कम टाइम में ज्यादा पैसे कैसे कमाए | Kam Time me Jyada Paise Kaise Kamaye

kam time me jayada paise kaise kamaye

Kam Time me Jyada Paise Kaise Kamaye: दोस्तों आज हम बात करेंगे कि आप कम समय में जयादा पैसा कैसे कमा सकते है. अगर आप भी Ghar baithe paise kaise kamaye के बारे में जानना चाहते हो तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े

इसमें हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है जिससे आप यह जान पायेगें कि कम समय में ज्यादा पैसा कैसे कमायें?

Kam Time me Jyada Paise Kaise Kamaye

अगर आप भी कम समय में पैसे कमाना चाहते हो तो आज 2022 में पैसे कमाने के बहुत से तरीके है आज हम आपको बताने है कि इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए?

आज के समय में अधिकतर कार्य ऑनलाइन हो गए है उसी जगह online भी पैसे कमाने के बहुत से अवसर सामने आये है. जिससे आप घर पर बैठ कर काफी अच्छी income generate कर सकते है. बहुत से लोग है जो घर पर बैठ कर लाखो पैसे कमा रहे है

कई लोग ऐसे भी होगें जिन्हे ये लगता होगा कि online पैसे नहीं कमाए जा सकते, लेकिन ऐसा नहीं है online भी पैसा कमाया जा सकता है बस आपको पता होना चाहिए कि इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए जा सकते है. ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से है

आज कल कई ऐसे लोग भी है जो गांव में रहते है और गांव में पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी रखते है और कमा भी रहे है

आपको बता दूँ कि जिस प्रकार ऑफलाइन कम्पनिया होती है जिसे आप जानते है जिसके प्रोडक्ट आप यूज़ करते है उसी प्रकार online भी कम्युनिटी होती है. आपको पता होगा आजकल अधिकतर काम online ही होते है. वो online कम्पनिया भी किसी न किसी तरीके से पैसे कमाती है

अक्सर आपने देखा होगा कि जब हम किसी चीज के बारे में google पर सर्च करते है तो google हमारे सामने उससे related लिंक लाके रख देता है. जो एक तरह के ब्लॉग होते है जिस पर अलग-2 जानकारी उपलब्ध होती है वो भी ऑनलाइन पैसे कमाते है जो user विजिट के ऊपर डिपेंड करता है

क्या कम टाइम में जयादा पैसे कमाए जा सकते है

जो आज हम पैसे कमाने के तरीके बताने वाले है ये बिलकुल legal और ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका है. कई लोग सोचते है कि कम टाइम में जयादा पैसा नहीं कमाया जा सकता है लेकिन ये जरुरी नहीं है. अगर आपको पता है कि Kam Time me Jyada Paise Kaise Kamaye के तरीके पता है तो आप कम समय में भी एक अच्छी income कर सकते है

चलिए जयादा समय न लेते हुए चलिए जानते है कि Kam Time me Jyada Paise Kaise Kamaye

कितने तरीके से पैसे कमाया जा सकता है

हमने नीचे step by step बताया है कि कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए। ये तरीके महिलाएं भी अप्लाई कर सकती है जो अक्सर गूगल पर सर्च करती रहती है कि महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए उसके लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े

Blogging से पैसे कमाए

अगर आपने ब्लॉग्गिंग नाम पहली बार सुना है तो आपको बता दूँ कि जो आप इस समय आर्टिकल पढ़ रहे है उसी को ब्लॉग्गिंग कहते है. इसमें आपको एक blog बनाना होता है. Blog बनाने के लिए आपको एक hosting और एक domain की जरुरत होती है. Domain से मतलब है कि जैसे मेरे ब्लॉग का नाम itihaaspedia.info है और जिस पर आप अपना blogging work करते है उसे hosting कहा जाता है

इसमें आपको आपने निष् के मुताबिक blog लिखनी होती है और उसे पब्लिश करना होता है. आपने ब्लॉग के promotion के लिए सोशल मीडिया pages बनाने होते है. ब्लॉग पोस्ट को उसमे शेयर करना होता है

Blog post का SEO करना होता है जिससे वो जल्दी गूगल रैंक में आये. इसमें आप को ट्रैफिक लाना होता है. अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आता है तो आप आपने ब्लॉग से कई तरीके से पैसे कमा सकते है जैसे ADSENSE, AFFILIATE MARKETING, SPONCERSHIP, GUEST POST, BACKLINK, PRODUCT SELL

Youtube से पैसे कमाए

यूट्यूब तो आप सभी को पता ही होगा और ये भी पता होगा कि यूट्यूब से लोग इस समय काफी अच्छा पैसा कमा रहे है. अगर आप भी यूट्यूब से पैसा कामना चाहते है तो आपको पहले ये decide करना होता है कि आप को किस चीज की अच्छी जानकारी है उसी के ऊपर आपको वीडियो बनानी होती है

इसमें आपको वीडियो बनाकर उसे पब्लिश करना होता है. Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको 1000 subscribers और 4000 घंटे का watch time पूरा करना होता है. Watch टाइम पूरा होने के बाद आपको उसे monetize करना होता है जिससे आपके वीडियो पर ads शो होने लगती है

