Google Adsense Invalid Click Activity Kya Hai और कैसे बचे?

Google Adsense Invalid Click Activity Kya Hai
5/5 - (1 vote)

हेल्लो दोस्तों आपका एक बार फिर से akblogger.com में स्वागत है. आज हम बात करने वाले है कि Google AdSense Invalid Click Activity Kya Hai और इससे कैसे बचा जाये। अगर आप एक blogger है तो आपको इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए कि AdSense Invalid Click Activity क्या है इसके क्या नुकसान है

जैसा कि आपको पता ही होगा कि आजकल जयादातर blog के पैसा कमाने का जरिया AdSense है. इसीलिए अपने AdSense अकाउंट को safe रखना भी बहुत जरुरी होता है. आज के टाइम में हर कोई पैसा कामना चाहता है लेकिन बढ़ते competition की वजह से उसे blogging की फील्ड में काफी दिक्कत का सामना करना पढता है

अगर आपका ब्लॉग पर जयादा ट्रैफिक आता है और आपकी साइट पॉपुलर होने लगती है तो उससे आपके के followers के साथ-साथ कुछ शत्रु भी उतपन्न हो जाते है जो आपके ब्लॉग को नुकसान पहुंचाने के लिए आपके Ads पर क्लिक करते है. जिससे invalid click activity की वजह से आपका AdSense account suspened हो जाता है

जिससे आप demotivate होते हो, इसमें invalid click activity से बचने के लिए इसका एक Solution है जिसका नाम है ”Adsense invalid click protector” जिसकी मदद से आप invalid click activity को रोक सकते हो और आपका AdSense account बिलकुल सेव हो जाता है

चलिए इसके बारे में ओर जानते है कि Google Adsense Invalid Click Activity Kya Hai

Google Adsense Invalid Click Activity Kya Hai?

Adsense invalid click protector एक वर्डप्रेस प्लगइन है. जिससे invalid activity से adsense account को प्रोटेक्ट करता है. ये आपके अकाउंट को पूरी तरह से safe कर देता है जिससे invalid activity की समस्या नहीं आती है

How to Check Invalid Clicks in Google AdSense

आपने adsense account के suspened होने के आप उसे open तो नहीं कर सकते, लेकिन जब आपका adsense account suspened हो जाता है तो आपके अकाउंट में एक massage शो होने लगता है जिस्मे आपको बताया गया होता है कि किस कारण से आपका account ban हुआ है

Suspened adsense account की अधिक जानकारी के लिए, आपको massage में एक लिंक शो होगा जिस पर क्लिक करके आप उससे रिलेटेड ओर जानकारी जान सकते है

adsense account suspended 4

Adsense Suspended for Invalid Click Activity से कैसे बचे

Google AdSense invalid activity से बचने के लिए आपको एक Plugin ‘invalid click activity protector’ को इनस्टॉल करना होगा। Plugin install करने के लिए आपको WordPress के Plugin वाले सेक्शन में add new पर क्लिक करना होगा। उसके बाद Search bar में invalid click activity protector सर्च करे

Search करने के बाद आपके सामने प्लगइन आ जायेगा। जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है उसे install >> activate करे

Plugin activate होने के बाद उसकी setting में जाये। उसमे आपको कुछ सेटिंग मिलेगी जो डिफ़ॉल्ट होगी। अगर आप कुछ मैन्युअल setting करना चाहते हो तो कर सकते हो

Change the AdSense Invalid Click Protector Settings

vjh

Step 1. Set the Ad Click Limit

इस ऑप्शन में आपको सेट करना है कि कितनी बार ads पर click होने के बाद एड्स यूजर को दिखना बंद हो जाये। इसे आप 2 से 3 ही set करे

Step 2. Click Counter Cooke Expiration Time (Default: 3 hours)

इसमें यूजर जब आपकी ads पर तीन बार से जयादा क्लिक करता है तो ये plugin उस ब्राउज़र को 3 घंटे के लिए ads शो नहीं कराएगा। इस टाइम period को आप अपने मुताबिक set कर सकते है

Step 3. Set the Visitor Ban Duration (Default: 7 days)

अगर आपके blog ads पर कोई जानबूझ कर बार-बार क्लिक कर रहा है तो इसमें आपको day सेलेक्ट करने होते है कि कितने दिन के लिए आप उस IP address से होने वाली invalid click activity को ban करना चाहते हो

Step 4. Do you want to use the IP-API Pro key?

इस ऑप्शन को आप skip कर सकते है

अगर आपके पास इसकी pro API key है तो इसे yes करे अगर नहीं है तो इसे default NO ही रहने दे

Adsense invalid click protector settings

Step 5. Do you want to block showing ads for some specific countries?

अगर आप किसी country से आने वाली invalid activity को ब्लॉक करना चाहते है तो इसे yes करे, अगर नहीं तो No सेलेक्ट करे

Step 6. Banned Country List – Put ISO ALPHA-2 Country Codes (Comma Separated)

[How to block invalid traffic] इसमें आपको उस country का code डालना होता है जिस country से आने वाली invalid activity को आप block करना चाहते हो

Example के लिए : अगर आप unitted state से आने वाले invalid activity को ब्लॉक करना चाहते है तो आपको उसका code ‘US’ डालना होगा

Country Two-Letter Short Code
UkraineUA
JapanJP
United StatesUS
ThailandTH
Adsense invalid click protector settings for country blocked

How to Fill Google AdSense Invalid Click Activity Form to See this Video 👇

यह भी पढ़े 👇

आज क्या सीखा

आशा करता हूँ कि आपको पता चल गया होगा कि Google Adsense Invalid Click Activity Kya Hai और इसे कैसे बचा जाये और आपको किस प्रकार आपने adsense account को safe रखना है

अगर आपको इस पोस्ट से जुड़ा और कोई सवाल है तो हमे commnet बॉक्स में जरूर बताये। अगर आप blogging से जुड़ी latest जानकारी पाना चाहते हो तो हमे सब्सक्राइब करे

पोस्ट में लास्ट तक बने रहने के लिए Thanks!

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top