Village me paise kaise kamaye: दोस्तों अगर आप एक गांव के निवासी है और गांव में आप एक अच्छी इनकम सोर्स की तलाश में है तो आज हम आपको गांव में पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताने वाले है. जिससे आपको एक आईडिया मिलेगा कि आप गांव में रहकर कैसे पैसे कमा सकते है.
गांव में रहने वाले लोगों के लिए पैसे कमाने के कुछ अच्छे तरीके क्या है. इस पोस्ट में हम इसी बारे में जानने की कोसिस करेगें कि गांव में पैसे कमाने के कौन से ऑनलाइन तरीके हो सकते है, जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा
सब जानते है कि शहर में रहकर ही पैसे कमाए जा सकते है. लेकिन ऐसा जरुरी नहीं है ये सोच की बात है कई ऐसे लोग भी है जो गांव में रहकर भी पैसा कमा रहे है
आपको बस यह जानना है कि वो कौन से तरीके ही जिससे हम पैसे कमा सकते है. दोस्तों इस आर्टिकल के जरिये हम आपको गांव में पैसे कमाने के तरीके बताने वाले है. जिससे आपको बहुत मदद मिलने वाली है
Table of Contents
गांव में पैसे कमाने के तरीके
अगर आप गांव में रहते है और आप गांव में ही रहकर एक अच्छी Income करना चाहते है तो आज हम आपको गांव में रहकर, गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका बताने वाले है. जिससे आपको यह पता चलेगा की हम गांव में पैसे कमाने के कौन से ऑनलाइन तरीके हो सकते है
दोस्तों आपको बता दूँ कि पहले के मुकाबले आज के समय में लोग आपने गांव में भी लोग काफी अच्छी Income करते है. आपको थोड़ा सा आपने दिमाग लगाना है और समझना है कि हम किस प्रकार से पैसे कमा सकते है
किस प्रकार हम आपने Talent का यूज़ करके पैसे कमा सकते है. गांव के मुकाबले City में पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे है. लेकिन गांव में भी कई ऐसे रोजगार है जिससे आप अच्छा पैसा बना सकते है
गांव में पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीका क्या है 👇💸
#1. यूट्यूब पर वीडियो डालकर पैसे कमाए
अगर आप गूगल पर ये सर्च करते है कि गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए? तो आज हम आपको बताने वाले है.
सबसे पहले आपको यह देखना है कि आप किस काम में परफेक्ट हो, अगर आप खेती करते हो तो आप खेती से ही भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है
दोस्तों, आपको पता ही होगा की यूट्यूब से लोग कैसे वीडियो बना कर पैसे कमाते है. अगर आपको खेती आती है तो आप खेती के ऊपर एक यूट्यूब चैनल बना सकते है
Example के लिए यदि आपको पता है कि खेती किस प्रकार से की जाती है और किस चीज की खेती में देखभाल के लिए क्या-2 कार्य करने होते है
मतलब यह है कि आपको यह बताना है कि किसी भी चीज की खेती में स्टार्टिग से एन्ड तक क्या-2 करना होता है. और किस फसल को किस टाइम लगाना होता है. एक अच्छी खेती करने के क्या कार्य होते है
अगर आपको यूट्यूब चैनल बनाना नहीं आता तो इसके लिए आप यूट्यूब पर सर्च कऱ सकते है की ‘यूट्यूब चैनल कैसे बनाये’ आपको कई वीडियो मिल जाएगी। जहाँ से आप यूट्यूब चैनल बनाना सिख सकते है
#2. ब्लॉग्गिंग करके गांव में पैसे कमाए
अगर आप यह नहीं जानते कि ब्लॉग्गिंग क्या है तो आपको बता दूँ की इस समय जो आप आर्टिकल पढ़ रहे है उसे ही ब्लॉग्गिंग कहते है. इसमें आप आपने skill के ऊपर आर्टिकल लिख सकते है और आपने ब्लॉग को monetize कर के पैसे कमा सकते है
#3. फ्रीलांसिंग करके गांव में पैसे कमाए
कई ऐसी ऑनलाइन वेबसाइट है जैसे Fiver, Freelancer, Upwork जहाँ पर आप ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है. यहाँ पर आपको हर प्रकार का ऑनलाइन काम मिल जाता है. आपको इसमें सबसे पहले अपनी एक प्रोफाइल बनानी होती है. जिसके बेस पर आपको काम मिलता है. इन वेबसाइट पर जयादा तर ॉर्डेन्स बाहर देश की होती है
#4. यूट्यूब Vlog बना कर पैसे कमाए
इसमें आप आपका खुद का एक vlog बना सकते है. इसका काम भी यूट्यूब की तरह है होता है. जयादातर travelling करने वाले लोग या हाउस वाइफ इस vlog को बनाती है. आप लोग इसमें आपने डेली रुटीन में जो काम करते है उस पर व्लॉग बना सकते है और एक साइड इनकम कर सकते है
vlog या यूट्यूब वीडियो के लिए आपको एक thumbnail बनाना होता है जो आप google play स्टोर से Pixel lab app का उपयोग करके आसानी के से बना पाओगें
15 गांव में पैसे कमाने के तरीके वाला वीडियो 👇
गांव में पैसे कमाने के सरल तरीके क्या है (ऑफलाइन तरीके)
- गाय पाल कर पैसे कमाए
- बकरी को पाल कर पैसे कमाए
- CSC सेण्टर चलाकर पैसे कमाये
- रिपेयरिंग का काम करके पैसे कमाए
- मनरेगा में काम करके पैसे कमाए
- मोबाइल में वीडियो बना कर पैसे कमाए
- ब्लॉग्गिंग करके इंटरनेट से पैसे कमाए
- ऑटो को किराये पर देके पैसे कमाए
- साइकिल और मोटरसाइकिल को रिपेयर करके पैसे कमाए
- टूशन सेण्टर खोलकर पैसे कमाए
- DJ का बिज़नेस करके पैसे कमाए
FAQ’s
Qs: घर बैठे ₹ 10000 कैसे कमाए?
Ans: यूट्यूब चैनल घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत अच्छा जरिया है. अगर आपको लिखने का शोक है तो आप ब्लॉग्गिंग कर के भी पैसे कमा सकते है
Qs: मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2022?
Ans: मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने के बेस्ट सोर्स यूट्यूब है जिसपे आप स्किल के हिसाब से चैनल बनाये और वीडियो पब्लिश करे
Qs: कमाने का सही तरीका क्या है?
Ans: पैसे कमाने का तरीका कोई भी हो, आपको ये ध्यान रखना है उससे किसी का नुकसान नहीं होना चाहिए। लीगल तरीके से काम करिये और पैसे कमाए
अंतिम शब्द
दोस्तों, आशा करता हूँ कि आपको इस पोस्ट गांव में पैसे कमाने के तरीके से हेल्प मिली होगी। अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये
अगर आप ऐसी ही ऑनलाइन पैसे कमाने से जुड़ी जानकारी पाना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब करें और Rating देना न भूले
पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए thanks!