फेसबुक से पैसे कैसे कमाए | Facebook Se Paise Kaise Kamaye

facebook se paise kaise kamaye

क्या आप भी फेसबुक से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानना चाहते है. जैसाकि आप जानते हो कि Facebook इंटरनेट के सबसे बढ़ी कंपनियों में दूसरे नंबर पे है और सबसे जयादा ट्रैफिक वाला सोर्स भी है. तो इसका मतलब यह है कि अगर आप फेसबुक पे आपने प्रोडक्ट को प्रमोट करेगें तो आपके Sale आने के चांसिस है

अगर आप ऑनलाइन एक income सोर्स ढूंढ रहे है तो इसमें फेसबुक आपके बहुत काम आने वाला है. Facebook से आप कई तरीके से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते है, उसी बारे में हम बात करने वाले है तो चलिए जानते है

फेसबुक क्या है (What is Facebook)

फेसबुक एक American multinational technology conglomerate कंपनी है जिसकी स्थापना 4 Feb 2004 में हुई थी. वर्तमान समय में facebook के मालिक Mark Zuckerberg है. इस समय फेसबुक का Headquarters Menlo Park, California, United States में है

फेसबुक के CTO Mike Schroepfer और CFO David Wehner है

फेसबुक के फाउंडर कौन-कौन से है

  • Mark Zuckerberg
  • Andrew McCollum
  • Eduardo Saverin
  • Dustin Moskovitz
  • Chris Hughes

फेसबुक से पैसा कमाने के लिए किस-2 चीज की Recruitment होती है

  • सबसे पहले आपका फेसबुक में Account होना जरुरी है
  • उसके बाद आपको एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होती है
  • Facebook से पैसा कमाने के लिए फेसबुक पेज का होना भी जरुरी है, जहाँ आपने प्रोडक्ट के लिए मार्केटिंग पेज बना सकते है
  • Facebook ग्रुप का होना भी अच्छी अनिवार्य है और आपके facebook group पर अच्छी ओरडीएन्स होनी चाहिए
  • आपने फेसबुक पेज और फेसबुक ग्रुप की ओरडीएन्स को बढ़ाये

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

सबसे पहले आपको यह बता दूँ कि आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको उसमे कढ़ी मेहनत करनी होगी। आपको रेगुलर आपने facebook पर एक्टिव रह कर काम करना होगा।

ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके बहुत सारे है लेकिन जब तक आप उसमे Cunsisty काम नहीं करोगे तब तक आप सफल नहीं हो पाओगे

Example के लिए जब हम किसी काम को बार-बार करते है तो हम उस फील्ड में perfect हो जाते है. उसके बाद चाहे वो काम ऑनलाइन हो या ऑफलाइन हम आसानी से उसपर work करके पैसा कमा सकते है

चलिए समय न गवाते आपको बताने वाला हूँ कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जा सकते है. कौन-2 से वो तरीके है जिससे हम घर बैठे फेसबुक से पैसे कमा सकते है

फेसबुक पेज बना कर पैसे कमाए

फेसबुक पेज बना कर आप आपने प्रोडक्ट की branding कर सकते है और lead generate कर सकते है इसके अलावा अगर आपका कोई blog है तो आपने कंटेंट को प्रमोट करके ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है और Adsense से पैसे कमा सकते है

फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए

आपको आपने ब्लॉग के लिए facebook पेज जरूर बनाना चाहिए। फेसबुक पेज पे काफी ordience लाइव रहती है. अगर आप आपने प्रोडक्ट को facebook group पर प्रमोट करते है तो आपके पास सेल आने के चांसिस काफी हद तक बढ़ जाते है

अगर आपका कोई ब्लॉग है और आपने उसका फेसबुक पेज बना रखा है तो आपको एक facebook group बनाना चाहिए जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक तेजी से बढ़ेगा, जिससे आपकी earning में वृद्धि होगी

फेसबुक पर ऑनलाइन Product सेल करके पैसे कमाए

अगर आपका बिज़नेस है तो आप आपने product को फेसबुक पेज पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते है. Facebook पेज से आप business के लिए काफी अच्छी lead generate कर सकते है

आपने फेसबुक पेज को आपको एक एक प्रोफेशनल तरीके से डिज़ाइन करना होगा, ताकि आपके facebook पेज से कनेक्ट होने के लिए लोगो का interest बने

