हेल्लो दोस्तों क्या आप जानते हो की google input tool क्या है कैसे यूज़ करते है अगर आप नहीं जानते तो आज हम आपको बताएगे की इस tool को कैसे use करते है इसके लिए आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा|
Google Input Tool क्या है
Google input tool google का एक टूल है जिसका प्रयोग करके हम किसी भी भाषा में type कर सकते है
इसमें आपको अपनी whatsaap language में टाइप करना होता है और वो automatcally हिंदी या जो भाषा आपने select की है उसमे type होगा| उदहारण के लिए ”me kon hu” टाइप करने पर वह ”में कौन हूँ “ टाइप होगा|
Google Input Tool का यूज़ क्योँ किया जाता है
इस टूल का यूज़ जयादातर ब्लॉगर या हिंदी writter करते है| कई वेबसाइट जो हिंदी में content प्रोवाइड कराती है उसपर जो content लिखा जाता है वो इसी टूल की वजह से होता है| इसमें सबसे बढ़ी मदद हिंदी ब्लॉगर को मिली है
क्योँकि कई ब्लॉगर ऐसे है जिन्हे इंग्लिश इतनी अच्छी तरह से नहीं आती और english में कंटेंट बनाने में दिक्कत होती है| लेकिन जब से ये टूल आया है तब से हिंदी ब्लॉगर को सबसे बड़ी मदद इसी से मिली है
इस tool ने हिंदी ब्लॉग्गिंग की journey को काफी सरल बना दिया है| इससे हम बढ़ा से बढ़ा article घंटे में तैयार कर सकते है| इसमें हम हिंदी के साथ इंग्लिश और हिंदी दोनों में टाइप कर सकते है| इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इस टूल से हम किसी भी भाषा को कही भी किसी भी जगह टाइप कर सकते है
चलो समय ना गवाते हुए अब बात करते है कि इस टूल को कैसे यूज़ करे| Step by step इस पोस्ट में हम आपको बतायगे की इस Mobile में कैसे यूज़ करे और Desktop में कैसे यूज़ करे|
Mobile में google input tool को कैसे यूज़ करे
मोबाइल में google input tool को यूज़ करने के लिए आपको moblie में आपको यह टूल इनस्टॉल करना होगा| इसके लिए आपको पहले “google play store“ में जाना होगा| फिर आपको सर्च बार में google input tool सर्च करना होगा| आपके सामने कई रिजल्ट शो होंगे उसमे आपको यह tool ”Google Indic Keyboard” के नाम से शो होगा|
उस पर आपको क्लिक करके इनस्टॉल करना होगा| Install होने के बाद आपको कई details पूछेगा उसे allow करके आगे बढ़ना होगा|अधिक जानकारी के लिए इन screenshot को देख सकते है
ये सभी setting करने के बाद आपके मोबाइल keyboard में दो ऑप्शन आ जायगे| जिसमे से एक english और एक hindi होगा| English कीबोर्ड में default होता है इसमें साइड में एक “अ” का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करेंगे तो आप जो भी इंग्लिश में टाइप करेंगे वो हिंदी में टाइप होगा|
इस आप को मोबाइल में install करने के लिए, यहाँ क्लिक करे|
Google Input Tool Hindi Download
Google इनपुट tool एक free इनपुट tool है जो user को लैटिन (अंग्रेज़ी / QWERTY) कीबोर्ड का उपयोग करके किसी भी supported भाषा में पाठ enter करने की अनुमति देता है। यह टूल विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो Original भाषा के कीबोर्ड लेआउट से परिचित नहीं हैं।
हिंदी के लिए Google इनपुट tool डाउनलोड करने के लिए, इन step का पालन करें:
- Google इनपुट tool डाउनलोड page पर जाएं: https://www.google.com/inputtools/windows/
- “डाउनलोड” बटन पर क्लिक करें।
- “अपनी भाषा चुनें” section में, drop-down menu से “हिंदी” चुनें।
- डाउनलोड शुरू करने के लिए “डाउनलोड” बटन पर क्लिक करें।
- एक बार डाउनलोड पूरा हो जाने पर, अपने कंप्यूटर पर Google इनपुट tool installed करने के लिए installation file चलाएँ।
- Google Input Tools इंस्टॉल करने के बाद, टूल खोलें और input भाषा के रूप में “हिंदी” चुनें।
अब आप लैटिन कीबोर्ड का इस्तेमाल करके हिंदी में टाइप कर सकते हैं।
Desktop में google input tool Extension को कैसे यूज़ करे
- Desktop में google input tool यूज़ करने के लिए आपको पहले ”google” पर जाना होगा|
- Google में ”google input tool extension” सर्च करना होगा|
- जो फर्स्ट ”link” मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा|
- Click करते ही आपके सामने एक नई window होगी जैसी image में दिखाई गई है|

इस इमेज में आपको left साइड में ”Add to chrome” का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करना होगा| Click करते ही यह extension आपके chrome में Add हो जायेगा|
- Add होने पर आपको इस पर क्लिक करना होगा|
- क्लिक करने के बाद आपको ”Input Extension” का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करना होगा|
- उसके बाद नई विंडो ओपन होगी|
- उसमे आपको भाषा सेलेक्ट करने के बारे में कहा जायेगा|
- आप जिस language में टाइपिंग करना चाहते है उस language को select करे|

Language सेलेक्ट करने के बाद आपको फिर से extension पर क्लिक करना होगा| आपके सामने एक नई option “अ” का मिलेगा उसपर क्लिक करे| क्लिक करते ही ऑप्शन enable हो जायेगा उसके बाद आप जिस जगह पर टाइपिंग करना चाहते है उस पर टाइपिंग करे|