Canva क्या है कैसे यूज़ करे? | Canva Tutorial in Hindi

Canva Tutorial in Hindi

Canva Kya Hai in Hindi: दोस्तों क्या आप फ्री में और कम समय में एक अच्छे designer platform को ढूंढ रहे है तो आज आपको इस पोस्ट मैं आपको ऐसी website के बारे में बताने वाला हूँ. जहाँ पर आप फ्री में एक बेहतरीन design बना सकते है

आज हम बात करने वाले है Canva के बारे में कि Canva क्या है और Canva को कैसे यूज़ करे? पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगी, कृपा इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े 👇👇

Canva क्या है – What is Canva.com in Hindi

Short में: Canva एक ऑनलाइन tool-website है. जो आपको फ्री में डिज़ाइन बनाने की सुविधा देती है.

Canva dashboard

Canva एक ऑनलाइन डिजाइन प्लेटफॉर्म है जो आम लोगों को आसान तरीके से ग्राफिक्स, प्रेजेंटेशन, सोशल मीडिया पोस्ट, फ्लायर्स, पोस्टर, इन्फोग्राफिक्स, और अन्य प्रकार के डिजाइन बनाने की सुविधा प्रदान करता है।

इस प्लेटफॉर्म पर आप बिना किसी design experience के professional दिखने वाले डिजाइन बना सकते हैं।

Canva में आपको हज़ारों प्रकार के customize करने योग्य Templates, sizes, text styles, colors, fonts, images, और illustrations मिलते हैं। आप इनको अपने डिजाइन में इस्‍तमाल करके अपने personal, business, या social occasions के लिए आकर्षण और देखने में आकर्षक डिजाइन बना सकते हैं।

Canva की User-friendly interface और drag-and-drop functionality आपको डिजाइन प्रक्रिया को आसान बनाते हैं।

आप template को चुनें, उन्हें customize करें, text और images को ऐड करें, और design element को अपने हिसाब से arrange करें।

इसके अलावा, Canva में advance features जैसे Background removal, image resizing, layer management, team collaboration, या brand customization भी उपलब्ध होते हैं।

Canva एक ”freemium model” पर काम करता है, जिसका अंतरगत आप बेसिक फीचर्स और टेम्पलेट्स को मुफ्त में इस्तमाल कर सकते हैं

Pro version में आपको अधिक सुविधा और प्रभुता मिलती है, जिसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन ले लेना पड़ता है।

इस तरह से, Canva एक प्रसिद्ध और प्रभावी डिजाइन प्लेटफॉर्म है जिसमे लोग business, education, social media, और अन्य क्षेत्रों में इस्तमाल करके Visually Appealing और Professional Design बनाते हैं।

Canva Premium में आपको फ्री के आलावा कई अधिक advance feature मिल जाते है. जिसकी मदद से आप खुद की self design सर्विस भी दे सकते है जिसके लिए आप Fiver, Upwork जैसे प्लेटफार्म की मदद ले सकते है

Canva का इतिहास (History of Canva in Hindi)

Canva एक ऑनलाइन डिजाइन प्लेटफॉर्म है जो 2012 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में लॉन्च किया गया था।

इस platform के फाउंडर के नाम है Melanie Perkins, Cliff Obrecht और Cameron Adams

Melanie Perkins ने प्लेटफॉर्म की शुरुआत एक और कंपनी के साथ की थी, जिसका नाम है ”Fusion Books”।

Fusion Books एक book-publishing प्लेटफॉर्म था, जिसका प्रयोग स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स अपने E-Book बनाने के लिए कर सकते हैं।

लेकिन मेलानी पर्किंस को लगता था कि डिजाइन प्रोसेस को बेहतर बनाया जा सकता है, और इस बात से उन्हें concept आया 🤔।

Canva का मुख्य उद्देस्य आम लोगों को आसानी से डिजाइन बनाने की सुविधा देना था, जिसे पहले केवल design specialist ही कर सकते हैं।

इस प्लेटफॉर्म पर काई प्रकार के templates और tools दिए जाते हैं, जिन्की मदद से कोई भी आसान professional लेवल के ग्राफिक्स बना सकता है।

Canva काफी सफलता प्राप्त कर चूका है, और आज ये दुनिया भर में लोगों के लिए एक प्रसिद्ध डिजाइन प्लेटफॉर्म बन चूका है। ये अब तक लाखो लोगो के द्वारा प्रयोग किया जा चुका है, जिस से किसी भी व्यक्ति को डिजाइन स्किल्स का ज्ञान न होना, जरूरी नहीं है।

Canva में Sign Up कैसे करे (How to Sign Up Canva)

स्टेप-1 Canva में signup करने के लिए आपको पहले इसकी official वेबसाइट canva.com पर जाना होगा। उसमे आपको ऊपर की तरफ signup का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करे और Gmail या Facebook ID से signup करें

