CJ affiiate Program in Hindi: दोस्तों, आज हम जानने वाले है कि CJ Affiliate Program Kya Hai? और इससे पैसे कैसे कमाते है. आज हम आपके इस पोस्ट में CJ program review के बारे में पूरी चर्ता करेगें
Commission Junction Affiliate Program की शुरुआत 20 साल पहले 1998 में हुई थी, इसके बाद सन 2003 में इसको ValueClick ने खरीद लिया था. सन 2014 इसे CJ के नाम दे दिया।
उसके बाद उसे CJ Affiliate के नाम से जाना जाने लगा
चलिए और जानते है कि CJ Affiliate Program Kya Hai स्टेप बय स्टेप 👇👇
Table of Contents
CJ Affiliate Program Kya Hai? (What is Commission Junction)

Commission Junction एक प्लेटफार्म है जहाँ पर आपको हर प्रकार के product मिल जाते है, जहाँ पर आप उनको प्रमोट करके अच्छी income generate कर सकते है.
यहाँ पर आप CJ affiliate product list में से आपने प्रोडक्ट को सेलेक्ट कर सकते है जिन्हे आप प्रमोट करना चाहते है 👍
Commission Junction Affiliate Program बहुत ही सिंपल और easy-to-use है
कुछ ही समय काम करने के बाद आपको यह आसान लगने लगेगा, इसकी खास बात यह है कि Commission Junction में आपको हर केटेगरी के प्रोडक्ट मिल जाते है
Commission Junction (CJ) Details
Founded | 1998, Santa Barbara, California, United States |
Headquarters | Santa Barbara, California, United States |
Parent organizations | Publicis Groupe, Conversant |
Founders | Lex Sisney, Todd Crawford, Per Pettersen |
Commission Junction Affiliate Program की शुरुआत कैसे हुई
Commission Junction (CJ) Affiliate Program, एक बहुत ही लोकप्रिय Affiliate Marketing Network है। इसका शुरुआत 1998 में हुई थी।
Commission Junction को बाद में ”CJ Affiliate by Conversant” के नाम से भी जाना जाता है।
यह एक online platform है, जहां Advertisers (प्रदर्शन करने वाले) अपने Products या Services के लिए Affiliate Marketers (सहायक मार्केटिंग कर्ता) को भर्ती कर सकते हैं।
CJ Affiliate Program के शुरुआत में, इसे Publishers (पत्रकार) को एक आसन तारिके से Advertisers के Products या Services के लिए प्रचार करने का मौका दिया।
Publishers को unique affiliate links और banner प्रोवाइड किए गए, जिन्हें उन्होंने अपने Websites, Blogs, और Social Media Channels पर शेयर करना होता था।
जब कोई यूजर affiliate links से Advertiser के website पर विजिट करता है और कुछ खरीदता है, तो Publisher को, हमें सेल के लिए commission दिया जाता है। 💵💵
CJ Affiliate Program के थ्रू, Advertisers अपने Products को बहुत से Publishers के थ्रू प्रमोट कर सकते हैं और इसे अपनी sells बढ़ा सकते हैं।
इस प्रोग्राम में Advertisers को अपने Products या Services के लिए एक एफिलिएट कमीशन Fix करना होता है, जो Publishers को मिलता है जब उनके referral link से कोई बिक्री होती है।
CJ Affiliate Program की शुरुआत से लेकर अब तक, यह बहुत बड़ा और प्रसिद्ध Affiliate Marketing Network बन चूका है। इसमें हज़ारों Advertisers और Publishers शामिल हैं, जो अलग-अलग Niches और Industries से जुड़े हुए हैं।
Commission Junction में Signup करने के लिए Requirements क्या है?
