Canva Tutorial in Hindi: दोस्तों क्या आप फ्री में और कम समय में एक अच्छे डिज़ाइनर प्लेटफार्म को ढूंढ रहे है तो आज आपको इस पोस्ट मैं आपको ऐसी website के बारे में बताने वाला हूँ. जहाँ पर आप फ्री में एक बेहतरीन design बना सकते है
आज हम बात करने वाले है Canva के बारे में कि canva kya hai और canva को कैसे यूज़ करे पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगी, कृपा इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े
Canva Kya Hai – Canva Tutorial in Hindi
Canva एक ऑनलाइन tool-website है. जो आपको फ्री में डिज़ाइन बनाने की सुविधा देती है. इसमें आपको free और premium दोनों फीचर मिलते है. अगर आप canva premium का यूज़ करना चाहते हो तो आपको इसके लिए इसका premium प्लान खरीदना करना पड़ेगा
Canva Premium में आपको फ्री के आलावा कई अधिक advance feature मिल जाते है. जिसकी मदद से आप खुद की self design सर्विस भी दे सकते है जिसके लिए आप Fiver, Upwork जैसे प्लेटफार्म की मदद ले सकते है
Canva में Signup कैसे करे
Canva में signup करने के लिए आपको पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट canva.com पर जाना होगा। उसमे आपको ऊपर की तरफ signup का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे और gmail या facebook ID से signup करें
Canva.com login होने के बाद आपके सामने canva home ओपन हो जायेगा, जहाँ पर आपको कई प्रकार के design शो होगें
आपको डिज़ाइन क्रिएट करने के लिए ऊपर ‘create a design’ पर क्लिक करे. आपको वहां पर अलग-अलग सोशल मीडिया के डिज़ाइन size मिल जायेगे। आपको जिस के लिए भी डिज़ाइन बनाना है उस डिज़ाइन को सेलेक्ट करे
Example के लिए मैने आपने ब्लॉग के लिए इमेज बनानी है तो में उसके लिए custum design पर क्लिक करुगाँ। यह से में आपने ब्लॉग पोस्ट के लिए अपने हिसाब से size (Example 1024*600) सेलेक्ट करुँगा। इसके आलावा अगर आप कोई और साइज रखना चाहते है तो वो भी रख सकते है
Canva के बारे में detail सहित जानकारी
Headquarters | Sydney, Australia |
Founded | 2012, Perth, Australia |
Number of employees | 2,000 (September 2021) |
Subsidiaries | Pixabay; Pexels; Kaleido.ai; Smartmockups; Flourish |
Founders | Melanie Perkins, Cliff Obrecht, Cameron Adams |
Website | www.canva.com |
Company Type | Private |
Industry | Graphic design, Software |
Canva से ब्लॉग के लिए डिज़ाइन कैसे बनाये
इमेज का डिज़ाइन साइज सेलेक्ट होने के बाद आपके सामने नई विंडो ओपन होगी उसमे आपको राइट साइड में कई ऑप्शन दिखाई देगें जैसे
- Templates
- Elements
- Uploads
- Text
- Photos
- Audio
- Background
Templetes: टेम्पलेट्स में आपको बने बनाये डिज़ाइन मिल जाते है जिसमे आप text ऐड करके डिज़ाइन क्रिएट कर सकते है. इसमें आप अपनी तरफ से भी डिज़ाइन ऐड कर सकते है. यहाँ पर आपको हर केटेगरी में डिज़ाइन मिल जाते है. आप जिस केटेगरी पर डिज़ाइन बनाना चाहते है वो सर्च बार में सर्च करे
Element: मुझे canva में सबसे अच्छा टूल element ही लगता है जहाँ पर आपको हर तरह के डिज़ाइन मिल जाते है. यहाँ पर आपको हर category में डिज़ाइन मिल जाते है जिनका यूज़ करके आप एक अट्रैक्टिव डिज़ाइन बना सकते है
इसमें आपको हर प्रकार के कंपनी के logo के डिज़ाइन भी मिल जाते है. जिसे आप अपनी इमेज में यूज़ कर सकते है

Uploads: अगर अपने कोई डिज़ाइन बना के या डाउनलोड करके रखा है तो आपको उसको भी अपनी इमेज में यूज़ कर सकते है जिसके लिए आपको सबसे पहले uploads पर क्लिक करके इमेज को अपलोड करना होगा
Text: इसमें आपको text को ऐड करने का ऑप्शन मिल जाता है. इसमें टेक्स्ट के कुछ डिफाइन sizes भी दिए होते है जिनको आप आपने मुताबिक ऐड कर सकते है
इसमें नीचे की तरह कुछ एडवांस डिज़ाइन भी दिए गए है जिसमे आप अपना टेक्स्ट ऐड करके यूनिक डिज़ाइन create कर सकते है
Photo: फोटोज में आपको हर प्रकार की photo मिल जाएगी। जिसे आप बढ़ी आसानी से अपनी इमेज में यूज़ कर पायेगें
Audio: अगर आप एक टेक्स्ट वीडियो बना रहे है तो ऑडियो ऑप्शन से आप अपनी वीडियो में music ऐड कर सकते है
Background: बैकग्राउंड में आपको हर प्रकार के डिज़ाइन मिल जाते है आप मूवमेंट के लिए अलग डिज़ाइन बना सकते है