स्टेप-2 Canva.com login होने के बाद आपके सामने canva home ओपन हो जायेगा, जहाँ पर आपको कई प्रकार के design शो होगें

स्टेप-3 आपको डिज़ाइन क्रिएट करने के लिए ऊपर ‘create a design’ पर क्लिक करे. आपको वहां पर अलग-अलग सोशल मीडिया के डिज़ाइन size मिल जायेगे। आपको जिस के लिए भी डिज़ाइन बनाना है उस डिज़ाइन को सेलेक्ट करे

Example के लिए, मुझे आपने ब्लॉग के लिए image बनानी है तो में उसके लिए custum design पर क्लिक करुगाँ। यह से में आपने ब्लॉग पोस्ट के लिए अपने हिसाब से size (Example 1024*600) सेलेक्ट करुँगा। इसके आलावा अगर आप कोई और size रखना चाहते है तो वो भी रख सकते है

Canva के बारे में Detail सहित जानकारी

HeadquartersSydney, Australia
Founded2012, Perth, Australia
Number of employees2,000 (September 2021)
SubsidiariesPixabay; Pexels; Kaleido.ai; Smartmockups; Flourish
FoundersMelanie Perkins, Cliff Obrecht, Cameron Adams
Websitewww.canva.com
Company TypePrivate
IndustryGraphic design, Software

Canva किस काम आती है, कैसे इस्तेमाल कर सकते है?

Canva में आपको कई प्रकार के फीचर मिल जाते है जिसके लिए आपको किसी अन्य platform पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

आप एक ही प्लेटफार्म canva.com से कई सुविधाओं का आनंद उठा सकते है

Canva में आपको लास्ट में एक More का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करने के बाद आपको कई तरह के social media शो होंगे जिसका आप अपनी image या video में यूज़ कर सकते है

जैसे आप Nature इमेज या अन्य इमेज के लिए Pixabay, Pixals जैसे Platfrom पर जाते है. लेकिन क्या आपको पता है कि Canva में आपको Pixabay का एक अलग से ऑप्शन मिलता है जिसके लिए आपको more वाले ऑप्शन पर जाना होगा। वहां पर आपको Pixabay का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करे

Click करने के बाद आपके सामने Pixabay की images खुल के आ जाएगी। जिसको आप जैसे चाहे यूज़ कर सकते है और भी कई features है जिसे आप यूज़ कर सकते है. उसके लिए आपको canva.com पर जाकर अकाउंट क्रिएट करना होगा

Canva से Image डाउनलोड कैसे करे

Canva से image डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर share का बटन मिलेगा, उसपर क्लिक करे.

उसके बाद नीचे की तरफ download का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करे और अपनी image को सेलेक्ट करे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है.

Image को ‘PNG’ या other format में download कर सकते है

आपको इसे पूरी तरह से समझने के लिए इसमें लॉगिन करना होगा। तभी आप इसके पूरी तरह से समझ पायेगें

Canva से ब्लॉग के लिए डिज़ाइन कैसे बनाये?

Image का डिज़ाइन size सेलेक्ट होने के बाद आपके सामने new window ओपन होगी, उसमे आपको right side में कई ऑप्शन दिखाई देगें जैसे:

  • Templates
  • Elements
  • Uploads
  • Text
  • Photos
  • Audio
  • Background
  • Templetes: टेम्पलेट्स में आपको बने बनाये डिज़ाइन मिल जाते है जिसमे आप text add करके डिज़ाइन create कर सकते है. इसमें आप अपनी तरफ से भी डिज़ाइन add कर सकते है. यहाँ पर आपको हर category में डिज़ाइन मिल जाते है. आप जिस category पर डिज़ाइन बनाना चाहते है वो सर्च बार में सर्च करे.
  • Element: मुझे canva में सबसे अच्छा टूल element ही लगता है जहाँ पर आपको हर तरह के डिज़ाइन मिल जाते है. यहाँ पर आपको हर category में डिज़ाइन मिल जाते है जिनका यूज़ करके आप एक अट्रैक्टिव डिज़ाइन बना सकते है इसमें आपको हर प्रकार के कंपनी के logo के डिज़ाइन भी मिल जाते है. जिसे आप अपनी image में यूज़ कर सकते है
  • Uploads: अगर अपने कोई डिज़ाइन बना के या download करके रखा है तो आपको उसको भी अपनी canva image में यूज़ कर सकते है जिसके लिए आपको सबसे पहले uploads पर क्लिक करके image को अपलोड करना होगा
  • Text: इसमें आपको text को add करने का ऑप्शन मिल जाता है. इसमें टेक्स्ट के कुछ डिफाइन sizes भी दिए होते है जिनको आप आपने मुताबिक add कर सकते है इसमें नीचे की तरह कुछ advance डिज़ाइन भी दिए गए है जिसमे आप अपना text add करके यूनिक डिज़ाइन create कर सकते है
  • Photo: फोटोज option में आपको हर प्रकार की photo मिल जाएगी, जिसे आप बढ़ी आसानी से अपनी image में यूज़ कर पायेगें
  • Audio: अगर आप एक text वीडियो बना रहे है तो audio ऑप्शन से आप अपनी वीडियो में music add कर सकते है
  • Background: बैकग्राउंड में आपको हर प्रकार के डिज़ाइन मिल जाते है आप movement के लिए अलग डिज़ाइन बना सकते है

