Hey Guys, आज का हमारा टॉपिक है Lead Generate Kaise kare?🤔
दोस्तों Lead Generation जो एक Business के लिए बहुत जरुरी है वो आप घर बैठे भी कर सकते हो. आज हम आपको लीड कैसे जेनेरेट करते है? फुल गाइड करेंगे, इसके लिए पोस्ट को लास्ट तक पढ़े👇
इसमें आप लोगो में Interest Generate करवाते हो या उनको Inquiry करने के लिए उकसाते हो, अपने Business के प्रोडक्ट या Services के लिए और पोटेंशिअल कस्टमर Create करवाते हो, आप इसमें यानी ऐसे लोग जो आपके Customer है नहीं लेकिन बन सकते है
चान्सेस है कि वे आपके Customer बन जाये🧑🤝🧑
अब देखिये, Lead तो काफी तरह से Generate किये जा सकते है लेकिन जैसा अभी काफी लोग Work from Home कर रहे है. तो घर बैठे Lead आप कैसे Generate कर सकते है? इसी टॉपिक पर हम बात करने वाले है
तो चलिए जानते है कि लीड जनरेशन क्या है और कैसे करते है
Table of Contents
Lead Generate Kaise Kare इन हिंदी – Pro Tips
देखिए यदि आप Work form Home कर रहे है तो जाहिर सी बात है कि आप Networking Event और Personal Meating वगेरा नहीं कर सकते। लेकिन इसके बिना भी आप Lead Generate कर सकते है वो भी घर पर बैठे, चलिए जानते है👇👇
1) Live Chat के जरिये
यदि आपने Website पर Live Chat की सुविधा नहीं डाली है तो आपको डालनी चाहिए। जब आपकी Website पर कोई Reader आता है तो आप उससे Questions पूछ सकते हो, Personalize तरीके से पूछोगे तो Better होगा।
पहले तो उसकी प्रॉब्लम या confusion को दूर करने की कोशिस कीजिये
फिर उसके प्रॉब्लम और सलूशन के रूप में आपके पास कोई Product है तो उसे आप बता सकते है कि हमारे पास ये प्रोडक्ट है जो उसके लिए लाभकारी होगें।
तो इस तरह से आप काफी चीजें pitch कर सकते हो, या अगर उसे Interest नहीं है तो at-least उसका Detail लेकर कह सकते हो की आप उसके लिए Better Deal लेकर आयेगें जल्दी।
इस तरह से आपको एक potential customer मिल सकता है वो भी घर पर बैठे हुए.
2) Blog लिखना शुरू करे
अगर आप Blog लिखते है तो अच्छी बात है अगर नहीं लिखते जो जरूर लिखने कि कोशिस कीजिये।
एक lead generation website बनाये, क्यौंकि ये बहुत Useful है Lead Generate करने के लिए 🙆♂️
आप सोच रहे होगें किस Topic पर ब्लॉग लिखे 🤔
आप जिस Topic पर Confident है उसपर Blog लिखये🙎
आप अलग-2 तरह की Marketing के बारे में लिख सकते है:
- Sales Process Optimization के बारे में आप लिख सकते है
- आपने Product की Services से रिलेटेड Concept के बारे में लिख सकते है. जिसमे आपको आपको लगता है कि आप काफी कुछ जानते है उस बारे में लिखे। परन्तु अच्छे से Keyword Research करके लिखे। इसके काफी फायदे है एक तो ये कि आप उसे Nish में Expert की तरह दिखेगें, दूसरा ये आपको ये भविस्य के लिए शिक्षित भी करेंगे। आप अपनी Company के Blog के बारे में भी लिख सकते हो. अपनी Company के Social Media पर इसे Share भी कर सकते हो.
3) Content Marketing करें
Content Marketing पर मैने एक अलग से Article लिखा हुआ है. Content Marketing में आप Content Create करोगे और उस Content को Promote भी करोगें।
ऐसा Content बनाने की कोशिस करिये की Customer उसे पढ़ने या देखने के लिए आकर्षित हो जाये👍👍
इससे आप अपने Product या Services के लिए Brand awareness ला पाओगे, Traffic ग्रोथ बढ़ा पाओगें और फिर Lead Generate कर पाओगें।
4) Social Media Marketing करें
आप Social Media चैनल जैसे Facebook, Instagram, Linkedin पर अपना Brand Promote कर सकते हो घर पर बैठकर
सिर्फ Brand ही नहीं आप अपना कोई Content भी Promote कर सकते हो. जिसके जरिये आप Leads ला सकते हो और interesting और Useful Content पोस्ट कीजिये Social Media पर.
5) Email Marketing करें
Company Email का इस्तेमाल अपनी ऑडियंस के साथ communicate करने के लिए कर सकते है.
Email के जरिये आप आपने Content को प्रमोट भी कर सकते हो, Discount के बारे में बता सकते हो या अपनी Business की Website पर Redirect करवा सकते है
Email Marketing करते समय यह भी ध्यान रखे की आप readers को किस Stage में और क्या Email भेज रहे है. हर Stage में अलग तरह के Email की जरुरत होती है
6) Pay-Per-Click का यूज़ करें
Online Advertisement में Online इस्तेमाल होने वाला Term है Pay-Per-Click
आप Google AdWords का यूज़ करके अपने Product या Content को Online Promote कर सकते है. Pay-Per-Click में आपको अपनी Advertisement के लिए उतना ही Pay करना होता है. जितनी बार Customer आपकी Ads पर Click करता है. ये भी आप घर बैठे कर सकते है.
तो दोस्तों ये कुछ तरीके थे जिससे आप घर पर बैठकर Lead Generate कर सकते है
यह भी पढ़े:👇
- Search Engine Marketing क्या है – यह SEO में क्यों महत्वपूर्ण है
- Search Engine Advertising क्या है और कैसे काम करता है
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे, जो आसानी से Google में Rank करे?
- ब्लॉग क्या होता है? इसके प्रकार और प्रक्रिया
Conclusion
तो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि Lead Generate कैसे करते है और इसको जेनेरेट करने के तरीका क्या है
इस ब्लॉग पोस्ट में हमने Lead Generate in Hindi के बारे में शार्ट में better जानकारी देने की कोसिस की है अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो हमें comment बॉक्स में जरूर बताये
अगर आप ऐसी ही SEO से लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब करे, हमे आप सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है
पोस्ट अच्छी लगी है तो Rating देना न भूले, धन्यवाद!