Free Logo Kaise Banaye: आज हम बात करने वाले है कि फ्री में Logo कैसे बनाते है. अगर आप एक डिज़ाइनर है या एक Blogger है तो आपको Logo की जरूरत जरूर पढ़ती होगी। अगर आप का कोई Business है या कोई बिज़नेस स्टार्ट करना चाहते है. आपको अपने Brand के लिए एक Logo कि अव्सय्कता होगी। अगर आप अपने बिज़नेस के लिए फ्री में Logo बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े
पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको देगें की आप एक Professional Logo कैसे बनाये अपने बिज़नेस या वेबसाइट के लिए
चलिए जानते है कि Online Logo Maker Free में यूज़ कैसे करे
Logo Kaise Banaye
लोगो एक ग्राफिक डिज़ाइन Element है, जो अपने लोगोटाइप (एक विशिष्ट स्टाइल टाइपफेस) के साथ मिलकर एक ट्रेडमार्क या commercial ब्रांड बनाता है।
आमतौर पर, एक लोगो एक जटिल पहचान प्रणाली का central element होता है जिसे किसी संगठन के सभी movement के लिए functional रूप से विस्तारित किया जाना चाहिए।
लोगो का उपयोग organizations, professional businesses और यहां तक कि व्यक्तियों की पहचान करने और उनका Representation करने के लिए किया जाता है।
Logo का उपयोग क्यों किया जाता है
लोगो का उपयोग कई कारणों से किया जाता है:
- Identification: एक logo लोगों को एक ब्रांड, product या कंपनी की पहचान करने में मदद करता है, जिससे भीड़ भरे बाज़ार में इसे आसानी से पहचाना जा सकता है।
- Brand Awareness: एक अच्छी तरह से डिज़ाइन किया गया लोगो ब्रांड जागरूकता पैदा कर सकता है और ब्रांड पहचान बनाने में मदद कर सकता है, जो कंपनियों के लिए बाज़ार में खुद को स्थापित करने के लिए आवश्यक है।
- Differentiation: एक लोगो किसी कंपनी या ब्रांड को उसके competitor से अलग कर सकता है, उसे अलग करने और उसे अलग दिखाने में मदद कर सकता है।
- Marketing: किसी कंपनी या product के बारे में प्रचार करने में मदद के लिए logo का उपयोग marketing campaigns और अन्य promotional material में किया जा सकता है।
- Professionalism: एक लोगो Professionalism और Credibility व्यक्त कर सकता है, जिससे एक कंपनी या ब्रांड अधिक Established और भरोसेमंद दिखाई देता है।
- Memory Aid: लोगो किसी ब्रांड, प्रोडक्ट या कंपनी को याद रखने में लोगों की मदद करते हुए memory aid के रूप में काम कर सकते हैं।
ऑनलाइन लोगो कैसे बनाये (How to make online logo)
आप इन steps का पालन करके एक ऑनलाइन लोगो बना सकते हैं:
- Choose a logo maker tool: कई ऑनलाइन लोगो मेकर उपलब्ध हैं, जैसे Canva, Logo Maker, Adobe Spark और Wix लोगो मेकर। वह चुनें जो आपकी आवश्यकताओं और बजट के अनुकूल हो।
- Start with a template: अधिकांश ऑनलाइन लोगो creator चुनने के लिए कई प्रकार के टेम्पलेट प्रदान करते हैं, जिससे आरंभ करना आसान हो जाता है। वह चुनें जो आपके दिमाग में मौजूद डिज़ाइन के सबसे करीब हो।
- Customize the design: अपनी पसंद के अनुसार डिज़ाइन को customize करने के लिए लोगो creator द्वारा प्रदान किए गए editing tools का उपयोग करें। आप रंग बदल सकते हैं, Text, Shapes, और Symbols जोड़ सकते हैं और elements के आकार और स्थान को adjusted कर सकते हैं।
- Preview and download: यह सुनिश्चित करने के लिए अपने लोगो का preview करें कि यह वैसा ही दिखता है जैसा आप चाहते हैं, और फिर उसे उस फ़ाइल draft में डाउनलोड करें जिसकी आपको आवश्यकता है। कुछ logo creator अलग-अलग डाउनलोड विकल्पों के साथ अलग-अलग पैकेज पेश कर सकते हैं, इसलिए वह चुनें जो आपकी आवश्यकताओं के अनुकूल हो।
- Use your logo: एक बार आपके पास अपना लोगो हो जाने के बाद, आप ब्रांड पहचान और जागरूकता बनाने में सहायता के लिए इसे अपनी वेबसाइट, व्यवसाय कार्ड, स्टेशनरी और अन्य मार्केटिंग सामग्रियों पर उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।
Free में Logo कैसे बनाये (free logo maker in hindi

