GoDaddy Se Domain Kaise Kharide (2023) – सम्पूर्ण जानकारी 

GoDaddy Se Domain Kaise Kharide

हेलो दोस्तों आपका एक बार फिर से akblogger.com में स्वागत है। आज हम बात करने वाले है ”GoDaddy Se Domain Kaise Kharide” पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको देने वाला हूँ

क्या आपको पता ही कि Domain क्या है कैसे काम करता है Domain वेबसाइट के लिए क्योँ जरुरी है?

दोस्तों, अधिकतर यूजर के मन में यह सवाल आता है कि ब्लॉग्गिंग की शुरुआत कैसे करें? क्या हम फ्री डोमेन पर काम कर सकते है? या इसके लिए हमें क्या Custom डोमेन Buy करना जरुरी है

दोस्तों, अगर आप ब्लॉग्गिंग में अपना Carrier बनाना चाहते है तो में आपको Suggest यही करूगां कि आप कस्टम डोमेन पर काम करे.👍

Custom डोमेन का यूज़ करने से आपके ब्लॉग या वेबसाइट को एक अलग पहचान मिलती है और आपके ब्लॉग को रैंक करने में भी मदद करता है

कस्टम डोमेन का एक फायदा यह रहता है कि अगर आप अभी Blogger पे काम कर रहे है और अगर आप फ्यूचर में WordPress पर Move होना चाहते है तो उसमे यह आपकी मदद करता है ये सब आप एक फ्री Domain के साथ नहीं कर सकते है

कस्टम डोमेन पर आपका खुद का नियंत्रण होता है. इसके मालिक आप स्वयं होते है 🙎

इतना तो आपने समझ लिया कि Custom Domain क्योँ जरुरी होता है?. इसके साथ-2 अगर आप WordPress पर शिफ्ट हो रहे है तो आपको एक Hosting की जरुरत होती है

अगर आप एक बिगिनर ब्लॉगर है तो आप Hostinger के साथ जा सकते है Hostinger न्यू ब्लॉगर के लिए बेस्ट होस्टिंग है. यहाँ पर आपको बहुत चीप प्लान पर होस्टिंग मिल जाती है. और इसकी स्पीड की बात करे तो इसकी लोडिंग स्पीड काफी Better है

Domain Name क्या होता है 

डोमेन एक प्रकार का एड्रेस होता है, जिस प्रकार आपके घर का एक परमानेंट एड्रेस होता है उसी प्रकार Website का एड्रेस डोमेन होता है

डोमेन एक प्रकार का यूनिक एड्रेस होता है आपका डोमेन आपकी Nish को दर्शाता है कि वेबसाइट किस बारे में है और ये एक तरह का वेबसाइट के लिए indentity proof होता है

एक ही नाम का डोमेन सिर्फ एक ही पर्सन Purchase कर सकता है🚫

जैसे डोमेन नाम का Example, मेरी वेबसाइट का नाम akblogger.com है अगर कोई दूसरा पर्सन इसे खरीदने जायेगा तो वो उसे नहीं मिलेगा।

इस्पे सिर्फ मेरा अधिकार होता है🙎

Domain की एक Expire Date भी होती है. Expire हो जाने के बाद Domain को Renew करवाना पढता है, ये बहुत जरुरी होता है अगर आपने इसे सही टाइम पे Renew नहीं करवाया, तो ये Domain सेल होने के लिए चला जायेगा।

जब भी डोमेन Expire होने वाला होता है तो उससे 15 दिन पहले आपके मोबाइल नंबर पे Godaddy की तरफ से Call आता है कि आपका डोमेन Expire होने वाला है उसे Renew करवा लो!

Domain Name को आप 1-10 साल के लिए बुक कर सकते है✅

डोमेन नाम के क्या फायदे है?

  • कस्टम डोमेन से आपके ब्लॉग को एक अलग पहचान मिलती है
  • ब्लॉग को SEO करने में मदद करता है
  • डोमेन से आपका खुद का Brand बनता है
  • कस्टम डोमेन से Hosting को Migrate करने में मदद करता है
  • आपका ब्लॉग एक Professinal ब्लॉग की तरह दिखता है
  • गूगल का आपके वेबसाइट के प्रति ट्रस्ट बढ़ता है

Godaddy में कितने प्रकार के डोमेन मिलते है

Godaddy डोमेन का यूज़ World में सबसे जयादा होता है. इसपर बहुत अधिक संख्या में डोमेन मिलते है. यहाँ आप किसी भी नाम से डोमेन Purchase कर सकते है

Godaddy आपको कई प्रकार के डोमेन देता है. और सभी डोमेन अलग-2 प्रकार से यूज़ होते है जैसे .gov.in गवर्नमेंट की वेबसाइट के लिए यूज़ होता है

चलिए जानते है डोमेन नाम कितने प्रकार के होते हैं?

