Google कैसे काम करता है – सम्पूर्ण जानकारी

Google kaise kam karta hai

Google Kya Hai ? Google Kisne Banaya? और Google कैसे काम करता है ये सवाल कई लोगो के मन में आता होगा।

गूगल पर जब हम कोई चीज सर्च करते है तो हमे इतनी जल्दी रिजल्ट कहाँ से देता है. क्या इसके लिए गूगल सवंम content तैयार करता है

गूगल world का सबसे बड़ा search इंजन है जहाँ पर रेगुलर करोड़ो की संख्या में सर्च होता है. जब हम गूगल पर कोई topic example के लिए ”Internet” सर्च करते है तो internet से related सारी information आपके सामने ला कर रख देता है चाहे वो text फॉर्मेट में हो या video फॉर्मेट में हो

अगर आप google के बारे में पूरी जानकारी जानने के इच्छुक है कि google कैसे काम करता है तो आपको इस पोस्ट को लास्ट तक ध्यान से पढ़ना होगा

Google क्या है (What is Google in Hindi)

गूगल एक सर्च इंजन है जो ”American multinational technology company” है. गूगल हमे इंटरनेट पर सभी प्रकार ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करवाता है.

गूगल वर्ड के सबसे बढे search engine में गिना जाता है ये सबसे फ़ास्ट रिजल्ट देने वाला सर्च इंजन है

Google का सिस्टम इतना फ़ास्ट है कि कोई भी सर्च engine इसके आगे स्लो है. गूगल आपने यूजर कोई भी जानकारी इतने सटीक तरीके से उपलब्ध करवाता है. जिससे यूजर को आपने Qs का Ans ढूढ़ने में जयादा मेहनत नहीं करनी पढ़ती

गूगल का interface भी बहुत सरल और सटीक है. जिससे हर कोई इसे यूज़ कर सकता है. गूगल के इसी गुणों के कारण हर व्यक्ति इसे पसंद करता है. इसी कारण सभी की जुबान पर google का नाम होता है.

इसी तरह google की हर सर्विस पर लोग बिना समझे भरोसा कर लेता है कि गूगल का प्रोडक्ट है तो safe तो होगा ही

लोगो कि नजर में गूगल की एक कभी न छोड़ने वाली चाप बन गई है

Google कैसे काम करता है

दोस्तों अक्सर आप देखते है कि जब हम गूगल में कोई topic search करते है तो गूगल हमे उससे रिलेटेड information लाके दे देता है लेकिन क्या आपको पता है कि ये information कहा से आती है. आज हम इसके बारे में ही जानने वाले है

जब हम गूगल में topic से related कुछ लिंक शो होते है तो हम जानकारी के लिए उस लिंक पर क्लिक करते है. तो हम उस web पेज पर पहुंच जाते है जहाँ पर उससे रिलेटेड article लिखा होता है. जहाँ पर वो आर्टिकल सेव होता है उसे blog कहा जाता है

ये ब्लॉग blogger द्वारा बनाया जाता है. जो आपने ब्लॉग पर अलग अलग केटेगरी पर content लिखते है.

गूगल आपने Robot के द्वारा के द्वारा website/blog से जानकारी एकत्रित करता है. और आपके सर्च से रेलेटेड कंटेंट को आपके सामने भेज देता है

गूगल का पूरा नाम क्या हैं?

गूगल का पूरा नाम ‘GLOBAL ORGANIZATION OF ORIENTED GROUP LANGUAGE OF EARTH‘ है

गूगल एक बहोत बड़ी Multinational Company है जिसका अपना एक बहुत बढ़ा ऑपरेटिंग सिस्टम (Android) है

गूगल पैसे कैसे कमाता है?

गूगल के द्वारा दी गई सारी services जयादातर फ्री है फिर आपके मन में यह सवाल आता होगा कि google paise kaise kamata hai?

