Google News में Blog Website को Submit कैसे करें और अप्रूवल कैसे लें

Google News में Blog Website को Submit कैसे करें

दोस्तों आज हम बात करने वाले है Google News में Blog Website को Submit कैसे करें?

Google News क्या है और इसके क्या फायदे है Google News प्रयोग किस लिए किया जाता है. इसके बारे में पूरी जानकारी हम इस पोस्ट में देगें ताकि आपको Google News की पूरी जानकारी मिल सके.

Google News Kya Hai? (What is Google News in Hindi)

Google News Google कि एक सर्विस है जिसमे अच्छी-2 मतलब टॉप रैंकिंग की पोस्ट पब्लिश की जाती है. इस पर Millions में यूजर visit करते है. क्यौंकि यहाँ पर आपको Updated पोस्ट देखने को मिलती है जो Trending में चल रही है

Google Certified होने के कारण यहाँ पर आपको कोई Fake News दिखाई नहीं जाती है. ये Google के Algorithm में चेक करके आपको दिखाई जाती है. जिस के द्वारा ये News आपको दिखाई जाती है उसे Google News Publisher कहते है तो आइये जानते है कि Google News Publisher कैसे काम करता है?

Google News Publisher क्या है (What is Google News Publisher Center)

Google News Publisher Center Google की एक Service है. जिसमे Top आर्टिकल को Google News के द्वारा दिखाया जाता है.

Google News Publisher में अपने Article शो करने के लिए इसमें आपने Article Publish कराने होते है

क्या आपको पता है कि Google News में Article कैसे Publish कराये जाते है. अगर आप एक Blogger हो तो आपको इसके बारे में जरूर पता होगा। अगर आपको नहीं पता की Article पब्लिश कैसे करते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े ताकि आप भी ये सिख सके और अपनी Website या blog के Article google news में पब्लिश कैसे करे.

Google News Publisher के फायदे क्या है?

  • इसके सबसे जयादा फायदा Blogger को होता है क्योँकि उनका मैन motive Article को Rank करना होता है
  • Google News Publisher Service के कारण आर्टिकल रैंकिंग में बढ़ोतरी हुई है
  • ब्लॉग पर ट्रैफिक आने की संभावना बढ़ती है जिससे आपको जयादा Earning होती है और आपका ब्लॉग पॉपुलर बनता है
  • इससे आपकी पहचान बनती है और जिससे आपके Domain की Authority बढ़ती है
  • जिससे आपका ब्लॉग Search में आने लगता है

Google News Publisher Approvel के लिए ब्लॉग सबमिट कैसे करे?

Google News in Hindi Setting

Google News में Blog Website को Submit कैसे करें चलिए जानते है:- 👇👇

स्टेप-1

Google news start publication
google news publisher forum

✅ सबसे पहले आपको Google में Google News Publisher सर्च करना होगा।

उसके बाद जो फर्स्ट link मिलेगा उस पर क्लिक करे.

✅ क्लिक करने के बाद आपके सामने गूगल न्यूज़ का Dashboard आ जायेगा।

✅ उसमें आपको एक ऑप्शन Add Publication का मिलेगा उस पर क्लिक करे.

✅ आपके सामने एक Popup विंडो आएगी उसमे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे।

Publication name में वेबसाइट का नाम और Primary website property में वेबसाइट Url डालना होगा।

✅ Location में आपको अपनी Location डालकर Add Publication पर क्लिक करें।

उसके बाद आपकी वेबसाइट Save हो जाएगी

स्टेप-2

  • Second स्टेप में आपको Publication Setting पर क्लिक करना होगा।
  • Basic information में आपको Publication Name में Website का नाम और Primary language में अपनी Language (भाषा) सेलेक्ट करे.
  • Location में आपको जिस Country में आप रहते है उस को सेलेक्ट करे.
  • Primary website property URL में आपको Website property URL डालना होगा जो आपकी वेबसाइट का Url होगा।
  • Contacts में आपको अपनी Gmail.id डाले और Next के Button पर क्लिक करे.
Google news contact us

स्टेप-3

Square logo : इसमें आपको एक इमेज सेलेक्ट करनी होगी जिसका Size नीचे दिया है.

Square logo image guidelines file format

  • Recommended: PNG
  • Supported: JPEG
Google news publisher ak blogger logo

Dimensions

  • Recommended: 1000 by 1000 px
  • Google News Publisher Logo Required: 512 by 512 px

Rectangular logo (recommended)

Rectangular logo image guidelines Design Include publication’s full name in legible textFile format PNG Dimensions

  • Recommended: 400 px wide
  • Required: Minimum 200 px wide and 20 px high
  • Max width-to-height ratio can’t exceed 10:1 (for example, if the width is 2000 px, the height can’t be less than 200 px)
Google news publisher rectangular logo

Padding

  • If image text has ascenders but no descenders, add padding below image to match
  • If it has descenders but no ascenders, add padding above image to match
  • If it has both, make sure the top and bottom margins from the midline of the text are equal

Uploaded fonts को आपको ऐसे ही रहने दे और ऊपर Save के बटनपर क्लिक करे. उसके बाद आप Back के बटन पर क्लिक करके Back आ जाये।

Page पे आने के बाद आपको Google News का एक Box मिलेगा उसपर क्लिक करे.

स्टेप-4

Basic information Publication description में आपको अपनी वेबसाइट का Description डालना होगा

Google news publisher select website category

Sections में आपको Feed का एक ऑप्शन मिलेगा उसमे आपको feed Url डालना होगा। Feed Url बनाने के लिए https://rss.app की मदद ले सकते है इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा।

Google news publisher add website feed url
Website ke liye feed url generate

इतना काम करने के बाद आपकी Website Submission के लिए चली जाएगी और 4-5 दिनों में आपकी Website Live हो जाएगी।

Google news publisher me website review status

Google News Publisher के लिए गाइड वीडियो

FAQ’s

Qs: गूगल न्यूज़ क्यों बनाया गया?

Ans : सबसे अच्छे कंटेंट को यूजर तक पहुंचाने के लिए

Qs: गूगल न्यूज़ फीड कैसे काम करता है?

Ans : इसमें आपके सारे content का हर Data मौजूद होता है इससे गूगल आपके ब्लॉग को सेंस करता है

Qs: मैं गूगल समाचार कैसे प्राप्त करूं?

Ans : Google Alert के जरिये अधिक जानकारी के लिए आप Youtube पर Google Alert कैसे काम करता है सर्च कर सकते है

Qs: क्या कोई गूगल न्यूज़ ऐप है?

Ans : हाँ, गूगल की News App है आप प्ले स्टोर में Google News सर्च करके देख सकते है

आज आपने क्या सीखा

आशा करता कि आपको Google News में Blog Website को Submit कैसे करें जानकारी अच्छी लगी होगी और आपको कुछ सिखने को मिला होगा।

अगर आप Blogging से जुड़ी और Infomation पाना चाहते हो तो हमें Subscribe करे और साइड में Red कलर की घंटी पर भी क्लिक करे.

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top