Godaddy द्वारा प्रदान किये जाने वाले डोमेन Extension List: 👇

.COM.ONLINE
.NET.STORE
.IN.US
.CO.IN.ORG
.CO.SHOP
.IO.TECH
.XYZ.GOV

इसके आलावा आपको और भी कई प्रकार के डोमेन मिल जायेगे। ये डोमेन Mostly इंडिया में यूज़ किये जा रहे है

Godaddy से Domain कैसे ख़रीदे (How to Buy Domain from GoDaddy)

डोमेन लेने के लिए GoDaddy का इस्तमाल करना बहुत आसान है। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके आप एक डोमेन GoDaddy से खरीद सकते हैं: 👇👇

स्टेप 1: GoDaddy वेबसाइट पर जाए

अपने वेब ब्राउज़र में GoDaddy की official वेबसाइट https://www.godaddy.com/ पर जाए

स्टेप 2: डोमेन सर्च करें

GoDaddy के होमपेज पर, “Search Domain” बार में अपना डोमेन नाम Add करें। डोमेन नाम को सर्च बार में जैसे और “Search Domain” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: Domain Availability की जाँच करें

GoDaddy आपको डोमेन नाम की उपलब्धता दिखायेगा।

अगर आपके चुने हुए डोमेन नाम उपलब्ध है, तो “Add to Cart” बटन पर क्लिक करें

स्टेप 4: अतिरिक्त सेवाएं चुनें करे (Optional)

आपको कुछ अतिरिक्त सेवाएं प्रदान करती हैं जैसे कि Privacy Protection, Email Hosting, SSL Certificate आदि।

आपको अगर कोई सेवा चाहिए तो उपयोग करें, फिर “No Thanks” पर क्लिक करके स्किप करें।

स्टेप 5: चेकआउट करें

“Add to Cart” बटन पर क्लिक करने के बाद, आपको “Continue to Cart” बटन पर क्लिक करना है।

फिर आपको अपना cart review करने का ऑप्शन मिलेगा। Review करने के बाद, “Continue Checkout” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6: अकाउंट क्रिएट करें

अगर आपने पहले से Godaddy पर अकाउंट नहीं बनाया है, तो आपको एक अकाउंट बनाना होगा।

“Create an account” पर क्लिक करें और अपना नाम, ईमेल पता, और पासवर्ड Add करके Account बनाएं। अगर आपके पास पहले से अकाउंट है, तो “Sign in” पर क्लिक करके लॉगइन करें।

स्टेप 7: चेकआउट प्रक्रिया पूरी करें

अपना Billing Information, Payment Method, और अन्य आवश्यक Details Add करें।

Payment करने के लिए उपलब्ध विकल्प में से अपना पसंद का तरीका चुनें। Checkout Process को पूरा करने के लिए, “Place Your Order” बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 8: डोमेन सेटअप करें

Payment Successful होने के बाद, आपको डोमेन मैनेजमेंट एरिया में ले जाएगा। वहां से आप अपने डोमेन को Manage कर सकते हैं, DNS Setting कॉन्फिगर कर सकते हैं, या होस्टिंग Setup कर सकते हैं।

बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक GoDaddy से डोमेन ख़रीद लिया है।🎉🎉

नोट: Domain Purchase Process में कुछ Detail और विकल्प User Interface के हिसाब से अलग हो सकते हैं। ये गाइड आपको GoDaddy की पूरी प्रक्रिया समझने में मदद करेगी, लेकिन User Interface पर भी ध्यान दें।

Godaddy से डोमेन खरीदने के क्या फायदे है

GoDaddy से डोमेन खरीदने के कई फायदे हैं, जिनमें से कुछ हैं:

  1. इंटरफ़ेस का उपयोग करना आसान: GoDaddy की वेबसाइट User Friendly और नेविगेट करने में आसान है, जिससे Users को अपने डोमेन नाम को खोजने और खरीदने में आसानी होती है।
  2. Reliability: GoDaddy दुनिया के सबसे बड़े और सबसे प्रसिद्ध Domain Provider में से एक है, और अपनी Reliability और Uptime के लिए जाना जाता है।
  3. Domain Management: GoDaddy User Friendly डोमेन Management इंटरफ़ेस प्रदान करता है जो आपको अपने डोमेन नाम, DNS और अन्य सेटिंग्स को आसानी से manage करने की अनुमति देता है।
  4. Affordability: GoDaddy डोमेन नाम पर Competitive Price प्रदान करता है, और अक्सर इसमें प्रचार और छूट उपलब्ध होती है।
  5. Customer Help: GoDaddy के पास एक Dedicated Customer Support Team🙎 है जो डोमेन Registration से संबंधित किसी भी मुद्दे या प्रश्नों में सहायता के लिए 24/7 उपलब्ध है।
  6. ऐड-ऑन: GoDaddy कई ऐड-ऑन और सेवाएं प्रदान करता है जैसे वेबसाइट बिल्डर, ईमेल होस्टिंग, एसएसएल सर्टिफिकेट, और बहुत कुछ जो डोमेन नाम के साथ खरीदा जा सकता है।
  7. सुरक्षा: GoDaddy आपके डोमेन नामों को Unauthorized Access और Hacking के प्रयासों से बचाने के लिए Two-Factor Authentication, Domain Privacy Protection आदि जैसी विभिन्न सुरक्षा सुविधाएँ प्रदान करता है।
  8. ब्रांड की पहचान: GoDaddy एक प्रसिद्ध और Expert ब्रांड है, और उनसे एक डोमेन खरीदना आपकी वेबसाइट की Reliability बढ़ा सकता है।