आपकी जनकारी लिए बता दूँ कि सारी इनकम advertisement से होती है. गूगल वर्ल्ड की No.1 कंपनी में से एक है. कई बढ़ी बढ़ी कम्पनिया गूगल के जरिये advertisement चलवाती है जिसके बदले में गूगल पैसे चार्ज करता है. कम्पनिया अपनी advertisement के लिए लाखों, करोडो रुपया खर्च करती है

गूगल उन advertisement को ब्लॉग, यूट्यूब और सभी सोशल मीडिया पर चलता है

गूगल की शुरुआत कैसे हुई

Google कैसे बना? गूगल सर्च इंजन का नाम शुरू में BACKRUBलैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने रखा था.

Google.com को 15 सितंबर, 1997 को रजिस्टर किया गया था और इसे 4 सितंबर 1988 को running में लाया गया

Edword kasner और James Newman के द्वारा लिखी गई एक किताब थी जिसका नाम Mathemetics and Immagination थी.

Starting में सर्च इंजन बनाया गया था. उस समय search engine रिजल्ट, page और post की प्राथमिकता पर निर्भर करता है. लेकिन बाद में लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने इसे update करके इसमें कई तरह के changes किये।

जिससे गूगल पर सर्च किये जाने वाले Keyword के बारे में पूरी जानकारी मिल सके. इसे पेज की ranking पर निर्धारित किया गया था. जिसे ”Page Rank” का नाम दिया गया

Google का CEO कौन है 

क्या आपको पता है कि google के CEO का एक भारतीय है. जिनका नाम Sunder Pichai” है. इनकी सालाना सैलेरी 1300-1400 करोड़ रूपए है. सूंदर पिचाई तमिलनाडु राज्य के चेन्नई के निवासी है

Google वेबसाइट से डाटा कैसे लेता है

गूगल के पास आपने रोबोट होते है जिनकी संख्या मिलियन में है ये सभी इंटरनेट पर होने वाली quantity को मैनेज करते है. जब कोई नई ब्लॉग बनता है तो उसे search result में लाने के लिए google search console में submit करना होता है

उसके बाद google के रोबोट के द्वारा उस ब्लॉग को स्कैन किया जाता है. अगर आपका ब्लॉग सभी तरह से परिपूर्ण है कोई Error नहीं है तो 4-5 दिन में आपके ब्लॉग google search result में शो होने लगता है

उसके बाद ब्लॉगर आपने ब्लॉग पर category वाइज content पब्लिश करता है. जब यूजर गूगल पर कोई query सर्च करता है तो उसे यही article गूगल द्वारा दिखाया जाता है उसी प्रकार गूगल पर आज के समय में million में ब्लॉग, वेबसाइट उपलब्ध है

लेकिन कुछ blog और website जिनका content यूजर के लिए better होता है गूगल उसे ही रैंक करता है. सभी ब्लॉगर आप कंटेंट को सबसे अच्छा बनाने में पूरी मेहनत करते है जिससे उनका कंटेंट top 20 result में rank करे

सभी field की तरह ही blogging में भी आज के समय में कॉम्पिटिशन बहुत अधिक बढ़ चूका है. ब्लॉगर को content rank करने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है

आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि blogger को ब्लॉग बनाने से क्या प्रॉफिट होता है तो आपको बता दूँ कि blogging भी एक तरह का online बिज़नेस है जिस्मे Digital content तैयार किया जाता है

ब्लॉग आपने ब्लॉग से महीने के लाखो रूपए तक कमाते है. ब्लॉग्गिंग ही एक ऐसा बिज़नेस है जिससे आपको कई तरीकों से पैसे कमा सकते है जैसे Adsense, Affiliate Marketing , स्पोंसरशिप post आदि, और भी बहुत तरीके है जिससे ब्लॉगर कमाते है

Google के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी

💠 Google Pay: गूगल pay एक एंड्राइड अप्प है जिससे पैसे का आदान-प्रदान किया जाता है. जो भारत में पॉपुलर App में से एक है

💠 Google Does: इसकी मदद से आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के जरुरी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन ओपन कर सकते है

💠 Google Sheet: इसके मदद से आप माइक्रोसॉफ्ट Excel को ऑनलाइन कही भी खोल सकते है

💠 Blogger: ब्लॉगर की मदद से आप ऑनलाइन अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है और उसे monetize करके पैसे कमा सकते है