फेसबुक पर ads दिखा कर पैसे कमाए

आप फेसबुक पर एड्स चलकर पैसे कमा सकते है. अगर आपका कोई प्रोडक्ट है तो आप उसकी एड्स फेसबुक पर दिखा कर पैसे कमा सकते है

अगर आपको पता है की facebook पर एड्स कैसे चलाई जाती है तो आप बढ़ी-2 कंपनियों के लिए एड्स चलकर अच्छी इनकम कर सकते है

कम्पनिया आपने product को प्रमोट करने के लिए एड्स चलवाती है और उसके लिए वो एम्प्लोयी को hire करती है. जो आपको एक अच्छी income भी provide करवाती है

फेसबुक से Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

अगर आपका कोई बिज़नेस नहीं है या ब्लॉग नहीं है और आप भी जानना चाहते है कि इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए तो आप affiliate marketing करके फेसबुक से पैसे कमा सकते है. Affiliate मार्केटिंग से मतलब है कि किसी दूसरे के प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमाना

कई बड़ी-2 कम्पनिया है जो आपने प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है जैसे amazon और flipkart

सभी बड़ी-2 कम्पनियो के affiliate program में शामिल होकर आप उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है जिसके बदले में आपको उस प्रोडक्ट के sell होने पर कुछ कमीशन मिलता है

Affiliate marketing बहुत तेजी से आगे की ओर बढ़ रही है जो ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है लेकिन इसके लिए भी आपको एफिलिएट मार्केटिंग की थोड़ी-बहुत नॉलेज की आव्सकता है

ये कुछ तरीके थे जिससे आप ऑनलाइन एक अच्छी income generate कर सकते है

अन्य पढ़े 

FAQ’s

क्या फेसबुक पर पैसे कामना सही है?

हां, प्लेटफॉर्म के guidelines और policies का पालन करके वैध तरीके से फेसबुक के जरिए पैसा कमाना संभव है।

क्या फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं?

हां, आप फेसबुक पेजों को sponsored posts, affiliate marketing और products और services को बेचकर monetization करके पैसा कमा सकते हैं।

फेसबुक तत्काल लेख से पैसे कैसे कमाए?

Facebook तत्काल लेख publishers को advertising revenue के माध्यम से अपने लेखों का monetization करने की अनुमति देता है। आप कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं और फेसबुक की guidelines और policies का पालन करने वाले लेख प्रकाशित करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कैसे कमाए?

आप फेसबुक मार्केटप्लेस के माध्यम से अन्य फेसबुक users को उत्पाद या सेवाएं बेचकर पैसा कमा सकते हैं। आप अपने उत्पाद या सेवा के लिए एक सूची बना सकते हैं और एक मूल्य निर्धारित कर सकते हैं, और इच्छुक खरीदार आपसे मंच के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

फेसबुक वीडियो से पैसे कैसे कमाए?

आप Facebook क्रिएटर स्टूडियो प्रोग्राम में शामिल होकर और अपने वीडियो पर ad monetization सक्षम करके अपने Facebook वीडियो का monetization कर सकते हैं. पैसे कमाने के लिए आप sponsored videos और brand endorsements का भी उपयोग कर सकते हैं।

फेसबुक लाइव से पैसे कैसे कमाए?

आप अपने broadcast के दौरान ad break enabled करके अपने फेसबुक लाइव वीडियो का monetization कर सकते हैं। आप अपनी लाइव स्ट्रीम के दौरान दर्शकों से सुझाव भी प्राप्त कर सकते हैं।

फेसबुक ग्रुप से पैसे कैसे कमाए?

आप डिजिटल उत्पाद बनाकर और बेचकर, सेवाओं की पेशकश करके या समूह के माध्यम से उत्पाद बेचकर फेसबुक समूहों के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

क्या फेसबुक से डायरेक्ट पैसे मिलते हैं?

नहीं, Facebook अपने users को सीधे भुगतान नहीं करता है। इसके बजाय, यूजर प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध विभिन्न monetization विधियों के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

आशा करता हूँ कि आपको फेसबुक से पैसे कैसे कमाए की जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में जरूर बताये।

अगर आप online पैसे कमाने से जुड़ी जानकारी पाना चाहते है तो हमें लाइक और सब्सक्राइब जरूर करे, ताकि हमारी लेटेस्ट जानकारी आपके पास पहुंच सके

पोस्ट को लास्ट तक पड़ने के लिए Thanks!

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top