Specific Country को टारगेट करने के लिए Domain कैसे ख़रीदे, क्या Difference है?

आप किसी भी विशिष्ट देश के डोमेन को खरीदने के लिए नीचे गए तारिके का इस्तमाल कर सकते हैं: 👇

1 – Domain Registrar

आपको डोमेन रजिस्ट्रार की मदद से डोमेन खरीदना होगा।

कई सारे लोकप्रिय डोमेन रजिस्ट्रार हैं जैसे GoDaddy, Namecheap, Google Domains, Bluehost, आदि।

वेबसाइटों में आप डोमेन सर्च करके देख सकते हैं कि क्या आपका चुना हुआ डोमेन उपलब्ध है या नहीं। अगर उपलब्ध है, तो आप उसे रजिस्टर कर सकते हैं।

2 – Domain Extension

जब आप डोमेन खरीदते हैं, तो आपको डोमेन एक्सटेंशन भी चुनना होता है।

हर देश का अपना यूनिक डोमेन एक्सटेंशन होता है। जैसे की, .in भारत के लिए है, .uk यूनाइटेड किंगडम के लिए है, .au ऑस्ट्रेलिया के लिए है, और ऐसे ही हर देश के लिए अलग-अलग डोमेन एक्सटेंशन होते हैं। आपको डोमेन रजिस्ट्रार से डोमेन एक्सटेंशन के Option मिलेंगे, जिस में आप अपने देश का एक्सटेंशन चुन सकते हैं।

3 – Local Domain Registrar

अगर आप किसी स्पेसिफिक देश के डोमेन को खरीदना चाहते हैं, तो आप उस देश के Local Domain Registrar से भी डोमेन रजिस्टर कर सकते हैं।

आपको हमारे देश के डोमेन रजिस्ट्रार के वेबसाइट पर जाना होगा और उनके निर्देशों के आधार पर डोमेन खरीदना होगा।

इसमें आपको वहां के Domain Registration Policy और Requirements को फॉलो करना पड़ेगा।

4 – Legal Requirements

कुछ देश में Domain Registration के लिए कुछ कानूनी आवश्यकताएं भी होती हैं।

आपको उस देश के डोमेन रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकार उनके Terms and conditions को पढ़ना चाहिए। अगर किसी स्पेसिफिक देश के डोमेन रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ अतिरिक्त डॉक्यूमेंट या प्रोसेस की जरूरत है, तो आपको उन्हें पूरा करना होगा।

ये तारिके आपको मदद करेंगे किसी भी विशिष्ट देश के डोमेन को खरीदने में।

डोमेन रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाकार आप उनके Customer Support से भी संपर्क कर सकते हैं अगर आपको कोई और मदद चाहिए।

Godaddy में Domain सस्ते दाम में कैसे ख़रीदे

गोडैडी में सस्ते डोमेन खरीदने के लिए नीचे दिए गए टिप्स का इस्तमाल कर सकते हैं:

1 – Offers और Promotions का इस्‍तेमाल करें

GoDaddy रेगुलर ऑफर्स और प्रमोशन प्रोवाइड करता है जहां पर आप कम दाम में डोमेन खरीद सकते हैं।

आप गोडैडी की वेबसाइट पर जाकार “ऑफर” या “प्रमोशन” सेक्शन चेक कर सकते हैं या फिर सर्च इंजन में “GoDaddy Domain Offers” सर्च करके Latest Deals और Coupon Code ढूंढ सकते हैं।

2 – Multiple Year Registration

आप मल्टी ईयर रजिस्ट्रेशन का इस्तमाल करके सस्ते डोमेन खरीद सकते हैं।

GoDaddy में आप डोमेन को 1 से 10 साल तक रजिस्टर कर सकते हैं। कभी-कभी Godaddy विशेष छूट प्रदान करता है अगर आप डोमेन को लंबा समय के लिए रजिस्टर करते हैं। इस तारिके से आप लॉन्ग टर्म सेविंग कर सकते हैं।

