What is gtmatrix in Hindi: दोस्तों आज के समय में website speed चेक करने के लिए सबसे पहले gtmetrix का नाम याद आता है. आज हम इसी topic पर बात करेंगे कि Gtmetrix kya hai|
Gtmetrix seo tool ऐसा टूल है जो आपको वेबसाइट की स्पीड और score के बारे में स्टेप बी स्टेप डिटेल देता है
Gtmetrix alternative tool की मदद से आप webpagetest आसानी से कर सकते है. इसमें gtmetrix grade की मदद से आप को पता चलता है कि आपकी website/blog google की नजर में क्या भूमिका अदा कर रहे है. यहआज के समय में हर ब्लॉगर website speed test के लिए gtmetrix tool website का यूज़ करता है
चलिए जानते है Gtmetrix kya hai
Gtmetrix Kya Hai – What is Gtmetrix
Gtmetrix एक tool website है जो हमे बताती है कि google की नजर में हमारे blog कि performence क्या है. हमारे blog का pagespeed insights क्या है. हमारे blog की लोडिंग speed क्या है
हमारे ब्लॉग पर post का average ब्लॉकिंग टाइम कितना है. हमारे ब्लॉग में goolge page speed से related क्या-क्या समस्याएं आती है. इस टूल वेबसाइट से आप website speed test free में कर सकते है. Gtmetrix mobile में भी आप आसानी से यूज़ कर सकते है
Gtmetrix pagespeed score और दूसरी टूल वेबसाइट के मुकाबले बहुत सही जानकारी देता है इसलिए अधिकतर blogger gtmetrix की सलाह देता है
Address | 455 Granville St, Vancouver, BC V6C 1T1, Canada |
Province | British Columbia |
Gtmetrix को कैसे यूज़ करे (How to use Gtmetrix)
इसको यूज़ करने लिए आपको सबसे पहले गूगल में gtmetrix सर्च करना होगा। सर्च करने के बाद आपके सामने gtmetrix की official वेबसाइट आ जाएगी। उसमे आपको search बार मिलेगा उसमे आपको आपने ब्लॉग का url डालना होगा, जैसे नीचे इमेज में बताया गया है

Url डालने के बाद test your site पर क्लिक करे. उसके बाद gtmetrix tool आपकी site को scan करना शुरू कर देगा।
इसमें आपको कुछ सेकंड वेट करना पड़ेगा, यह आपकी साइट को फेच करने में थोड़ा समय लेता है. थोड़ी देर बाद आपके सामने आपकी साइट का data शो होगा, जैसा image में दिखाया गया है. इसमें A से B garde को अच्छा माना जाता है

इसमें आपको कुछ result शो होगें। जिसमे बताया गया है कि आपकी blog speed कितनी है और आपके ब्लॉग का खुलने का time पीरियड कितना है और भी कई चीजें है जो आपको पता होना बहुत जरुरी है. इससे आपको आपने blog को सुधार करने में बहुत मदद मिलेगी
इससे आपको पता चलता है कि आपके ब्लॉग पोस्ट का gtmetrix total blocking time कितना है

Gtmetrix के क्या फायदे है
- इससे आप अपनी साइट की speed check कर सकते है
- Page का total blocking time कितना है
- इसमें आप blog की performence history भी चेक कर सकते है
अन्य पढ़े
- Website Promote Kaise Kare | How to Promote Website in Hindi
- Blogging Meaning in Hindi | Blogging Kaise Karte Hai
- WordPress Table of Content in Hindi | टेबल ऑफ़ कंटेंट क्या है?
- Blog kaise shuru kare | ब्लॉग कैसे शुरू करे?
FAQ’s
Qs: Gtmetrix tool website की country की है?
Ans: British Columbia
Qs: Gtmetrix की शुरुआत कब हुई?
Ans: 2009 में
Qs: Gtmetrix में अबतक कितने यूजर रजिस्टर कर चुके है?
Ans: 1,000,000+
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारी यह पोस्ट Gtmetrix kya hai पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे आपने दोस्तों में share करे और हमारी लेटेस्ट जानकारी के लिए हमें subscribe करें
पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thanks