आज हम जानेगे की Blogging Meaning in Hindi और Blogging कैसे करते है? और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है|
अगर आप ब्लॉग बनाकर पैसा कामना चाहते है तो आपको पहले ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग को समझना होगा। कि Blogging क्या है इसे कैसे करे. किस तरह या किस निष् पर ब्लॉग्गिंग करे. जिसमे आप जल्दी ब्लॉग्गिंग में Success पा सके
चलिए जानते है स्टेप बय स्टेप पूरी Blogging कि Journey के बारे में
ब्लॉग्गिंग की मदद से घर पर बैठकर महीनों के लाखो रूपए कमा रहे है| इसमें आप को काम करने के लिए किसी ऑफिस की जरुरत नहीं होती यह काम आप भर पर भी कर सकते है|
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपको दो चीजों की आव्सकता होती है मेहनत और पैसेन्स | ब्लॉग्गिंग से पैसे कामना आज के टाइम में इतना आसान नहीं है
इसमें आपको ब्लॉग के ऊपर पूरी मेहनत करनी होगी और Seo friendly आर्टिकल लिखना होगी ताकि वह गूगल में फर्स्ट पेज पर रैंक हो सके | तभी आप ब्लॉग्गिंग की फील्ड में success हो पाएंगे|
Table of Contents
- Blogging Meaning in Hindi – What is Blog in Hindi
- Blogging Kya Hai – What is Blogging in Hindi
- Blogger क्या होता है – What is Blogger in Hindi
- गूगल पर ब्लॉगिंग कैसे करते हैं?
- Blog Kya Hai Kaise Banaye
- Blog और Blogging के क्या फायदे है?
- ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता है?
- Blogging से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके है
- यूजर द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ’s)
- आज आपने क्या सीखा
Blogging Meaning in Hindi – What is Blog in Hindi
ब्लॉग क्या है उदाहरण सहित समझाइए? ब्लॉग एक प्रकार का ऑनलाइन website है जहाँ पर लोग गूगल पर search करके अपनी queries को सोल्व करते है|
यूजर जिस भी चीज को गूगल में सर्च करते है| गूगल उसी प्रकार यूजर को उससे रिलेटेड ब्लॉग यूजर को शो करता है
ब्लॉग एक तरह का Content वेबसाइट है जिसपर ब्लॉगर द्वारा Content लिखा जाता है. Content से मतलब किसी भी चीज़ के बारे में पूरी Information प्रदान करना।
Blog भी हर निष् का अलग-अलग होता है. उदहारण के लिए Tech blog, Education Blog, Blogging Blog, Health Blog, Review blog आदि
Blogging Kya Hai – What is Blogging in Hindi
ब्लॉग्गिंग क्या है और कैसे करते है? ब्लॉग पर जो आर्टिकल लिखा जाता है और उसके स्टार्टिंग से Publish करने तक किये जाने वाले अन्य कार्य जैसे Seo, Internal लिंकिंग, External Linking, Image डिज़ाइन और Image Seo आदि जो भी वर्क किया जाता है उसे Blogging कहते है
आपने अक्सर देखा होगा कि हमें जिस बारे में जानकारी नहीं होती, उसे हम Google पर search करते है.
Search करने के बाद गूगल हमारे सामने कुछ लिंक रख देता है, वो एक तरह का ब्लॉग होता है जिसमे उसे उस चीज के बारे में इनफार्मेशन दी हुई होती है जो आपने सर्च किया है
अगर आप एक ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप एक निष् (Nish) सेलेक्ट करनी होगी। निष् से मतलब आपका किस फील्ड में Interest है.
Example के लिए अगर आपका Interest Health निष् में है तो आपको उसी निष् में ब्लॉग बनाना चाहिए
Blogger क्या होता है – What is Blogger in Hindi
ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है, जो Blog पर कंटेंट लिखता है और उसे Optimize करता है. एक ब्लॉगर कई Skill का मालिक होता है.
एक ब्लॉगर का काम सिर्फ Content लिखना नहीं होता और भी कई काम होते है जो ब्लॉगर को आपने Blog पोस्ट को Ranking दिलाने के लिए करने होते है
जैसे Content का Off-Page Seo, On-Page Seo, ब्लॉग पोस्ट के लिए Image तैयार करना, Social Media पर पोस्ट शेयर करना, Keyword Research करना, आपने ब्लॉग पोस्ट में Related keyword को ऐड करना जैसे कई काम एक Blogger को करने होते है
गूगल पर ब्लॉगिंग कैसे करते हैं?
