Google Web Stories Kaise Banaye in Hindi – Full Guide

Google Web Stories Kaise Banaye

हेल्लो दोस्तों, आज हम आपको बतायगे कि Google Web Stories Kaise Banaye और Google Web Stories के क्या फायदे है पूरी जानकारी इस पोस्ट में डिस्कस करेगें

आजकल ब्लॉग्गिंग की दुनिया में Web Stories बहुत धूम मचा रही है और इससे नए ब्लॉगर को भी काफी फायदा पंहुचा है

Web Stories बनाना बिलकुल सरल है इसमें आपको बिना किसी कोड के स्मार्ट वर्क करना होता है

Web Stories बनाने में Text, Image और Animation का उपयोग जयादा किया जाता है

वेब स्टोरीज बनाने के लिए आपको एक वेबसाइट की जरूरत होती है। यह Web Stories इमेज स्लाइड के रूप में होती है

अगर आप कि वर्डप्रेस साइट है तो आपको एक Plugin इनस्टॉल करना होगा। इस प्लगइन से आप आसानी से अपनी Web Stories बना सकते है

इसमें आपका जयादा टाइम भी नहीं लगता अगर आप एक Expert की तरह काम करेंगे तो आप 1 घंटे में एक Web Stories बना सकते है

Web Stories बनाने के बाद आपको इसे Publish करना होता है

अगर आपकी वेब स्टोरीज AMP Friendly है तो आपकी Web Stories के Google Discover में आने के चान्सेस बहुत बढ़ जाते है

Google Web Stories क्या है

Google Web Stories गूगल की ही सर्विस है. जिस प्रकार हम इंस्टाग्राम पर हम Reels बना कर अपना Permotion करते है और ट्रैफिक लाते है

उसी प्रकार Website में भी एक नया Feature लॉन्च हुआ है जिसका नाम है ”Web Stories”

Web Stories एक तरह की शार्ट स्टोरी है. जिसकी मदद से पोस्ट की जानकारी शॉट में करके लोगो तक पहुंचाया जाता है

Google Web Stories कैसे बनाये (How to Create Google Web Stories)

अगर आप Google Web Stories बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े. इसमें हमने स्टेप बय स्टेप बताया है कि आपको AMP फ्रेंडली Web Stories कैसे बनाये

चलिए जानते है

Web Stories Plugin इनस्टॉल करे

सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस में Plugin वाले सेक्शन पे जाना है और Add न्यू पर क्लिक करना है. सर्च बार में Web Stories सर्च करना है

उसके बाद आपके सामने Web Stories Plugin आ जायेगा, जैसा इमेज में दिखाया गया है

Plugin को Install और Activate करें

उसके बाद आपको Email id और पासवर्ड डाल कर अपना Account Create करना होगा

Create Google Web Stories (How to use Google Web Stories)

Web Stories प्लगइन इनस्टॉल होने के बाद आपको वेब स्टोरीज का इस आइकॉन आपके वर्डप्रेस Sidebar में शो होने लगेगा, उसपर क्लिक करे

Plugin में आपको Dashboard के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

उसमे आपको Create न्यू Stories का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करे

उसके बाद आपके पास एक नई विंडो आ जाएगी। जहाँ पर आप अपनी Web Stories Create करोगे

1 स्टेप आपको यहाँ पर कई ऑप्शन मिलेगें जैसे Text, Image और Animation का जयादा उपयोग करना है

आपको राइट साइड में कई ऑप्शन दिखाई देगें। जैसे आप इसमें Upload Image, Text, Image, Shapes & Stickers, Templets

अगर आप अपने पास से कोई इमेज यूज़ करना चाहते है तो आप Upload Image पर क्लिक करें

Image वाले सेक्शन पर क्लिक करके आप अपनी Category Wise इमेज सेलेक्ट कर सकते है

Text में आप इमेज Slide में टेक्स्ट ऐड कर सकते है

Shapes & Stickers से आप अपनी स्टोरीज को और भी बेहतर लुक दे सकते है

Templet में आपको बना बनाया Slide पेज मिल जाता है जिसे आप अपने हिसाब से Edit कर सकते है

