकण्ड्स में आपका google password चेंज हो जायेगा

FAQ’s

Qs: गूगल अकाउंट बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

Ans: Google अकाउंट कैसे बनाना है इसके बारे में हमने ऊपर डिटेल में बताया है उसे जरूर पढ़े

Qs: Email id कैसे बनाते है?

Ans: Gmail id को ही email id कहा जाता है. ये service google द्वारा दी गई है इसलिए इसे gmail कहा जाता है

Qs: क्या गूगल अकाउंट से पैसे खर्च होते है?

Ans: नहीं, google account service बिलकुल फ्री है

Qs: मेरा पासवर्ड क्या है?

Ans: अगर आप अपना password भूल गए है तो आप gmail id के नीचे forget पासवर्ड पर क्लिक करके पता कर सकते है. उसमे आपको कुछ verification डिटेल डालनी होती है

Qs: पासवर्ड कितने अंक का होता है?

Ans: Gmail पासवर्ड के लिए आपको 8 या उससे अधिक character का होना अनिवार्य है

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों आज की यह पोस्ट Naya Google Account Kaise Banaye (गूगल अकाउंट कैसे बनाये) कैसी लगी comment में जरूर बताये। अगर हमारी लेटेस्ट notification पाना चाहते है तो हमे सब्सक्राइब कर सकते है

यहाँ पर आपको हर प्रकार की internet और technology से जुड़ी जानकारी डेली बेस पर मिलती रहेगी। आज हमने बताया है कि gmail account kaise banaye. अगर आप किसी topic पर जानकारी चाहते है तो हमे कमेंट में जरूर बताये

ब्लॉग पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thanks!

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top