2022 में घर बैठे पैसे कैसे कमाए: दोस्तों जैसा कि आप जानते है कि आज के समय में बरेजगारी बहुत बढ़ चुकी है. इस बेरोजगारी वाले माहौल में आपको ये तो पता ही होगा कि ऑफलाइन के आलावा Online भी पैसा कमाया जा सकता है. इसलिए लोग इंटरनेट पर सर्च करते रहते है कि घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाए (घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकते है) कई तरह के सवाल गूगल पर सर्च करते है
आज हम इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए के कुछ तरीके जानेगे जिससे आप एक अच्छी इनकम कमा सकते है
अगर आपको नहीं पता तो बता दूँ कि कई ऐसे लोग है जो इंटरनेट से महीने का लाखो कमा रहे है. Internet से पैसे कमाने के लिए आपको किसी डिग्री की आव्सय्कता नहीं है, आपको जिस भी काम में Interest है चाहे वो लिखना हो या वीडियो बनाना हो आपको उसमे perfect होना पड़ेगा
चलिए समय न गवाते हुए जानते है कि इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए स्टेप बय स्टेप Guide
Table of Contents
- Youtube चैनल बना कर पैसे कमाए
- Blogging कर के पैसे कमाए
- फ्रीलांसिंग कर के पैसे कमाए
- Affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाए
- Vlog बनाकर पैसे कमाए
- ऑनलाइन shopping वेबसाइट बना कर पैसे कमाए
- ऑनलइन Course स्टार्ट करके पैसे कमाए
- Video Editing करके पैसे कमाए
- ऑनलाइन Reseller बन के पैसे कमाए
- Social Media पर मार्केटिंग करके पैसे कमाए
- इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए से जुड़े कुछ सवाल (FAQ’s)
- आज आपने क्या सीखा
Youtube चैनल बना कर पैसे कमाए
आप अपना एक यूट्यूब चैनल बना कर पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको यह देकना होगा कि आपकी इंटरेस्ट किस्मे है आप उसी पर चैनल बनाये।
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपने चैनल का नाम रखना है जो आपके वर्क से related हो
अपने यूट्यूब चैनल को अच्छे से customize करना है उसके बाद आपको वीडियो पब्लिश करनी है
इसमें आपको आपने चैनल के लिए 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watch टाइम पूरा करना होता है
Watch टाइम पूरा होने के बाद आपके आपने यूट्यूब चैनल को monetize करना होता है. Monetize करने के बाद आपके चैनल पर एड्स शो होने लग जाते है. जिसका आपको पैसा ड़ॉलर के रूप में मिलता है
Blogging कर के पैसे कमाए
अगर आप ब्लॉग्गिंग शब्द पहली बार सुन रहे है तो आपको बता दूँ जो आप इस समय आर्टिकल पढ़ रहे है उसी को blogging कहते है
इसमें आप एक Blog बनाना होता है और उस पर आर्टिकल लिख कर उसे Publish करना होता है, और आपने पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है
अपने ब्लॉग का हर सोशल मीडिया Facebook, Instagram, Linkedin आदि जैसे प्लेटफार्म पर अपनी वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया पेज बनाने होते है
आपने ब्लॉग पर अच्छे-2 आर्टिकल लिखने होते है जो यूनिक हो, क्योँकि अगर आपका आर्टिकल ओरो से अलग और यूनिक होगा तो गूगल आपके आर्टिकल को जल्दी रैंक करेगा
अगर आपका ब्लॉग गूगल में रैंक करेगा तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी अधिक आएगा जिससे आपकी अच्छी Income जेनेरेट होगी।
ब्लॉग पर आप एड्स दिखा कर पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको google adsense जो गूगल की ads network कंपनी है उसमे अपनी वेबसाइट को सबमिट करना होता है और Approvel हो जाने के बाद आपके ब्लॉग पर एड्स दिखना शुरू हो जाती है
इसके आलावा आप आपने ब्लॉग पर Affiliate लिंक लगाकर भी पैसे कमा सकते है
