Google Play Store Kya Hai और यूज़ कैसे करे?

Google Play Store Kya Hai hindi

Google Play Store Kya Hai in Hindi: दोस्तों, आज हम जिस टॉपिक के बारे में बात करने वाले है जिसके बारे में बच्चा-बच्चा वाकिफ है उसका नाम है Google Play Store

आज हम जानेगे की google play store kya hai (गूगल प्ले स्टोर के क्या कार्य है) और ये कैसे काम करता है. जैसा कि हमने बताया कि हर बच्चा-बच्चा इससे वाकिफ है क्योँकि आज के टाइम में बच्चे अपना जयादा तर वक्त game खेलकर व्यतीत करते है. Game को install करने के लिए उन्हें अक्सर google play store पर जाना पढता है

इस प्रकार हर बच्चे को google play store की जानकारी हो जाती है. जहां से बच्चा अपने लिए game install करता है. Google प्ले स्टोर में कुछ गेम paid भी होती है. जिसको यूज़ करने के लिए आपको कुछ पैसे pay करने होते है. उसके बाद ही आप उस application को use कर सकते है

Google Play Store दुनिया में App Store की list में टॉप पर आता है. इसमें आपको लाखों की संख्या में Android Application मिल जाते है. इसमें अधिकतर application free होते है

जरूर पढ़े: Chrome Web Store Kya Hai और कैसे यूज़ करे – सम्पूर्ण जानकारी

Google Play Store Kya Hai

Google Play Store गूगल का ही एक प्लेटफार्म है. जो 22 October 2008 में google द्वारा Launch किया गया था. ये एक Android Marketplace होता है जिसमें android application को store करके रखा जाता है. इसमें लाखों की संख्या में Android Apps Store है. आज के टाइम कई ऐसी Android Company है जिसका खुद का App Store है

जैसे Apple इनका खुद का एक App Store है. उसी प्रकार google play store गूगल का ऐप स्टोर है

Google Play Store पूरी तरह से Safe है क्योँकि ये google का product है इसलिए इस पर लोगों का trust बढ़ जाता है. अगर आप यहाँ से कोई भी Application इनस्टॉल करके यूज़ करते है तो आपको कोई परेशानी आने वाली नहीं है

जब Application को Google Play Store में list किया जाता है तो Google के द्वारा उसका पूरा verification किया जाता है पूरी जाँच की जाती है कि आज application android यूजर के लिए फायदेमंद है भी या नहीं

पूरी जाँच पड़ताल के बाद ही इसे Google Play Store पर लिस्ट किया जाता है

Goolge Play Store में Signup कैसे करे?

गूगल प्ले स्टोर में register करने के लिए आपको अपनी gmail डालनी होती है. इसका रजिस्टर करने का process काफी Essay होता है. आप आसानी से play store में रजिस्टर कर सकते है

इसके लिए आपको आपने मोबाइल में Play Store में जाना होगा। अगर आपने register नहीं किया है तो आपसे रजिस्टर करने के लिए बोला जायेगा। आप अपनी gmail Id डालकर Signup करे

इसके बाद आप Google Play Store को यूज़ कर सकते है और गूगल प्ले स्टोर की service का आनंद उठा सकते है

जरूर पढ़े: Google Map Kya Hai और कैसे काम करता है?

Google Play Store की क्या आवश्यकता है?

Google Play Store Android ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए official ऐप स्टोर है, और यह users और developers के लिए कई महत्वपूर्ण उद्देश्यों को पूरा करता है।

Users के लिए, Play Store उनके Android devices के लिए ऐप और गेम ब्राउज़ करने, find और डाउनलोड करने के लिए एक centralized location प्रदान करता है।

यह users को Apps, in-app items और subscriptions खरीदने की भी अनुमति देता है। Play Store में User Reviews और Ratings जैसी सुविधाएँ भी शामिल हैं, जो users को यह तय करने में मदद कर सकती हैं कि कौन से ऐप डाउनलोड करने हैं। इसके अतिरिक्त, स्टोर ऐप और गेम के लिए अपडेट प्रदान करता है, यह सुनिश्चित करता है कि users के पास हमेशा ऐप का latest version हो।