एक फ्रीमियम मॉडल पर काम करने वाली प्लेटफॉर्म है, जहां पर आप बेसिक फीचर्स को मुफ्त में इस्तमाल कर सकते हैं। लेकिन प्रीमियम फीचर्स और अतिरिक्त संसाधन के लिए आपको Canva Pro subscription का उपयोग करना होगा।

Canva - Choose image size

Canva की सुब्स्क्रिब्शन प्राइज क्या है (What is the subscription price of Canva)

Canva pro के लिए अलग-अलग pricing प्लान उपलब्ध हैं, जिनसे आप अपनी जरूरत और बजट के विकल्प चुन सकते हैं।

इसके pricing plan और उनके share price आपकी स्थिति के अनुसार बदल सकते हैं, इसमें यहां दिए गए कीमत up-to-date नहीं होंगे।

इस तरह से, Canva Pro का priority pricing plan लगभग $12.95 से शुरू होता है। सालाना subscription के लिए, कीमत सामान्य तौर पर कम होती है और आप इसमें कुछ discount भी पा सकते हैं।

Canva Pro क्या है? (Canva Pro Kya Hai in Hindi)

Canva Pro के साथ, आपको pages को resize करने की सुविधा, Transparent Backgrounds, Team Collaboration Features, Premium Templates, Stock Photos, Fonts, और काई और Advanced Tools और Resources मिलते हैं।

Canva के business या Enterprise-level plans भी उपलब्ध होते हैं जिनमें Advanced collaboration, branding, team management, और customization features शामिल होते हैं।

इनके Pricing और Convenience के बारे में जानकारी के लिए official website पर उपलब्ध होती है।

Canva Pro एक Canva का प्रीमियम subscription प्लान है, जिसके इस्तमाल से आपको advance features, टेम्पलेट्स, और संसाधनों का प्रभुता मिलता है। Canva प्रो के साथ आपको बहुत से फायदे मिलते हैं, जैसे: 👇

  • Unlimited Design Assets: Canva प्रो के साथ, आपको एक समय में Unlimited Photos, Videos और Illustrations का उपयोग करने की सुविधा मिलती है। आप Premium Stock Images और Media को अपने डिजाइन में शामिल कर सकते हैं।
  • Resize Designs: इस फीचर से आप एक डिजाइन को एक क्लिक में अलग-अलग dimension में आकार बदल सकते हैं। इससे आप अपने डिजाइन को आसनी से Social Media Posts, Posters, Flyers, Presentation, और अन्य प्रकार के डिजाइन के लिए adjust कर सकते हैं।
  • Branding Features: Canva प्रो आपको अपने brand के लिए Custom Colors, Fonts, और Templates का प्रयोग करने की अनुमती देता है। आप अपने brand guidelines के अनुरूप डिजाइन बना सकते हैं और एक consistent look और feel को बनाए रख सकते हैं।
  • Background Removal: इस फीचर से आप एक क्लिक में image background को हटा सकते हैं, जिसे आप image को transparent background के साथ इस्तमाल कर सकते हैं।
  • Team Collaboration: Canva प्रो के साथ, आप कई सदस्यों को अपनी team में जोड़कर डिजाइन को सहयोग कर सकते हैं। आप एक साथ डिजाइन को edit, comment, और शेयर कर सकते हैं, जिसे Teamwork और Productivity बढ़ाते हैं।

ये कुछ प्रमुख फीचर हैं, जो Canva प्रो के साथ आते हैं। इसके अलावा, Canva प्रो में अधिक Templates, fonts, और advanced editing tools भी उपलब्ध होते हैं। Canva प्रो subscription के लिए आपको monthly या annual payment करना पड़ेगा, जिसके Standardization और up-to-date कीमत Canva के official website पर उपलब्ध होती है।

Canva Free और Canva Pro में अंतर – Canva Free Version VS Canva Pro Version

Canva के free version और pro version में कुछ मुख्य अंतर होते हैं। यहां, Canva फ्री और Canva प्रो के कुछ मुख्य अंतर बताएं गए हैं: 👇