चलिए स्टेप बय स्टेप समझते है कि Online Logo Kaise Banaye
सबसे पहले आपको गूगल में जाना है और Free Logo Design सर्च करना है आपको जो पहले वेबसाइट freelogodesign.org मिलेगी उस पर क्लिक करे
क्लिक करने के बाद आपको पहले उसम रजिस्टर करना होगा

Register करने के लिए आप Gmail या Facebook अकाउंट की मदद ले सकते है और फिर Login करे
उसके बाद आपके पास वेबसाइट का Dashboard ओपन हो जायेगा। उसमे आपको Create a New Logo का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे

Click करने के बाद आपके पास एक Pop-Up विंडो खुलेगी। उसमे आपसे Enter Your Company Name पूछा जायेगा, जिस कंपनी के लिए Logo बनाना चाहते है उसका Name एंटर करे और Continue करें
इतना करने के बाद आपके पास एक नई विंडो ओपन होगी
Logo Kaise Create Kare (How to Create a Logo)
नई विंडो में आपको कई ऑप्शन देंगे। उसमे आपको जिस भी केटेगरी में Logo बनाना है उसे सेलेक्ट करे
Logo के लिए केटेगरी चुने (Choose Logo Category)
Abstract | Dating |
Agriculture | Education |
Animals & Pets | Entertainment & Arts |
Architectural | Environmental & Green |
Automotive & Vehicle | Fashion & Beauty |
Business & Consulting | Floral |
Children & Childcare | Food & Drink |
Cleaning & Maintenance | Games & Recreation |
Communications | Home Furnishings |
Community & Non-Profit | Industrial |
Computer | Landscaping |
Construction & Tools | Medical & Pharmaceutical |
Photography | Security |
Politics | Spa & Esthetics |
Real Estate & Mortgage | Sports |
Religious | Technology |
Retail | Travel & Hotel |
Wedding Service | World Wide Web |
सेलेक्ट करने के बाद आपके पास डिज़ाइनर पेज ओपन हो जायेगा उसमे आपको कई ऑप्शन शो होगें
जैसे Add Text में आप टेक्स्ट को ऐड कर सकते है
Add Shape में आप एक्स्ट्रा शेप यूज़ कर सकते है. इसमें आपको दो तरह के शेप मिल जाती है Filled और Outlined
Add Icon में आपको बहुत से Icon फ्री में मिल जाते है जिसका यूज़ आप जैसे चाहे वैसे कर सकते है
Add to Logo में आप अलग से कोई लोगो ऐड करना चाहते है Add Logo पर क्लिक करें। इसमें आपको बहुत सी केटेगरी मिल जाएगी। आप जिस भी केटेगरी का Logo यूज़ करना चाहते है उसे यूज़ करें
Logo को डाउनलोड कैसे करें (How to Download Free Logo)
अगर आपने अपना Logo Design कर चुके है. सबसे पहले आप उसे Save करे और अगर आप अपने Logo का प्रीव्यू चेक कर सकते है ऑप्शन ऊपर की और दिया हुआ है
उसके बाद आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करे और Logo डाउनलोड करें
डाउनलोड करने के लिए आपके पास तीन ऑप्शन दिखाई देगें अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए इमेज यूज़ करना चाहते है तो Free Download पर क्लिक करे
अगर आपका कोई Brand है या आप Printing और Professional यूज़ के लिए Logo डिज़ाइन डाउनलोड करना चाहते है तो आपको इसे Purchase करना होगा
FAQ’s (यूज़र द्वारा गूगल से पूछे जाने वाले प्रश्न)
Qs: खुद का लोगो कैसे बनाएं?
Ans: आपको इसमें कई केटेगरी मिल जाएगी आप अपने हिसाब से केटेगरी चुन लोगो बनाये
Qs: लोगो डिजाइन कैसे किया जाता है?
Ans: लोगो डिज़ाइन के लिए इंटरनेट पर बहुत से सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जो Paid है आप यहाँ पर फ्री प्रोफेशनल लोगो तैयार कर सकते है
Qs: नाम से लोगो कैसे बनाएं?
Ans: इसमें आप अपने नाम का भी लोगो तैयार कर सकते है. आपको Simply टेक्स्ट को सेलेक्ट करके उसे अपने हिसाब से मॉडिफाई करना होगा
Qs: अपने स्टूडियो का लोगो कैसे बनाएं?
Ans: अपने स्टूडियो का लोगो बनाने के लिए आपको पहले इसमें Photography केटेगरी को सेलेक्ट करना होगा। फिर आप उसे अपने हिसाब से Edit करे
आज आपने क्या सीखा
आपको हमारा यह Free Logo Kaise Banaye पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये और अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट करे और हमारी लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमें सब्सक्राइब करे