Commission Junction (CJ) एक लोकप्रिय affiliate marketing platform है। CJ में साइन अप करने के लिए कुछ आवश्यकताएं होती हैं। जो नीचे दी गयी है:👇👇
- Website: आपको एक functional website चाहिए, जिसमे आप Affiliate Marketing के माध्यम से Products को बढ़ावा दे सकते हैं। आपकी website को CJ के Guidelines के साथ मुताबिक होना चाहिए।
- Traffic: CJ में Signup के लिए आपकी website पर रेगुलर traffic होना चाहिए। आपकी website पर visitors होने चाहिए, जो Products को खरीदने के लिए interested हो सकते हैं।
- Relevant Content: आपकी website में Relevant और Valuable Content होना चाहिए, जो Users के लिए मददगार हो। CJ, High Quality Content Websites को preference देता है।
- Legal Compliance: आपको CJ में Signup करने से पहले अपने बिजनेस को legal तरीके से register करना होगा। आपको अपने Business का Tax Identification Number (TIN) और सही संपर्क जानकारी CJ के साथ शेयर करना होगा।
- Online Presence: आपको ऑनलाइन उपस्थिति दिखाना होगा। CJ साइन अप के लिए आपका ऑनलाइन उपस्थिति, सोशल मीडिया प्रोफाइल, यूट्यूब चैनल, ब्लॉग आदि के माध्यम से भी हो सकता है।
- Affiliate Marketing Experience: CJ साइन अप के लिए पिछले Affiliate Marketing Experience की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आपको पहले से इस फील्ड में experience है, तो ये आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
आवश्यकताओं में पूरा करने के बाद, आप official website पर जा कर Signup प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। वहां आपको सारी जरूरी जानकारी submit करनी होगी और CJ की नियम और शर्तों को स्वीकार करना होगा।
ध्यान रहे कि CJ अपनी नीतियां और आवश्यकताएं को समय-समय पर बदल सकता है, इसलिए सबसे अच्छा होगा कि आप CJ की official website पर जा कर updated जानकारी चेक करें।
Commission Junction (CJ) में Signup कैसे करें
CJ Affiliate Account Kaise Banaye: CJ Affiliate login करने के लिए आपको सबसे पहले google पर जाना होगा, वहां पर CJ Affiliate Program सर्च करना होगा।
आपके सामने CJ Affiliate के वेबसाइट आ जाएगी, उस पर क्लिक करके ओपन करें
उसमे आपको Signup का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करे, उसमे आप दो ऑप्शन advertiser और publisher के मिलेंगे उसमें आपको publisher वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है

जब आप CJ Affiliate signup कर लोगे, उसके बाद आपको एक form मिलेगा उसे आप checkout करके आगे बढे 👇👇

CJ Affiliate Program Requirements
जब आप CJ Affiliate dashboard में आपको अपनी पूरी प्रोफाइल set करनी होगी। जिसमे आपको user profile , network profile, tax form, payment detail सभी कुछ set करना होगा। उसके बाद ही आप इस CJ affiliate के benefits को यूज़ कर पायेगें

इसमें आपको सारी detail सही-सही डालनी होगी। 🙎✅
Step-1: आपको इसमें जो tax form मिलेगा, उसमे आपको अपना वो नाम डालना है जो आपके bank account में है और बाकि की इनफार्मेशन आप check करके फील करे
Step-2: जब आप CJ affiliate payment method सेट करेगें, तो उसमे आपको currency में Dollor💲और अपना account type में saving अकाउंट सेलेक्ट करें।
Step-3: उसके बाद आपको उस बैंक का routing number डालना होगा, इसके लिए आप google पर for example ‘Punjab national bank routing number’ सर्च करे
- Routing number nine डिजिट का होता है example ‘123456789’
- India में इसे MICR code के नाम से भी जाना जाता है
CJ affiliate payout के लिए आपके अकाउंट में 50$ से 1000$ होने चाहिए
Commission Junction कैसे काम करता है
Commission Junction (CJ) एक affiliate marketing platform है, जो Merchant (व्यापारी) और Publisher (प्रकाशक) के बीच एक bridge की तरह काम करता है।