गूगल पर ब्लॉग्गिंग कैसे करते है? ये सवाल सबके मन में जरूर आता होगा, की गूगल पर ब्लॉग्गिंग कैसे किया जाता है|
सबसे पहले ये जानना आवशयक है की गूगल एक सर्च इंजन है जो यूजर द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न को ब्लॉग के जरिये यूजर को उत्तर देता है|
ब्लॉग एक तरह का ऑनलाइन वेबसाइट होती है जिसपर इनफार्मेशन ब्लॉग अपनी नॉलेज को ब्लॉग के जरिये ब्लॉग पर प्रकाशित करते है
Blog Kya Hai Kaise Banaye
ब्लॉग एक तरह का ऑनलाइन वेबसाइट है. यह एक इनफार्मेशन ब्लॉग होता है. जिस पर लोग अपनी अपनी नॉलेज के ऊपर ब्लॉग पर लिखते है
और जब गूगल पर कोई यूजर कुछ सर्च करता है तो ये ही ब्लॉग गूगल द्वारा दिखाए जाते है
अगर आप ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते हो तो आप गूगल में जाके blogger.com सर्च कर सकते है यहाँ पर आप फ्री में ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है|
अगर आप ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है तो आपके लिए blogger.com सही रहेगा| क्योँकि यहाँ पर आपको एक भी पैसा लगाने की जरुरत नहीं होगी
यह गूगल का ही एक प्लेटफार्म है जहाँ से आप अपना एक फ्री ब्लॉग बना सकते है और ब्लॉग्गिंग सीख सकते है
अगर आपको को ब्लॉग्गिंग की अच्छी नॉलेज है और आप ब्लॉग्गिंग से पैसा कामना चाहते हो| ब्लॉग्गिंग को अपना कर्रिएर बनाना चाहते हो तो आपको WordPress के साथ जाना होगा|
यह वर्डप्रेस की मदद से आप एक Professional ब्लॉग बना सकते हो|
लेकिन यह एक Paid प्लेटफार्म है जिसमे आपको कुछ Investment करनी होती है| लेकिन इसका यह फायदा है की आप आपने ब्लॉग के सव्य मालिक होते है इसमें गूगल का कुछ हैंडओवर नहीं होता|
वेबसाइट बनाने के आपको एक Domain और hosting की जरूरत पढ़ती है| अगर आपको डोमेन और होस्टिंग के बारे में नहीं पता तो चलिए जानते है
Domain: डोमेन एक प्रकार का वेबसाइट का एड्रेस होता है जिस पर आप अपनी वेबसाइट को होस्ट करते है.
Example: के लिए अगर किसी को आपकी वेबसाइट जाना है तो उसे Example akblogger.com सर्च करना होगा
Hosting: होस्टिंग से मतलब यह है कि जो आप अपनी वेबसाइट में एक्टिविटी करते है. उस प्लेस को होस्टिंग कहते है.
Hosting एक प्रकार का वेबसाइट का घर होता है जहाँ पर आप आपने Content को बनाते और रखते है
Blog और Blogging के क्या फायदे है?
अगर आप एक blog चला रहे है तो ये कोई छोटी बात नहीं है. Blog बनाना ओर उसपर रेगुलर काम करना कोई आसान बात नहीं है.
Blog का सबसे बढ़ा फायदा यह होता है कि आप आपने ब्लॉग के सव्य मालिक होते है. Blog एक Online कंपनी की तरह होता है
जिस पर लोगों को जानकारी प्रदान करने का काम करता है. ब्लॉग से आपकी एक पहचान बनती है.
अगर आपका ब्लॉग पुराना हो जाता है तो उसकी Authority बढ़ जाती है
जिससे आपकी वेबसाइट की वैल्यू बढ़ती है और Traffic आने लगता है. इसके साथ-साथ आपको कई प्रकार के Online Sponsorship के अवसर आने लग जाते है.
जिससे आप AdSense के साथ-साथ Sponsorship से भी पैसे कमा सकते है
ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा मिलता है?
यह आपके काम पर डिपेंड करता है कि आप आपने काम के लिए कितने सेरिएस है कई ब्लॉगर ऐसे भी है जो ब्लॉग से महीने के 2-5 लाख महीना भी कमा रहे है|
ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के लिए आपको अपने काम में पूरी मेहनत करनी होगी और बेटर से बेटर कंटेंट लिखना होगा तभी आप ब्लॉग्गिंग से पैसा कमा पाएंगे|
Blogging से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके है
ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के तरीके बहुत से है जिसकी वजह से आप महीने का लाखो रूपए कमा सकते है.
लेकिन इसके लिए आपको पूरी लगन के साथ आपने ब्लॉग पर वर्क करना है और आपने ब्लॉग को successful बनाना है
Blogging से पैसे कमाने के तरीके कुछ इस प्रकार है:
- AdSense की ऐड लगा कर पैसे कमाओ
- स्पॉन्सरशिप पोस्ट से पैसे कमाए
- Backlink दे कर पैसे कमाए
- Affiliate मार्कटिंग से पैसे कमाए
- Guest पोस्ट से पैसे कमाए
- कोर्स स्टार्ट कर पैसे कमाए
- Other Ad नेटवर्क की एड्स लगा कर पैसे कमाए
- ब्लॉग पर Store बना कर पैसे कमाए
यह भी पढ़े
- Adsense me Bank Account Kaise Add Kare – सम्पूर्ण जानकारी
- Medium Se Backlink Kaise Banaye 2022
- WordPress Plugin Kya Hai और इसे Blog में कैसे Use करे?
- Blogger क्या होता है Professional Blogger कैसे बने?
यूजर द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ’s)
Qs: ब्लॉगिंग बिजनेस क्या है?
Ans: ब्लॉग्गिंग एक तरह का ऑनलाइन बिज़नेस है जहाँ पर ब्लॉगर द्वारा कंटेंट लिखा जाता है
Qs: ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?
Ans: ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है. ये आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप ब्लॉग्गिंग में कितना एफर्ट दे रहे है
Qs: ब्लॉक कैसे लिखते हैं?
Ans: ब्लॉग आप हर भाषा में लिख सकते है. अपनी भाषा में लिखने के लिए आपको एक google input tool नाम के एक्सटेंशन को आपने chrome ब्राउज़र में ऐड करना होगा। इसके लिए हमने एक पोस्ट बनाकर रखी है आप उसे चेकआउट कर सकते है
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, आशा करता हूँ कि आपको यह पता चल गया होगा कि Blogging Meaning in Hindi और Blogging कैसे करते है? अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में जरूर बताये।
अगर आप ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते हो और ब्लॉग्गिंग से पैसे कामना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब कर सकते है. हम यहाँ पर Blogging से जुड़ी जानकारी डेली बेसिस पर डालते रहते है