Chrome Web Store Kya Hai और कैसे यूज़ करे – सम्पूर्ण जानकारी

Chrome Web Store Kya Hai hindi

Chrome Web Store Kya Hai in Hindi : आज के समय में google chrome से हर कोई वाकिफ है. जब भी हमे google पर कुछ भी queries सर्च करनी होती है तो हम google chrome की मदद लेते है. गूगल क्रोम ओर ब्राउज़र के मुकाबले अच्छा result देता है

2022 में आज के chrome काफी develop हो चूका है. इसमें एक नई service ऐड हुई है जिसका नाम है chrome web store

आज हम इसके बारे में जानने वाले है chrome web store kya hai और chrome extension use kaise kare

Chrome Web Store Kya Hai

Chrome web store गूगल की ही एक सर्विस है. जिसमे आपको बहुत से फैसिलिटी मिलती है. इसमें आपको अगर कोई chrome extension download करना है तो इसके लिए अगर से कोई space की जरूरत नहीं पढ़ती है

Chorme web store में आपको बहुत से mini software होते है जिसका use हम अपने chrome browser में करते है

इनको chrome extension के नाम से भी जाना जाता है

Chrome Web Store Details

Founded7 December 2010
DeveloperGoogle
Original AuthorGoogle
Total Host Extension in 2022190,000+

Chrome Web Store में एप्लीकेशन (Extension) को यूज़ कैसे करे

अगर आप chrome extension को यूज़ करना चाहते है तो सबसे पहले google में सर्च करना होगा chrome web store

उसके बाद जो आपको फर्स्ट link मिलेगा, उसपर क्लिक करे. क्लिक करने के बाद आपके सामने chrome web store का interface ओपन हो जायेगा

उसमे आपको search बार का option मिलेगा। उसमे आपको search करना होगा। जिस extension को आप यूज़ करना चाहते है.

यहाँ पर आपको कुछ category भी मिल जाती है जिस पर क्लिक करने से उस category के extension शो होने लगते है. अगर आप other किसी extension को इस्तेमाल करना चाहते है तो आप search कर के ढूढ़ सकते है

Example के लिए हम आपको बतायगे कि Extension को कैसे यूज़ करना है चलिए जानते है

2

Example के लिए में एक SEO extension को यूज़ करना चाहता हूँ जिसका नाम है ‘Ubersuggest’

आप जिस extension को यूज़ करना चाहते है उसे सर्च करके add करे.

सर्च करने के बाद extension आ जाएगा उसपर क्लिक करे. उसके बाद add to chrome का बटन मिलेगा उसपर क्लिक करे

3

Add to chrome पर क्लिक करने के बाद आपके समाने के popup नोटिफिकेशन में add extension का ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करे

Add एक्सटेंशन पर क्लिक करने के बाद extension आपके chrome ब्राउज़र में add हो जायगा। उसके बाद ये extension अपना काम करना शुरू कर देगा, जिस भी purpose के लिए आपने extension install किया है

मैने Ubersuggest extension को SEO रिसर्च के लिए इनस्टॉल किया है. तो जब में आपने laptop के ब्राउज़र में कुछ भी सर्च करता हूँ Ubersuggest extension मुझे उस keyword से रिलेटेड डाटा देता है

जिससे मुझे अपने content को बनाने में आसानी होती है. आपको chrome web store में बहुत से अलग-अलग extension मिल जायेगे।

4

आपको जिस भी purpuse के लिए extension चाहिए, उसे सर्च करे और इसका लाभ उठाये. इन एक्सटेंशन का यूज़ जयादातर hindi keyword research के लिए किया जाता है

Chrome Extension को Delete कैसे करे

अगर आप किसी extension को आपने chrome ब्राउज़र से delete करना चाहते हो तो आपको उसके लिए अपने क्रोम ब्राउज़र में extension वाले logo पर क्लिक करना है

उसमे आपको सारे extension शो होगें। आप जिस extension को delete करना चाहते हो, उसके राइट साइड में tree dot पर क्लिक करे

उसमे आपको remove from chrome पर क्लिक करके extension को delete करे

5

आज आपने क्या सीखा

आशा करता हूँ कि आपको इस पोस्ट में पता चल गया होगा कि chrome web store kya hai और chrome web store kaise इस्तेमाल करते है.

अगर आपको हमारी इस पोस्ट chrome web store kya hai से related कोई सवाल या सुझाव है तो हमें comment में जरूर बताना।

इसमें हमने आपको यह भी बताया है कि Extension kya hota hai और chrome extension use kaise kare

इसको यूज़ करना बहुत आसान है एक दो बार use करने के बाद आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर पायेगें

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो comment में जरूर बताना

पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thanks!

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top