CJ की मदद से Merchant अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए Publisher को hire करते हैं और Publisher उन Products और Services को अपनी वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया अकाउंट्स, और दूसरे ऑनलाइन चैनल्स के जरिए प्रमोट करते हैं।
यहाँ तक CJ काम करता है: 👇✅
- Signup: मर्चेंट्स और पब्लिशर्स दोनों को CJ में अलग-अलग signup करना होता है। Merchants अपने products और services को CJ में list करते हैं और Publishers अपनी वेबसाइट्स और ऑनलाइन चैनल्स को CJ में रजिस्टर करते हैं।
- Product Listing: Merchants अपने products और services की डिटेल CJ में एंटर करते हैं। इसमें Product description, commission rate, cookie duration (which tracks user clicks and purchases), और promotional materials जैसे banners, links, और coupons शामिल हैं।
- Publishers का Selection: Publishers CJ में अवेलेबल मर्चेंट्स और उनके प्रोडक्ट्स से connect हो सकते हैं। Publishers को CJ में अवेलेबल Merchants की listing दिखायी जाती है और वो अपने Nish और ऑडियंस के हिसाब से उपयुक्त Merchants को सेलेक्ट कर सकते हैं।
- Affiliate Links और Banners: CJ Publishers को यूनीक एफिलिएट लिंक्स और प्रमोशनल बैनर प्रोवाइड करता है। जब कोई यूजर link या banner पर क्लिक करता है और Merchant की वेबसाइट पर redirect होता है, CJ के थ्रू ये क्लिक track होता है।
- Commission Earnings: अगर यूजर Merchant की वेबसाइट पर जकार कोई खरीद करता है, तो CJ खरीद को track करता है और publishers को खरीद पर कमीशन देता है। कमीशन रेट, जो CJ और Merchant के बीच में तय किया गया है, Publishers की कमाई का एक हिस्सा बनता है।
- Reporting aur Payments: CJ Publishers को रिपोर्टिंग tool करता है जिसे वो अपने Earnings, Clicks, और Conversions Track कर सकते हैं। CJ एक Fixed Payout Threshold के बाद Publishers को पेमेंट करता है, जिस्मे उनके earning शामिल होते हैं।
CJ Merchant को detailed report प्रदान करता है जैसे Publishers के प्रदर्शन, क्लिक, और बिक्री का डेटा मिलता है। इस डेटा के आधार पर Merchants ने एफिलिएट प्रोग्राम को ऑप्टिमाइज़ किया और Publishers को रिवार्ड देते हैं।
इस तरह से, CJ Merchants को अपने products और services को प्रमोट करने के लिए Publishers को hire करने में मदद करता है और Publishers को कमीशन की कमाई देता है।
Commission Junction दूसरे Affiliate Networks से क्यों अलग है
Commission Junction (CJ) दूसरे affiliate networks से अलग है कुछ key factor में, चलिए जानते है:
- Network Size: CJ एक बहुत बड़ा Affiliate Network है, जिस्मे हजारों Merchants और Publishers शामिल होते हैं। CJ का Broad नेटवर्क की वजह से Publishers को Multiple niches और industries में प्रोडक्ट और सर्विसेज प्रमोट करने का मौका मिलता है। इसे ज्यादा से ज्यादा कमाई की संभावना मिलती है।
- Quality Merchants: CJ में बहुत सारे प्रतिष्ठित और हाई-प्रोफाइल व्यापारी शामिल होते हैं। CJ का टीम मर्चेंट को ध्यान से स्क्रीन करता है, जिसे Publishers को हाई क्वालिटी प्रोडक्ट और भरोसेमंद ब्रांड प्रमोट करने का मौका मिलता है। CJ के साथ जुड़ने से Publishers को quality और reliable dealers से सहयोग करने का लाभ मिलता है।
- Advanced Technology: CJ अपने प्लेटफॉर्म पर Advanced Tracking, Reporting, और Optimization Tools प्रदान करता है। CJ की दमदार टेक्नोलॉजी Publishers को Real-time data, performance analytics और insights डेटा है। इसे Publisher अपने affiliate campaigns को मॉनिटर कर सकते हैं और प्रदर्शन को customize करने के लिए आवश्यक Adjustment कर सकते हैं।
