Digistore24 Kya Hai in Hindi: आज का हमारा topic digistore24 के बारे में है कि DigiStore24 क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है पूरा प्रोसेस इस टॉपिक में आज discuss करेंगे। आज का यह topic आपके लिए बहुत खास होने वाला है. इसमें हम जानेगे कि digistore24 affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आज के टाइम में अगर online पैसे कमाने की बात करे तो Affiliate marketing सबसे टॉप में आता है. क्योँकि इसमें आपको किसी तरह की investment की जरुरत नहीं होती, जबकि अगर आप blogging से पैसा कामना चाहते है तो आपको कुछ investment करनी होती है
लेकिन affiliate marketing में आपको सिर्फ दूसरो के product को promote/sell करके पैसा कामना होता है. इसमें आपको उनके affiliate program में register होकर उसके product के affiliate link द्वारा सेल करना होता है
आज हम ऐसे ही affiliate site आपके लिए लेकर आये है जिसका नाम है DigiStore24
Digistore के बारे में India में बहुत कम लोगो को पता है. lndia से बाहर विदेश में DigiStore24 के product की बहुत डिमांड है. यहाँ पर आपको product को सेल करने पर अच्छा खासा commission भी मिलता है
चलिए जायदा समय न लेते हुए आगे बढ़ते है और जानते है कि digistore24 kya hai
DigiStore24 क्या है (What is DigiStore24)
DigiStore24 जर्मनी की कंपनी है. Digistore24 एक ecommerce store है. जिसमे आपको इसके product को sell करना होता है, जिसके बदले में आपको commission मिलता है. Digistore24 में आपको commission 50% से 80% तक भी मिलता है.
इसमें आपको payment डॉलर$ में होती है. जिसे आप सीधे bank account में ले सकते है. इसके लिए आपके Digistore24 account में मैक्सिमम 50$ होने चाहिए
डिजिस्टोर 24 कैसे काम करता है
Digistore24 में आपको कुछ प्रोडक्ट मिलते है. जिनको promote करने के लिए आपको उसका product का affiliate link मिलता है. आपको उन प्रोडक्ट को सेल करना होता है. Sell होने पर पर आपको उस product पर होने वाला commission मिलता है
Digistore24 में Account कैसे बनाये
Digistore24 में account बनाने के लिए आपको google में Digistore24.com सर्च करना है. उसके बाद आपको Digistore24 साइट open होने पर Signup, its for free वाले बटन पर क्लिक करके signup करना है
उसके बाद आपके सामने एक form खुल कर आ जायेगा। जिसमे आपको कुछ information फील करनी होगी। जिसमे आपको सबसे पहले username में एक नाम select करना होगा। जो आपका login username होगा
Username फील करने पर नीचे Your affiliate link में आपके username का एक affiliate लिंक बन जायेगा। जो आपका affiliate ID का लिंक होगा
उसके बाद आपको अपने बारे में कुछ information फील करनी होगी जैसे email id, name, address, phone number आदि भरे और फिर register now पर क्लिक करे
अगर आप successfully रजिस्टर हो जाते है तो जो आपने email id दर्ज की थी उसपे digistore24 की तरफ से एक mail आएगी। जिसमे activation लिंक होगा उस पर क्लिक करे
Activation कन्फर्म होने के बाद आपको दोबारा password डाल कर verify करना है जो password आपने सेलेक्ट किया है
उसके बाद finally आपको email id और password डाल कर login करना होगा
Digistore24 के प्रोडक्ट को कैसे Promote करे और पैसे कैसे कमाए?
Digistore24 के product sell करने के लिए आपको सबसे पहले Digistore24 dashboard में जाये, उसमे आपको ऊपर marketplace वाले option में All offers on the affiliate marketplace पर क्लिक करे
उसके बाद आपके सामने Digistore24 tranding product शो होंगे। जिसमे आपको बताया गया है कि किस product पर कितना commission है
Digistore24 Product का affiliate link लेने के लिए आप promote now वाले बटन पर क्लिक करे. जो आपको link मिलेगा उस को copy करे
डिजिस्टोर में आपको प्रोडक्ट की बहुत से कैटेगरी मिल जाती है, आप एक सिंगल कैटेगरी को भी टारगेट कर सकते हैं
अब बात आती है कि हम इसके product को sell कैसे करे. सबसे पहले आपको यह जानना जरुरी है कि ये product high cost के है जो जायदा तर united state, जर्मनी आदि जैसी बढ़ी country में ही जयादा सेल होते है
इसलिए आपको यह ध्यान रखना है कि आपको इन product को united state जैसी country में सेल करना है जिससे लोग आपके product को जयादा से जयादा purchase करे.