💠 Ebook: अगर आप ebook पढ़ने के शौकीन है तो यहाँ से ईबुक पढ़ सकते है

💠 Gmail: इसकी मदद से आप किसी भी mail को ऑनलाइन पाना चाहते है तो वो इसकी मदद से कर सकते है

💠 Google Maps: गूगल मैप की मदद से आप एक लोकेशन से दूसरी location को track कर सकते है

💠 Google Drive: Google ड्राइव में आप आपने जरुरी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन save कर सकते है और जरूरत पर इसे डाउनलोड भी कर सकते है

💠 Google TV: इसकी मदद से आप कोई भी मूवी आसानी से देख सकते है

💠 Google Photos: यह पर आप अपनी फोटो को save कर सकते है इसमें आपको एक auto ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप गैलरी में सेव होने वाली फोटो और वीडियो आटोमेटिक google photos में सेव हो जाती है

💠 Google One: इसकी मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट को फोटो खींच कर सर्च कर सकते है

💠 Google News: गूगल न्यूज़ हमें टॉप न्यूज़ को देखता है जो रेसेक्ट में ट्रेंडिंग में चल रही है यहाँ पर आपको हर news वेबसाइट की न्यूज़ पोस्ट मिल जाएगी

💠 Google Files: गूगल फाइल में आपके सभी डॉक्यूमेंट वगैरह रहते है जो भी आपने recent में डाउनलोड किया है वो आटोमेटिक गूगल फाइल में सेव हो जाता है

💠 Google Podcasts: इसमें आपको podcasts मतलब शार्ट स्टोरी मिल जाती है

💠 Play Store: प्ले स्टोर से आप एंड्राइड एप्लीकेशन install कर सकते है

💠 Google Assistant: इससे आप किसी भी सवाल का जवाब voice में पा सकते है

💠 Google Chrome: गूगल क्रोम गूगल एक एक ब्राउज़र है जो आप सर्च रिजल्ट देता है और इसमें आप extension आदि ऐड करने जैसे एडवांस फीचर मिलते है

गूगल किस देश की कम्पनी है

आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि google किस देश की कंपनी है इसका मुख्यालय कहा है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की गूगल United State (अमेरिका) की कंपनी है और केलिफोर्निया में इसका Office स्थित है।

Google के अन्य एड्रेस नीचे दिए गए है 👇

BangaloreGoogle India Pvt. Ltd, No. 3, RMZ Infinity – Tower E, Old Madras Road, 3rd, 4th, and 5th Floors, Bangalore, 560016, India.
GurgaonGoogle India Pvt Ltd, Unitech Signature Tower-II, Tower-B, Sector-15, Part-II Village Silokhera, Gurgaon 122001, India.
MumbaiGoogle India Pvt Ltd, 1st Floor,, 3 North Avenue, Maker Maxity, Bandra Kurla Complex, Bandra East, Mumbai, 400051, India

यह भी पढ़े 

FAQ’s

Qs: गूगल से हमें क्या प्राप्त होता है?

Ans: गूगल हमे सर्च करे जाने वाले keyword के आधार पर रिजल्ट देता है

Qs: गूगल पर क्या सर्च करने पर जेल हो सकती है?

Ans: कुछ ऐसे कीवर्ड जिसे गूगल पर सर्च करना अनिवार्य है. जो illegal है. उसे गूगल पर सर्च करने पर आपको जेल भी जाना पढ़ सकता है

आज आपने क्या सीखा

आशा करता हूँ कि आप लोगों को Google कैसे काम करता है इन सवालो के जावब मिल गये होगें।अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमे कमेंट जरूर करें

अगर आप हमारी latest notification पाना चाहते है तो हमे सब्सक्राइब कर सकते है

दोस्तों गूगल आपने algorithm को बेहतर बनाने के लिए Changes करता रहता है. आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि गूगल कैसे काम करता है. हम यहाँ पर ऐसे ही रोचक जानकारी पब्लिश करते रहते है. हम पूरी कोसिस करते रहते है कि हम जो भी आर्टिकल publish करे उसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिल सके

हमारी इस पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर, और व्हाट्सप्प पर शेयर करे

पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thanks!

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top