डेवलपर के लिए, Play Store अपने ऐप्स को distributed और monetized करने का एक आसान तरीका प्रदान करता है। डेवलपर अपने ऐप्स को स्टोर में submit कर सकते हैं, जहां उन्हें लाखों users द्वारा find किया जाता है।

वे उपयोग, revenue और user engagement को ट्रैक करने के लिए स्टोर के tool का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, प्ले स्टोर में कई तरह की विशेषताएं हैं जैसे In-App Purchases, Subscriptions और Ads जो डेवलपर को अपने ऐप का monetization करने में मदद करते हैं।

शार्ट में, Google Play Store users को ऐप और गेम find और डाउनलोड करने और डेवलपर्स को अपने ऐप delivered करने और monetized करने का एक सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है।

गूगल प्ले स्टोर के क्या फायदे है

Google Play Store हमे कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाता है जैसे

  • ये हमे फ्री में Android Apps download करने की सुविधा देता है
  • यहाँ से हम Education के लिए E-Books download कर सकते है
  • Google Play Store में game के लिए एक अलग ऑप्शन मिलता है
  • Google Play Store for PC के लिए भी आपको application मिल जाते है
  • Google Play Store Apk free और paid दोनों में मिलते है

Google Play Store से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा कि जब हम Play Store से किसी एप्लीकेशन को install करते है तो उसमे बीच-बीच में कुछ एड्स शो होते है. जो आपको एड्स दिखते है उन्ही से application का मालिक जिसने उस App को बनाया है पैसे कमाता है

अब आप यह सोच रहे होंगे कि Developer कैसे पैसे कैसे कमाता है चलिए जानते है

जरूर पढ़े: WordPress में Focus Keyword Optimize Kaise Kare

जब Android App बनाया जाता है तब उसमे Admob के द्वारा प्रोवाइड करवाए जाने वाले Ads code को Developer द्वारा App में लगाया जाता है. जब कोई उस एड्स पर क्लिक करता है तो click और impression के हिसाब से Developer को एअर्निंग होती है

Admob गूगल का ही एक product है जो Android Application में Ads प्लेसमेंट के लिए Develop किया गया है। Admob की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

Google Play Store और Google Play Services में क्या अंतर है?

Google Play Store एक ऐप स्टोर है जहाँ user अपने Android devices पर ऐप और गेम डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। यह Android ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए official ऐप स्टोर है और Most Android devices पर पहले से इंस्टॉल होता है।

Google Play Services एक background service है जो Authentication, Location Services, और App Indexing जैसी working capacity प्रदान करते हुए Android devices पर चलती है।

यह ऐप्स को डिवाइस पर Google के सर्वर और अन्य ऐप्स के साथ communicate करने की अनुमति देता है। यह ऐसा ऐप नहीं है जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है

संक्षेप में, Google Play Store एक app marketplace है, जबकि Google Play Services एक background service है जो अन्य ऐप्स के लिए working capacity प्रदान करती है।

FAQ’s

Qs: प्ले स्टोर का मतलब क्या होता है?

Ans: Android Market Place

Qs: गूगल प्ले से क्या होता है?

Ans: गूगल प्ले स्टोर एंड्राइड मार्किट प्लेस है जहाँ पर application को स्टोर करके रखा जाता है

Qs: गूगल प्ले स्टोर पर कितने ऐप है?

Ans: 25 Lakh +

Qs: सबसे जयादा फेमस ऐप कौन-सा है?

Ans: Facebook, Instagram, Youtube

Qs: सबसे बड़ा App Store कौन सा है?

Ans: Google Play Store

आज आपने क्या सीखा

आशा करता हूँ कि आपको हमारी यह पोस्ट Google Play Store Kya Hai पसंद आई होगी। अगर आपको हमारी इस पोस्ट से कोई सवाल या सुझाव है तो हमे comment में जरूर बताना।

अगर आप हमारी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हो तो हमे सब्सक्राइब करे.

पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thanks!

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top