Web Stories Create करने के बाद Document Setup

जब आप अपनी पूरी स्टोरी बना लोगे तो आपको अपने वेब स्टोरीज का Document Setup करना होगा उसके लिए आपको कुछ इनफार्मेशन सेलेक्ट करनी होगी

सबसे पैसे आपको अपनी Web Stories का Title नाम सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद आपको एक Poster इमेज सेलेक्ट अपलोड करनी होगी

ध्यान रहे की Poster इमेज का Size 640*853 Pixcel ही हो, नहीं तो आपको Error का सामना करना पढ़ सकता है

आपको एक Brand Logo भी सेलेक्ट करना होगा, जिसका Size 96*96 Pixel होना अनिवार्य है

उसके बाद आपको Story Discription का ऑप्शन मिलेगा, उसमे आपको अपनी स्टोरी के लिए कुछ लाइन लिखनी होगी। जिसमे कम से कम 200 Word होने अनिवार्य है

Next ऑप्शन आपको Permalink या Slug का मिलेगा उसमे आपको आपने Keyword या टाइटल को ऐड करे

Page Advancement में आपको Auto और Manual दो ऑप्शन मिलेंगे, इसे आप Auto ही रहने दे

Background Audio में आप अपनी Web Stories में Audio Add कर सकते है

Taxonomies में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, Category और Tags

आपको आने स्टोरीज टाइटल के अनुसार इन्हे सेलेक्ट करना है

जब आप पूरी Web Story बना लोगें तो आपको लास्ट के तीन Slide में अपना लिंक डालना होगा, जिसकी मदद से वेब स्टोरी के जरिये ट्रैफिक आपकी वेबसाइट पर ड्राइव होगा

उसके बाद आप अपनी स्टोरी का Preview चेक करना होगा, जिसका बटन ऊपर दिया हुआ है. सबकुछ सही होने के बाद ही Stories पब्लिश करे

Google Web Stories को Monetize कैसे करें

Google Web Stories को Monetize करने के लिए सबसे पहले आपको आपने Web Stories के Dashboard जाये और वहां पर Setting का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे

उसके बाद आपको नीचे आ जाना है वहाँ पर आपको एक ऑप्शन Monetization का मिलेगा उसमे आप Adsense सेलेक्ट करें और Publisher ID में आपको अपनी Adsense Publisher Id डालनी होगी

उसके बाद आपको अपनी Adsense एड्स की Slot Id कहाँ से मिलेगी नीचे बताया गया है

जरुरी जानकारी : आपको अपनी Web Stories में Display Ads को ही सेलेक्ट करना है जो आपकी Web के लिए Best रहेगी

Publisher Id और Slot Id Example

adsense slot id

अगर आपको Web Stories से रिलेटेड कोई AMP Error आता है तो इसे Solve करने के लिए इस पोस्ट को जरूर पढ़े जिसका लिंक नीचे दिया गया है

Web Stories के फायदे क्या-2 है

  • Web Stories से आप आपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है
  • आपने किसी पोस्टका प्रमोट कर सकते है
  • Affiliate प्रोडक्ट को प्रमोट कर उससे पैसे कमा सकते है
  • Adsense Ads लगा कर उससे पैसे कमा सकते है
  • इससे आपका ब्लॉग जल्दी ग्रो होता है और DA भी Increase होता है
  • अगर आपकी Web Stories गूगल Discover में आती है तो आपको लाखों का ट्रैफिक देखने को मिल सकता है

Google Web Stories Seo फ्रेंडली बनाना भी बहुत जरुरी है उसके लिए आप इस वीडियो को देख सकते है

Create Google Web Story in Hindi

यह भी पढ़े 

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों, यह पोस्ट Google Web Stories Kaise Banaye कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये। अगर आपको Web Stories से रिलेटेड कोई परेशानी आती है तो हमें कमेंट में पूछ सकते है

अगर आप हमारी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब करे और लेफ्ट साइट में Bell के आइकॉन पर भी क्लिक करें

About The Author

3 thoughts on “Google Web Stories Kaise Banaye in Hindi – Full Guide”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top