Canva किस काम आती है और कैसे इस्तेमाल कर सकते है
Canva में आपको हर प्रकार के फीचर मिल जाते है जिसके लिए आपको किसी अन्य platform पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप एक ही प्लेटफार्म canva.com से कई सुविधाओं का आनंद उठा सकते है
Canva में आपको लास्ट में एक More का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करने के बाद आपको कई तरह के social media शो होंगे जिसका आप अपनी image या video में यूज़ कर सकते है
जैसे आप nature इमेज या अन्य इमेज के लिए pixabay, pixals जैसे platfrom पर जाते है. लेकिन क्या आपको पता है कि canva में आपको pixabay का एक अलग से ऑप्शन मिलता है जिसके लिए आपको more वाले ऑप्शन पर जाना होगा। वहां पर आपको pixabay का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे
क्लिक करने के बाद आपके सामने pixabay की इमेज खुल के आ जाएगी। जिसको आप जैसे चाहे यूज़ कर सकते है और भी कई फीचर है जिसे आप यूज़ कर सकते है. उसके लिए आपको canva.com पर जाकर अकाउंट क्रिएट करना होगा
Canva से Image डाउनलोड कैसे करे
Canva से इमेज डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर share का बटन मिलेगा उसपर क्लिक करे. उसके बाद नीचे की तरफ download का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे और अपनी इमेज को सेलेक्ट करे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है. Image को ‘PNG’ format में ही डाउनलोड करे
आपको इसे पूरी तरह से समझने के लिए इसमें लॉगिन करना होगा। तभी आप इसके पूरी तरह से समझ पायेगें
Canva Se Paise Kaise Kamaye
कैनवा एक ग्राफिक डिज़ाइन वेबसाइट है जो users को विभिन्न उद्देश्यों के लिए डिज़ाइन बनाने और customize करने की अनुमति देती है।
कैनवा का उपयोग करके पैसा बनाने के लिए, एक विकल्प यह है कि प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग डिज़ाइन बनाने और उन्हें डिजिटल product के रूप में बेचने के लिए किया जाए, जैसे कि सोशल Templates for media posts, flyers or invitations
एक अन्य विकल्प ग्राहकों के लिए कस्टम डिज़ाइन बनाने के लिए कैनवा का उपयोग करके डिज़ाइन सेवाओं की पेशकश करना है। इसके अतिरिक्त, कैनवा का एक affiliate program है, जहां आप अपना रेफ़रल लिंक share कर सकते हैं और साइन अप करने वाले प्रत्येक नए user के लिए पैसा कमा सकते हैं।
Canva Se Paise Kamane Ke Tarike
Canva से पैसे कमाने के कुछ तरीके हैं:
- Freelancing: आप कैनवा का उपयोग करके ग्राहकों के लिए डिज़ाइन बना सकते हैं और उनसे अपनी सेवाओं के लिए charge ले सकते हैं।
- Selling design templates: आप Canva में डिज़ाइन टेम्प्लेट बना सकते हैं और उन्हें Creative Market या Etsy जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर बेच सकते हैं।
- Affiliate marketing: यदि आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट है, तो आप कैनवा का प्रचार कर सकते हैं और प्रत्येक नए user के लिए एक कमीशन कमा सकते हैं जो आपके रेफ़रल लिंक के माध्यम से साइन अप करता है।
- Social media marketing: आप अपने या दूसरे के सोशल मीडिया अकाउंट के लिए डिज़ाइन बना सकते हैं, जिसके लिए आप चार्ज कर सकते हैं या payment किया जा सकता है।
- Youtube tutorials: आप कैनवा का उपयोग करने पर tutorial वीडियो बना सकते हैं और उन्हें commercials और sponsorships के माध्यम से monetized कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि इनमें से कुछ तरीकों के लिए अतिरिक्त skill और experience की आवश्यकता हो सकती है, और क्लाइंट बेस या ऑडियंस बनाने में समय लग सकता है।
FAQ’s
Qs: Canva को यूज़ करने के लिए क्या premium प्लेन लेना जरुरी है?
Ans: नहीं, आप फ्री में भी इसे यूज़ कर सकते है
Qs: Canva की खोज कहाँ हुई?
Ans: Pearth में
Qs: Canva का Headquarters कहाँ पर है?
Ans: Sydney, Australia में
आज आपने क्या सीखा
आज के हमारे इस आर्टिकल में आपको पता चल गया होगा कि Canva को कैसे यूज़ करते है (Canva Tutorial in Hindi). अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई है तो इसे आपने दोस्तों में जरूर शेयर करें। अगर आप हमारी लेटेस्ट जानकारी पाना चाहते है तो हमे जरूर सब्सक्राइब करें
पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thanks!