- Support aur Resources: CJ अपने यूजर्स को dedicated support और resources provided करता है। CJ के सपोर्ट टीम के Member, Publishers की क्वेश्चन का उत्तर देते हैं और technical assistance देते हैं। CJ Publishers को Educational resources, training materials, और best practices शेयर करता है, जिसकी परफॉर्मेंस और कमाई बढ़ाने में मदद मिलती है।
- Payments aur Reporting: CJ का Payment system reliable और timely है। CJ Publishers को डिटेल रिपोर्टिंग और एनालिटिक्स टूल्स offer करता है, जिन्हें आपनी अर्निंग, क्लिक्स, और कन्वर्जन्स की विजिबलिटी होती है। CJ Publishers को कई payment options और payment limits में flexibility भी प्रदान करता है।
ये फैक्टर CJ को दूसरे affiliate network से अलग और एक पसंदीदा ऑप्शन बनाते हैं। CJ का व्यापक नेटवर्क, उच्च गुणवत्ता वाले व्यापारी, उन्नत तकनीक, समर्पित समर्थन, और यूजर के अनुकूल मंच CJ को एक शक्तिशाली affiliate marketing ecosystem बनाता है।
Commission Junction में Product code कैसे ले
Product link कैसे ले जाने स्टेप बय स्टेप गाइड:👇👇
Step-1: जब आप इसमें सारी detail फील कर देगें। उसके बाद आपको advertiser वाले ऑप्शन पर जाना है
Step-2: एक नई विंडो open होगी। उसमे आपको right side में एक search bar का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके सर्च करे 👉जो भी प्रोडक्ट आप प्रमोट करना चाहते है

Step-3: Affiliate link लेने के लिए आपको उसके Program में ज्वाइन होना पड़ेगा।
Step-4: उसके लिए आपको ”Apply to program” पर क्लिक करे, एक popup विंडो ओपन होगी।
Step-5: उसमे आपको एक link मिलेगा, उस पर क्लिक करके ओपन करे और नीचे checkout करके आगे बढे, फिर ”continue” के बटन पर क्लिक करे
इतना काम करने के बाद आपका एक से दो दिन में approval हो जायेगा, 🎉 उसके बाद आपको उस products के affiliate link🔗 मिल जायेगें
कमीशन जंक्शन के प्रोडक्ट को कैसे Promote करे
अगर आपने commission junction में अप्लाई कर दिया है तो उसके प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है जिसके लिए आपके एक Place की जरूरत होती है जिस में आपको अच्छी जानकारी है और उसमे आप पॉपुलर है
Example के लिए, मेरे पास एक Blog है जिस पर में commission junction products को प्रमोट करता है और एक अच्छी इनकम jenerate करता हूँ 💵
अगर आपके instagram या facebook पर अच्छे followers है तो आप वहां पर commission junction products को प्रमोट करे और अगर आप Youtube channel चलाते है तो आप वहां पर इन product review वीडियो बना कर अच्छी इनकम जेनेरेट कर सकते है👍👍
Tips for Affiliate Product Promotion Methods:
- Blog पर आर्टिकल लिख कर CJ affiliate products को प्रमोट करे
- Youtube पर वीडियो बना कर प्रोडक्ट को प्रमोट करे
- Google Adwords पर Ads चलाकर प्रोडक्ट को प्रमोट करे
- इंस्टाग्राम पर Reels बना कर प्रोडक्ट को प्रमोट करे
- Facebook पर group और page बना कर प्रोडक्ट को प्रमोट करे
More Read Recommended Articles:
- Blogging में Affiliate Link Clocking क्या है – 2023 Full Guide
- Feature of ShareASale Affiliate Marketing in India (In Hindi)
- 2023 में Blogging में Success पाने के लिए 12 जरूरी टिप्स
- Google AdSense Kya Hai और कैसे काम करता है
Conclusion
आशा करता हूँ कि आपको हमारी यह जानकारी CJ Affiliate Program Kya Hai? अच्छी लगी होगी। अगर आपका इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल या सुझाव है हमें comment में जरूर बताये।
अगर आप हमारी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते हो तो हमे सब्सक्राइब करे
इस ब्लॉग पर आपको updated आर्टिकल मिलते रहेगें। ब्लॉग पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thanks!