3 – Domain Auction

GoDaddy में डोमेन नीलामी भी होते हैं, जहां पर आप discounted price पर डोमेन खरीद सकते हैं।

नीलामियों में समाप्त हो चुके डोमेन, अप्रयुक्त डोमेन, या फ़िर बेचेने वाले के तरफ से डोमेन उपलब्ध हो सकते हैं। आप गोडैडी के ऑक्शन सेक्शन में available domains को ब्राउज कर सकते हैं और अपना बजट के हिसाब से बोली लगा सकते हैं।

4 – Domain Transfer

अगर आपका डोमेन पहले से किसी और रजिस्ट्रार में Registered है, तो आप गोडैडी में डोमेन ट्रांसफर का इस्तेमल करके सस्ते डोमेन खरीद सकते हैं।

कभी-कभी गोडैडी ट्रांसफर ऑफर करता है, जिस में आप अपने डोमेन को दूसरे रजिस्ट्रार से गोडैडी में ट्रांसफर करके Discount Price पर रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए आपको Godaddy की वेबसाइट पर “Transfer” सेक्शन में जाना होगा।

5 – Godaddy Email Notification

आप Godaddy के ईमेल नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब कर सकते हैं ताकि आपको उनकी लेटेस्ट ऑफर और डील्स के बारे में जानकारी मिलती रहे।

आपको Exclusive Discounts और Promotional Codes ईमेल के जरिए मिल सकते हैं, जिसे आप डोमेन को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।

ये तारिके आपको गोडैडी में सस्ते डोमेन खरीदने में मदद करेंगे।

हमेशा के लेटेस्ट ऑफर और प्रमोशन के लिए Godaddy की वेबसाइट और ईमेल को चेक करते रहे।👍

GoDaddy Se Hosting कैसे ख़रीदे?

GoDaddy से होस्टिंग खरीदने के लिए आप GoDaddy की वेबसाइट पर जाकार Hosting Plans के सेक्शन में जा कर अपनी पसंद का Plan सेलेक्ट कर सकते हैं।

उसके बाद आपको Account बनाना होगा या अगर आप पहले से ही GoDaddy कस्टमर हैं तो आप login कर सकते हैं।

अब आपको Billing की जानकारी भरनी होगी और Payment करनी है। जब आप Payment पूरा कर लेते हैं, तो आपकी Hosting Activate हो जाएगी।

आपको GoDaddy की वेबसाइट पर जाकार Hosting Plan के सेक्शन में जा कर अपनी पसंद का प्लान सेलेक्ट करना है।

आपको अलग-अलग तरह के होस्टिंग प्लान मिलेंगे, जैसे की Shared Hosting, VPS Hosting, Dedicated Hosting आदि। आपको अपनी website के लिए सबसे बेस्ट प्लान सेलेक्ट करना है।

जब आप प्लान सेलेक्ट करते हैं, तो आपको Account बनाना होगा। अगर आप पहले से ही GoDaddy ग्राहक हैं तो आप लॉगिन कर सकते हैं।

फिर आपको Billing की जानकारी भरनी होगी, जैसा कि आपका Name, Email Address, Billing Address, आदि।

Payment करने के लिए आपको Credit Card, Debit Card या PayPal यूज कर सकते हैं।

जब आप पेमेंट पूरा कर लेते हैं, तो आपकी होस्टिंग एक्टिव हो जाएगी। आपको Godaddy की तरफ से एक ईमेल मिल जाएगा, जिस्मे आपको होस्टिंग अकाउंट के डिटेल्स मिलेंगे, जैसे की लॉगइन डिटेल्स, आईपी एड्रेस आदि।

अब आप अपनी वेबसाइट को अपलोड कर सकते हैं और उसे लाइव कर सकते हैं

यह भी पढ़े:

यूजर द्वारा पूछे जाने वाले (FAQ’s) प्रश्न

Q. डोमेन कैसे खरीदा जाता है?

Ans. Domain Name खरीदने लिए इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट उपलब्ध है आप किसी भी फेमस वेबसाइट डोमेन Provider से डोमेन खरीद सकते है

Q. डोमेन नाम की आवश्यकता क्यों होती है?

Ans. किसी भी वेबसाइट को चलाने के लिए एक एड्रेस की अव्सय्कता होती है जिसे इंटरनेट पे डोमेन के रूप में जानते है इसलिए इसे खरीदना जरुरी होता है

Q. डोमेन नाम से क्या समझते हैं?

Ans. ये एक प्रकार का वेबसाइट एड्रेस प्रूफ होता है

Conclusion

दोस्तों, आपको हमारी यह पोस्ट GoDaddy Se Domain Kaise Kharide कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये।

इस पोस्ट में हमने स्टेप बय स्टेप Explain करा है कि Godaddy डोमेन कैसे Buy करते है और इसके क्या फायदे है

अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये।

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top