अगर आपका ब्लॉग पॉपुलर हो जाता है तो आपके पास बढ़ी-2 कंपनी से sponsorship जैसे ऑफर भी आने लग जाते है जो एक ब्लॉग चलाता है उसे Blogger कहा जाता है
अगर आप ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है तो आप हमें सब्सक्राइब कर सकते है क्योँकि हम यहाँ पर Blogging से जुड़ी पोस्ट डालते रहते है, जो आपकी ब्लॉग्गिंग की journey में बहुत मदद करेगी
फ्रीलांसिंग कर के पैसे कमाए
अगर ऑनलाइन कस्टमर के लिए काम करके पैसे कामना चाहते है तो कई ऐसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जहाँ पर आप आपने skill के ऊपर काम ले सकते है
अगर आप content writing, image editing, video editing, web डिजाइनिंग या data entry करते है तो आप यहाँ पर अपनी प्रोफाइल बना कर काम ले सकते है. फ्रीलांसिंग वेबसाइट जैसे (Upwork, Freelancer, Fiverr, PeoplerPerHour)
इन प्लेटफार्म पर आपको जायदातर लोग विदेश के मिलेंगे जो आपने ऑनलाइन काम के लिए फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर लोगो को hire करते है उनके द्वारा की गई पेमेंट डॉलर में होती है
Affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाए
कई बढ़ी-2 वेबसाइट है जो आपने प्रोडक्ट को sale करने के लिए affiliate program चलाती है. आप इन वेबसाइट के प्रोग्राम में ज्वाइन होकर अपना affiliate अकाउंट बना सकते है
अकाउंट बनने के बाद आपको उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करने की परमिशन मिल जाती है. आप उनके प्रोडक्ट को आपने दोस्तों में whatapp, facebook आदि पर शेयर कर सकते है
अगर कोई ही व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके कुछ भी खरीदता है तो उस प्रोडक्ट की अमाउंट में से कुछ percent आपको कमिसन मिलता है. जो आप अपना बैंक अकाउंट लिंक करके आपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है
इसके आलावा अगर आपका कई ब्लॉग या यूट्यूब चैनल है तो आप वहां पर इनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके अच्छे पैसे कमा सकते है
जो लोग ये पूछते है कि ‘इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए’ affiliate marketing टॉप ऑनलाइन पैसे कमाने के सोर्सेज की लिस्ट में आता है
Vlog बनाकर पैसे कमाए
अगर आपको घूमने फिरने का शोक है तो आप एक टूरिस्ट Vlog बना सकते है
Vlog आप किसी भी टॉपिक पर बना सकते है. आपने अक्सर देखा होगा कि यूट्यूब पर कई लोग travel करते हुए वीडियो बनाते है
आपको भी आने निष् के आकोडिंग ही एक Vlog बनाना है और उस पर वीडियो डालनी है. आपको अपनी वीडियो इंटरस्टिंग बनानी है जिससे आपकी वीडियो का watchtime बढे और जयादा से जयादा view आये
ऑनलाइन shopping वेबसाइट बना कर पैसे कमाए
अगर आप एक आपका कोई बिज़नेस है तो आप उसके लिए एक shopping वेबसाइट बना कर आपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन sale करके पैसे कमा सकते है
इससे आपका प्रोडक्ट की ब्रांडिंग होती है और आपके business के सक्सेस के चान्सेस बढ़ जाते है
वेबसाइट के जरिये आपके बिज़नेस को पुरे विश्व में जाना जाता है. आपको जयादा lead मिलने के चांसिस बढ़ जाते है
अगर आपका कोई बिज़नेस नहीं है तो आप ऑनलाइन shopping वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart के affiliate partner प्रोग्राम में ज्वाइन होकर उनके प्रोडक्ट को आपने वेबसाइट पर प्रमोट कर सकते है और एक अच्छी Online इनकम जेनेरेट कर सकते है
कई ऐसे affiliate मार्केटियर है जो affiliate वेबसाइट बनाकर महीने के लाखो कमाते है
Affiliate वेबसाइट ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट सोर्स में से एक है
ऑनलइन Course स्टार्ट करके पैसे कमाए
