Google Admob Kya Hai in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है google के एक product के बारे में, जिसका नाम है Admob
Admob की मदद से आप आपने application में ads लगा कर पैसे कमा सकते है
Admob के जरिये आप आपने application को monetize कर सकते है. आज हम आपको इसमें पूरा process बतायेगें की admob kya hai और admob se paise kaise kamate hai
Admob Kya Hai (What is Google Admob in Hindi)
Admob google का ही एक बनाया गया प्रोडक्ट है जो google adsense की तरह ads placement की सुविधा देता है जिस प्रकार हम google adsense का यूज़ करके अपने blog /website पर ads लगा कर ऑनलाइन पैसे कमाते है, उसी प्रकार Admob से हम अपने द्वारा बनाये गए app (अप्प) में एड्स लगाकर पैसे कमा सकते है
आपने अक्सर देखा होगा कि जो हम google play store अप्प इनस्टॉल करते है और जब हम उसे open करते है तो उसमे आपको कुछ ads शो होती है. ये एड्स admob की मदद से ही लगाई जाती है.
App में एड्स कैसे लगाए?
अगर आप आपने app में एड्स लगाना चाहते है तो आपको इसके लिए admob में अकाउंट बनाना होगा। Admob में अकाउंट बनाने के बाद आपको आपने द्वारा बनाये गए अप्प को admob में add करना होगा, जिसमे आप ads लगाना चाहते है
उसके बाद आप admob की तरफ से ads ID मिल जाएगी। जिसको आपको आपने बनाये गए app में add करना होगा। बस इतना करने के बाद आपका app monetize हो जायेगा और आपके app में एड्स शो होने लगेगी
App में लगाई गई ads के पैसे कैसे निकाले जाते है
जब आप Admob में अपना account create करते है तो उसके साथ adsense में भी account create करना पढता है क्योँकि admob में आपके app का सारा status रहता है कि आज कितनी earning हुई, कितने clicks हुए, कितने impression आये
लेकिन आपको आपने app से हुई एअर्निंग निकलने के लिए adsense में जाना होगा। Adsense में भी आपको आपकी admob वाली earning शो होगी।
पैसे निकलने के लिए 100$ का होना अनिवार्य है. अगर आपकी एअर्निंग 100$ से कम है तो आप अपनी एअर्निंग नहीं निकाल सकते है
जब आपके account में 10$ हो जाते है तो आपके पास google adsense की तरफ से आपके पास एक envelop बेजा जाता है जिसमे आपका adsense pin होता है. Adsense पिन डालने के बाद आपके adsense के payment वाले सेक्शन में bank account ऐड करने वाला ऑप्शन enable हो जाता है
जिसमे आपको अपने bank account की information फिल करनी होती है. उसमे आपको एक swift code का option मिलता है, जो आपके अकाउंट detail में आपको नहीं मिलेगा। इसके लिए आपको आपने बैंक जाकर इसे लेना होगा और जिस कारण से आपको swift चाहिए उसके बारे में पूरी जानकारी देनी होगी
Swift code आपके adsense में जरुरी होता है ये आपके बैंक में आने वाले पैसे Example $डॉलर को रूपए में convert कर देता है इसलिए currency कन्वर्ट करने के लिए swift कोड का यूज़ किया जाता है. हर बैंक का आपने area के हिसाब से अलग-अलग swift code होता है
कई यूजर का यह प्रश्न होता है कि क्या हम आपने adsense अकाउंट में किसी family या other किसी का बैंक account add कर सकते है. हाँ, आप किसी और का भी बैंक अकाउंट add कर सकते है. लेकिन future में अलग कोई adsense की बैंक account से रिलेटेड कोई update आती है तो आपको अपना bank account ऐड करना पढ़ सकता है.
कहने का मतलब है कि आपको adsense updates को भी ध्यान में रखकर चलना होगा
Admob Account Kaise Banaye
Admob में अकाउंट बनाने के लिए आपको admob की official साइट पर जाना होगा और वहाँ पर आपको sign up करना होगा। Google account की मदद से admob में signup करे

Signup करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन country, timezone, billing currency सेलेक्ट करनी होगी, जैसे कि इमेज में सेलेक्ट की गई है

उसके बाद आपको इसकी tearms and conditions को पढ़कर नीचे accept कर create admob account पर क्लिक करना होगा

Next ऑप्शन में आपको नीचे दिए गए ऑप्शन को NO सेलेक्ट कर continue पर क्लिक करे

इतना करने के बाद आपके सामने admob dashboard ओपन हो जायेगा। उसमे आपको apps वाले option पर क्लिक करके अपनी ऐप्प को add करना है

आपको इसमें android सेलेक्ट करना है और नीचे No पर क्लिक करके continue करे

उसके बाद आपको आपने ऐप्प का नाम एंटर करना है और add app पर क्लिक करना है

इतना करने के बाद आपका app admob में ऐड हो जायेगा, उसके बाद done पर क्लिक करे

इसके बाद आपको आपने app के लिए ads unit select करनी है जिस तरह की ads आप आपने app में दिखाना चाहते है. इसमें आपको ads के कई format मिल जायेगें, उन्हें सेलेक्ट करके ऐड करे.
Ads placement कैसे करनी है उसके लिए आपको youtube पर बहुत सी वीडियो मिल जाएगी, जिससे आप आसानी से अपनी app में एड्स लगा सकते है

जरुरी सूचना: आपको अपनी आप में जरुरत से जयादा एड्स नहीं लगानी है नहीं तो आपको ads limit का errror देखने को मिल सकता है
Android App Kaise Banaye
आज के समय में कई ऐसी tool वेबसईट आ गई है जहाँ से आप कुछ मिंटो में फ्री ऐप्प बना सकते है
Tool वेबसाइट Thunkable, Kodular, Appsgayser जैसी tool वेबसाइट से आप कुछ ही मिनटों में android app तैयार कर सकते है. इन tool website से app कैसे बनाते है इसकी पूरी विडिओ youtube पर मिल जाएगी
इन टूल वेबसाइट में कुछ कंडीशन होती है. इसमें आपकी ads रेविन्यू का कुछ % persent इन वेबसाइट को जाता है इस प्रकार यह tool website कमाई करती है
अगर आपको coding आती है तो आप self coding के जरिये प्रोफेशनल तरीके से app तैयार कर सकते है. जिसके लिए आपको एक software install करना होता है जिसका नाम है Android Studio|
इसको इनस्टॉल करने के लिए आपको गूगल पर Android Studio सर्च करना है और इसे install कर लेना है. इसे यूज़ करने के लिए आप youtube वीडियो की मदद ले
आज आपने क्या सीखा
आशा करता हूँ कि आपको इस पोस्ट में पता चल गया होगा कि Admob kya hai? Admob से पैसे कैसे कमाएं? अगर आप ऐसी ही ऑनलाइन earn मनी से रिलेटेड जानकारी पाना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब करे धन्यवाद!