  1. Features aur Resources: Canva free version में आपको बेसिक डिजाइन फीचर्स, टेम्प्लेट और रिसोर्सेज मिलते हैं। आप Basic Shapes, Text, Colors, और Images का प्रयोग कर सकते हैं। प्रो वर्जन में आपको advance features जैसे Unlimited design assets, resize designs, transparent background removal, custom fonts, और branding features जैसे सुविधा मिलती है।
  2. Design Assets: Canva free version में आप Limited Stock Photos, Illustrations और Media का उपयोग कर सकते हैं। Pro version में आपको एक्सेस मिलता है कि आप प्रीमियम स्टॉक इमेज, वीडियो, और इलस्ट्रेशन का, जिसे आप अपने डिजाइन को और भी अतरंगी और मजबूत बना सकते हैं।
  3. Collaboration: Canva free version में आप अपने डिजाइन को दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, लेकिन team collaboration फीचर सीमित होते हैं। Canva pro version में आप multiple members को अपनी team में add करके डिजाइन को Collaborate कर सकते हैं। आप एक साथ डिजाइन को एडिट, कमेंट, और शेयर कर सकते हैं
  4. Branding: Canva pro version में आपको ब्रांडिंग फीचर मिलते हैं, जिसके द्वारा आप अपने Brand colors, fonts, और templates का उपयोग कर सकते हैं। आप अपने ब्रांड दिशानिर्देशों के अनुरूप डिजाइन बना सकते हैं और एक Sustainable Brand Identity बनाए रख सकते हैं।
  5. Pricing: Canva free version मुफ्त में उपयोग के लिए उत्थान होती है, जबकी Canva pro version के लिए आपको monthly या annual subscription की कीमत देनी होती है। Canva प्रो की कीमत और subscription प्लान आपको Canva के official website पर उपलब्ध होंगे।

ये कुछ मुख्य अंतर हैं Canva free version और Canva pro version के बीच।

प्रो वर्जन आपको अधिक सुविधा और प्रभुता प्रदान करता है, लेकिन फ्री वर्जन भी beginners और casual users के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।

Canva Se Paise Kaise Kamaye

Canva एक ग्राफिक डिज़ाइन वेबसाइट है जो users को विभिन्न उद्देश्यों के लिए डिज़ाइन बनाने और customize करने की अनुमति देती है।

Canva का उपयोग करके पैसा कमाने के लिए, एक विकल्प यह है कि platform का उपयोग डिज़ाइन बनाने और उन्हें digital product के रूप में बेचने के लिए किया जाए, जैसे कि सोशल media posts के लिए templates, flyers या invitations

एक अन्य विकल्प ग्राहकों के लिए custom design बनाने के लिए Canva का उपयोग करके डिज़ाइन सेवाओं की पेशकश करना है।

इसके अतिरिक्त, Canva का एक affiliate program है, जहां आप अपना रेफ़रल लिंक share कर सकते हैं और Signup करने वाले प्रत्येक नए user के लिए पैसा कमा सकते हैं।

Canva से पैसे कमाने के तरीके

Canva से पैसे कमाने के कुछ तरीके हैं: 👇💵

  1. Freelancing: आप Canva का उपयोग करके ग्राहकों के लिए डिज़ाइन बना सकते हैं और उनसे अपनी सेवाओं के लिए charge (पैसे) ले सकते हैं।
  2. Selling design templates: आप Canva में डिज़ाइन टेम्प्लेट बना सकते हैं और उन्हें Creative Market या Etsy जैसे platform पर बेच सकते हैं।
  3. Affiliate marketing: यदि आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट है, तो आप Canva का प्रचार कर सकते हैं और प्रत्येक नए user के लिए एक कमीशन कमा सकते हैं जो आपके रेफ़रल लिंक के माध्यम से signup करता है।
  4. Social media marketing: आप अपने या दूसरे के सोशल मीडिया अकाउंट के लिए डिज़ाइन बना सकते हैं, जिसके लिए आप चार्ज कर सकते हैं या payment किया जा सकता है।
  5. Youtube tutorials: आप Canva का उपयोग करने पर tutorial वीडियो बना सकते हैं और उन्हें commercials और sponsorships के माध्यम से monetized कर सकते हैं।

ध्यान रखें कि इनमें से कुछ तरीकों के लिए अतिरिक्त skill और experience की आवश्यकता हो सकती है, और क्लाइंट बेस या ऑडियंस बनाने में समय लग सकता है।

यह भी पढ़े: 👇

Conclusion

तो दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि Canva Kya Hai और इसके क्या फायदे है?

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने Canva in Hindi के बारे में हर फैक्टर की जानकारी देने की कोसिस की है अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो हमें comment बॉक्स में जरूर बताये

अगर आप ऐसी ही Internet से लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब करे, हमे आप सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है

पोस्ट अच्छी लगी है तो Rating देना न भूले, धन्यवाद!

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top