आग आप किसी निष् में एक्सपर्ट है तो आप यूट्यूब चैनल के जरिये Paid कोर्स स्टार्ट कर सकते है. कई बढे-2 youtuber है जो अपनी फील्ड में मास्टर है. वो भी आपने पेड कोर्स चलाते है
अगर आप एक टीचर है तो आप यूट्यूब के जरिये फ्री या paid कोचिंग चला सकते है
Video Editing करके पैसे कमाए
आज के समय में वीडियो एडिटर की डिमांड बहुत बढ़ चुकी है. कई बढे-2 youtuber है जो एक साथ कई यूट्यूब चैनल चलाते है. आप उसने कॉन्टेक्ट करके उनके लिए video editing का काम कर सकते है और घर बैठे एक अच्छी इनकम जनरेट कर सकते है
इसके साथ आप अपना भी यूट्यूब चैनल बना सकते है और उसे Monetize कर के पैसे कमा सकते है
ऑनलाइन Reseller बन के पैसे कमाए
आपने अक्सर सुना होगा की कई ऐसी app है जिनके प्रोडक्ट को आप शेयर करके पैसे कमा सकते है. इन app को आपको इनस्टॉल करके इसमें रजिस्टर करना होता है
उसके बाद आपको एक Seller ID मिल जाती है. जब भी आप उस आप के किसी भी प्रोडक्ट को आपने फ्रेंड्स या सोशल मीडिया पर शेयर करते है तो उस प्रोडक्ट के लिंक में आपकी seller id होती है
जिससे अगर कोई व्यक्ति उसे खरीदता है तो उसका कुछ % कमीशन आपको मिलता है
Social Media पर मार्केटिंग करके पैसे कमाए
अगर आप का कोई प्रोडक्ट है और उसे आप ऑनलाइन sale करना चाहते हो बिलकुल फ्री में तो आप इसके लिए सोशल मीडिया की मदद ले सकते है
आप हर सोशल मीडिया में अपने business पेज बनाकर आपने प्रोडक्ट को लिस्ट करा है आपने प्रोडक्ट का एक अच्छा सा इमेज, डिस्क्रिप्शन और उसका affiliate लिंक लगा कर प्रोडक्ट को प्रमोट करे
अन्य पढ़े
- गांव में पैसे कमाने के तरीके | Gav Me Paise Kamane Ke Tarike
- Satta Kya Hai? सट्टे में पैसे कैसे कमाए? इसके फायदे और नुक्सान
- Jar App से पैसे कैसे कमाए [पूरी जानकारी] | Jar App Kya Hai
- Millionaire Track kya hai? Millionaire track से पैसे कैसे कमाये?
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए से जुड़े कुछ सवाल (FAQ’s)
Qs: कम टाइम में जायदा से जयादा पैसे कैसे कमाए
Ans: कम टाइम में जायदा पैसे कमाने के लिए आप यूट्यूब के साथ जा सकते है. इसके लिए आपको अपनी skill को इम्प्रूव करना होगा ताकि आप एक successful youtuber बन सके
Qs: ऑनलाइन अर्निंग कैसे करे
Ans: ऑनलाइन अर्निंग करने के लिए आप ब्लॉग्गिंग या यूट्यूब जो दुनिया के No.1 ऑनलाइन इनकम सोर्स है किसी के साथ भी जा सकते है
Qs: कौन से काम में सबसे जयादा पैसा है
Ans: ब्लॉग्गिंग, एफिलिएट मार्केटिगं, यूट्यूब वीडियो, ऑनलाइन एफिलिएट वेबसाइट, ऑनलाइन कोर्स
Qs: आर्टिकल लिख कर पैसे कैसे कमाए
Ans: अगर आप को आर्टिकल लिखकर पैसा कामना है तो आप ब्लॉग्गिंग में अपना कर्रिएर बना सकते है
Qs: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
Ans: आप आपने मोबाइल से यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो या short वीडियो बना कर पैसे कमा सकते है
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, आशा करता हूँ कि आपको इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए की यह जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर आपका फिर भी कोई सवाल है तो आप हमें comment में पूछ सकते है
अगर आप ऐसी ही ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के तरीके जानना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब कर सकते है क्योँकि हम यहाँ पर ऑनलाइन income से जुड़े आर्टिकल पब्लिश करते रहते है
I am really enjoying the theme/design of your website. Do you ever run into any browser compatibility issues? A couple of my blog readers have complained about my blog not operating correctly in Explorer but looks great in Safari. Do you have any advice to help fix this problem?