Digistore24 के प्रोडक्ट को कैसे प्रमोट करे
- आप Digistore24 के product के ऊपर एक ब्लॉग बना कर अच्छी सेल कर सकते है
- यूट्यूब पर वीडियो बना कर प्रमोट कर सकते है
- Pinterest पर pin बना कर promote करे
- Quora पर space बना कर प्रोडक्ट को प्रमोट करे
- Facebook पर UK, US के ग्रुप सर्च करे, उसमे ज्वाइन होके प्रोडक्ट को प्रमोट करे
- Instagarm पर पोस्ट डाल कर प्रमोट करे
- Instagram पर ads चला कर प्रोडक्ट को promote करे
Digistore24 प्रोडक्ट को प्रमोट करने के बहुत से तरीके उपलब्ध है. लेकिन जब हम product promote करने के लिए affiliate link को add करते है तो कई ऐसी site है जो उस link को block कर देती है
लेकिन आज जो हम आपको तरीका बताने वाले उससे आपका affiliate लिंक कभी ब्लॉक नहीं होगा।
सबसे पहले आपको google docs में जाना है वहा पर आपको एक blank page ले लेना है. अब आपको Digistore24 के प्रोडक्ट जिस को आप सेल करना चाहते है. उसकी heading copy कर लेनी है और google docs में paste करे और read more information लिख कर उमसे आपने affiliate link को embed कर दे
आप चाहे तो इसमें उस product से related ओर जानकारी add कर सकते है अपनी तरफ से customize कर सकते है
अब आपको उस google docs में ऊपर की तरफ share का बटन मिलेगा उसपर क्लिक करे. उसमे आपको एक ऑप्शन copy link का मिलेगा, उस पर क्लिक करके link को copy करे
उस link को आपको यूज़ करना है अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए
चूँकि अब ये google का लिंक बन गया है जिससे आपका लिंक कभी ब्लॉक नहीं होगा। क्योँकि google के लिंक को कोई भी site block नहीं कर सकती।
Digistore24 में Payment Method कैसे सेट करे
आपके Digistore24 dashboard में आपको ऊपर की तरफ दो notification मिलेगी जिसे आपको fix करना होगा।
पहले में आपको आपका mobile number डालकर verify करना होगा। अगर आप india से है तो आपको अपने मोबाइल number से पहले 91 डालकर अपना नंबर डाले और verify पर क्लिक करे. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर और otp आएगा जिसे डालकर आपको verify करना होगा
नेक्स्ट option में आपको payout account ऐड करना होगा, उसके लिए set payment account पर क्लिक करे. इसके आलावा आप account वाले ऑप्शन में payout account वाले option पर भी जा सकते है
जब आप payout वाले ऑप्शन पर जायेगे तो वहां पर आपको कुछ information add करनी होगी
सबसे पहले जो आपका Digistore24 password को यहाँ एंटर करे
उसके बाद सारा default रहने दे और नीचे आये. Notify by email वाले ऑप्शन पर अपनी email id एंटर करे. जिस पर आप Digistore24 से होने वाली ट्रांसजेक्शन की ईमेल आपके gmail id पर आ जाये
Payount method में international bank account सेलेक्ट करे
उसके बाद bank account number डाले
नेक्स्ट ऑप्शन में आपको swift code डालना होगा। यह आपको आपके bank से मिल जायेगा। Swift Code का use currency को चेंज करने के लिए किया जाता है Example के लिए USD to INR
उसके बाद आपको अपने bank account डिटेल्स फील करनी होगी उसके बाद save के बटन पर क्लिक करे
FAQ
Qs: Digistore24 पर पैसा कमाने के लिए कितना समय लगता है?
Ans: ये आपके ऊपर निर्भर करते है कि आप अपने काम में कितने सीरियस है. आपको इसमें affilate marketer बनने के लिए पूरी मेहनत करनी होगी। Youtube से भी आप affilate marketing की वीडियो देख कर सिख सकते है.
Qs: Digistore24 का मालिक कौन है?
Ans: Sven Platte
Qs: Digistore24 की स्थापना कब हुई थी?
Ans: 2012, जर्मनी में
Conclusion
आज की इस पोस्ट में हमने DigiStore24 क्या है? DigiStore24 से पैसे कैसे कमाए? अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे. ताकि वो भी DigiStore24 के बारे में जान पाए कि इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए। अगर आप हमारी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते है हमे सब्सक्राइब करे.
अगर आपका इस पोस्ट ले लेकर कोई dout है तो हमे कमेंट में जरूर बताना। हमारी यही कोसिस रहती है कि हम जो भी पोस्ट पब्लिश करे. उसकी पूरी information आप तक पहुंच सके
पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thanks!