अगर आपकी एक भी video वायरल हो जाती है तो आप कम समय में काफी अच्छे पैसे कमा सकते है

जितने जयादा व्यू आते है उतने जयादा आपकी इनकम बढ़ती है. AdSense एड्स जो आज के समय में Youtube से पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया है

Affiliate Marketing से पैसे कमाए

इसमें आपको प्रोडक्ट के को सेल करके पैसे कामना होता है. कई कम्पनियाँ जैसे amazon, flipkart जैसी कम्पनिया है जो आपने affiliate program चलाती है जिसमे आप रजिस्टर करके उनके program में ज्वाइन होकर उनके प्रोडक्ट को सेल्ल करा सकते है और उसके बदले में आपने 15-20% का कमिशन मिलता है

अगर आपका कोई ब्लॉग है तो आप उस पर इनके प्रोडक्ट के बारे में आर्टिकल बना कर और वहाँ affilate लिंक लगा कर उससे अच्छी passive income कर सकते है

इसके आलावा आप कई प्रकार से एफिलिएट लिंक को प्रमोट कर सकते है जैसे- Ads campain चलाकर, Youtube shorts बना कर, Youtube चैनल बना कर, Instagram पर एड्स चला कर, Facebook पर ads चलाकर, Facebook पर फेसबुक पेज और ग्रुप बनाकर

ऑनलाइन Product सेल करके पैसे कमाए

जिस प्रकार लोग ब्लॉग बना कर उसपे आर्टिकल लिखकर पैसे कमाते है उसी प्रकार Woo commerce वेबसाइट बनाकर आप आपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच कर कम टाइम में जयादा पैसा कमा सकते है

अगर आपका कोई बिज़नेस है तो आप उसका online store बनाकर पैसे कमा सकते है और एक अच्छी lead generate कर सकते है

इसमें आप जितनी भी income करोगे वो आपकी होगी। इसमें थर्ड पार्टी का कोई रोल नहीं होता है

Course सेल करके पैसे कमाए

अगर आप कोई किसी भी चीज की अच्छी जानकारी है तो आप ऑनलाइन paid course चलाकर अच्छी इनकम कर सकते है. अक्सर अपने यूट्यूब पर देखा होगा कि youtube पर लोग फ्री के साथ paid course भी चलाते है आप भी ऐसा कर सकते हो

इसमें सक्सेस पाने के लिए आपको पहले फ्री में कोर्स स्टार्ट करना है. उसके बाद जब आपकी ordience बन जाये तो और आपका channel पॉपुलर हो जाये तो आप paid course भी चला सकते है.

Content Writing करके पैसे कमाए

अगर आपको लिखने का शौक है तो आप content writing से काफी अच्छा पैसा कमा सकते है. इसके लिए आप fiver, freelancer, upwork जैसे प्लेटफार्म पर अपनी प्रोफाइल बना कर आपने लिए काम ले सकते है और वहाँ पर जयादा ordience बाहर की होती है और जो आपको पैसे मिलते है वो डॉलर में होते है जहाँ से आप एक अच्छी income generate कर सकते है

इसमें आप किसी blog के लिए भी content writing का काम करके अच्छी इनकम कमा सकते हो, इसके लिए आप अपनी निष् के बढे-बढे blogger से contact करके उनसे काम ले सकते है. इसमें आपको एक अच्छा content writer भी होना बहुत जरुरी है

Video Editing का काम करके पैसे कमाए

अगर आपको वीडियो एडिटिंग का शोक है और आप एक अच्छे video editor है तो आप फ्रीलांसर साइट पर अपनी वीडियो एडिटिंग प्रोफाइल बना कर काम ले सकते है या भी आप किसी बढे यूट्यूब चैनल के लिए video editing का काम कर सकते है

आप अपना भी यूट्यूब चैनल बना कर यूज़ monetize कर के Google AdSense से पैसे कमा सकते है

Kam Time me Jyada Paise Kaise Kamaye से रिलेटेड कुछ सवाल (FAQ’s)

Qs: ऑनलाइन कितना पैसा कमाया जा सकता है?

Ans: ये आपके काम के ऊपर डिपेंड करता है कि आप उस काम को लेकर कितना सेरियस है। कई लोग ऐसे भी है जो महीने के लाखो कमा रहे है. आप जो भी काम करो उसमे आपको अपना पूरा राइट देना होगा

Qs: कौन से काम में जायदा पैसा है?

Ans: आज के समय में ब्लॉग्गिंग और यूट्यूब को ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा जरिया माना जाता है. क्योँकि इसमें आप कई तरीको से पैसे कमा सकते है

Qs: घर पर रहकर पैसा कैसे कमाए

Ans: घर पर रहकर पैसा कमाने के लिए blogging सबसे बेस्ट तरीका है

अंतिम शब्द

आशा करता हूँ कि आपको Kam Time me Jyada Paise Kaise Kamaye की यह जानकारी पसंद आई होगी। ऐसी ही और रोचक के लिए हमे सब्सक्राइब करे. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें comment करे

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top