हेलो दोस्तों, आज हम बात करने वाले है Jetpack WordPress Plugin क्या होता है अगर आप ब्लॉगर है तो आपको इस प्लगइन के बारे में जरूर पता होना चाइये।
चलिए बात करते है How to setup Jetpack plugin in WordPress in Hindiऔर इसके फायदे क्या है. Jetpack WordPress Plugin Tutorial in Hindi
Jetpack WordPress Plugin Free Download है ये ऐसा Plugin है जिसमे आपको कई फीचर फ्री में उपलब्ध करवाता है
इससे आप अपने ब्लॉग पर आने वाले ट्रैफिक की जानकारी Date वाइज चेक कर सकते है
ये आपकी Website की Ranking फैक्टर के लिए भी बहुत उपयोगी है. इसमें हमें अपनी साइट को Fast बनाने के लिए कई Feature उपलब्ध करवाता है ताकि आपकी वेबसाइट जल्दी लोड हो
Table of Contents
Jetpack WordPress Plugin कैसे Use करे (How to setup Jetpack plugin in WordPress in Hindi)
अगर आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक का पूरा Access चाहते है तो आप को इसको जरूर यूज़ करना चाहिए। Jetpack Plugin से आप ट्रैफिक को पूरा चेक कर पाएंगे
Jetpack WordPress Plugin को यूज़ करने के लिए Simply आपको WordPress में Plugin वाले सेक्शन में जाकर इसे Install करना होता है
अगर आप Google Site Kit का यूज़ करते है तो उसमे इतने अधिक Feature नहीं मिलते जितने Jetpack में मिलते है
Jetpack Plugin आपको फ्री में कई Feature देता है जो Google Site Kit में नहीं मिलते, इसलिए हमारा Suggestion यही होगा की आप Jetpack को यूज़ करे. आपको अच्छे Result मिलेगें
Jetpack WordPress Plugin Kaise Install Kare
Jetpack Install करने के लिए आपको पहले आपने WordPress डैशबोर्ड में जाना होगा
उसके बाद आपको Plugin वाले सेक्शन में जाये और Add New पर क्लिक करें
फिर Search बार में Jetpack Plugin सर्च करे
Search करने के बाद आपके सामने Plugin शो हो जायेगा उसे Install और Activate करे
Install होने के बाद आपको Jetpack पर आ जाना है. उसमे आपको Setup Jetpack पर क्लिक करे
क्लिक करने के बाद आपको WordPress या Gmail Account पर क्लिक करे
उसके बाद आपको Jetpack के Paid Plain Show होंगें, अगर आप Premium प्लेन के साथ जाना चाहते है तो जा सकते है. इसमें आपको कुछ Advance Feature मिल जाते है
अगर नहीं तो नीचे आकर Start For Free पर क्लिक करके आगे बढे. उसके बाद आप Jetpack के Dashboard पर आ जायेगें
Jetpack WordPress Plugin Setting SetupKaise Kare (Jetpack Plugin Amazing Features)
इसमें हमने आपको Jetpack Plugin के Setup को स्टेप बय स्टेप समजने की कोशिस कि है कृपा इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े
इसमें हमने आपको जो Setting Enable करने के लिए बोला है वो ही सेटिंग करे
1)Security
Downtime Monitoring(Enable): इसमें जब भी आपकी वेबसाइट डाउन होगी तो आपको एक Mail बेजा जायेगा। जिससे आपको इसे Fix करने में आसानी होगी
इसमें आपको Brute Force Protection का ऑप्शन मिलेगा उसे Enable करे
WordPress.Com Login को आप इनेबल करना चाहे कर भी सकते हो ये इतना जरुरी नहीं है
2)Performance
इसमें आपको Performance & Speed का ऑप्शन मिलेगा उसे आपको Enable करना होगा, ये आपकी वेबसाइट की Performance & speed को बेटर बनाएगा
इसमें आपको एक ऑप्शन Enable Lazy Loading for images का मिलेगा इसे आपको Enable करना होगा इसका फायदा यह होगा कि यदि कोई यूजर आपकी ब्लॉग पर आता है तो उसके सामने Content जल्दी लोड होगा और इमेज कुछ मिनट बाद शो हो जाएगी। ऐसा करने से आपके साइट कि Speed बढ़ेगी
इसमें आपको Third ऑप्शन Writing का मिलेगा जो कुछ खास Important नहीं है इसे आपको Skip करके आगे बढे
3)Sharing
इसमें आपको फर्स्ट ऑप्शन Publicize connections का मिलेगा। उसमे आपको Automatically share your posts to social networks को इनेबल करे
Enable करने के बाद Connect to Social Media Account ऑप्शन इनेबल हो जायेगा। उसपर क्लिक करके एक-2 करके Social Media Account को Connet करे. इससे यह होगा कि जब भी आप कोई नई पोस्ट डालेगें तो वो ऑटोमेटाकाली Social मीडिया में शेयर हो जाएगी
Second ऑप्शन Share Button का मिलेगा। अगर आपकी Theme में Share button नहीं है तो आप इसे Enable कर सकते है
Third ऑप्शन में आपको Like button का मिलेगा इसको Enable करने से आपकी पोस्ट में एक Like बटन आ जायेगा
इसके बाद Discussion के ऑप्शन को Skip करे
4)Traffic
इसमें आपको Related posts का ऑप्शन मिलेगा। अगर आपके Theme में रिलेटेड पोस्ट का ऑप्शन नहीं है तो आप इसे Enable कर सकते है. इसको Enable करने के बाद आपके Post के नीचेRelated Category Post शो होगी जैसी हमारी पोस्ट के लास्ट में शो हो रही है
हमने अपने ब्लॉग में Newspaper थीम को यूज़ किया है इसमें ये ऑप्शन पहले से है इसलिए हमने इसे Enable नहीं करा है.
अगर आप अपने ब्लॉग के लिए Sitemap Generate करना चाहते हो तो इसे इनेबल करे
अगर आप Other Search Engine का Data देखना चाहते हो तो Site verification पर क्लिक करे, और सर्च इंजन कोड दाल क्र Verify करे
Ans: Jetpack एक वर्डप्रेस प्लगइन है तो हमें कई फीचर फ्री में प्रदान करता है इससे हमारी साइट Secure और Fast होती है
Qs: Jetpack WordPress Plugin हम ब्लॉगर में यूज़ कर सकते है
Ans: नहीं, ये केवल वर्डप्रेस Plugin है
Qs: Jetpack के कितने Install हो चुके है
Ans: 5+ Million
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट How to setup Jetpack plugin in WordPress कैसी लगी कमेटं में जरूर बताये और अगर आपको इससे Jetpack से रिलेटेड कोई जानकारी चाहिए तो आप हमें जरूर बताना हम जल्द ही अपडेट डालने की कोशिस करेगें