नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है Blogger me URL Kaise Banaye और यूआरएल कैसे लिखते हैं? क्या Blog पोस्ट Url SEO के लिए Important है पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको दी जाएगी इसके लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े.
ब्लॉगर यूआरएल क्या है? जब आप ब्लॉगर में अपनी पोस्ट लिखते हो और Publish करते हो तो आपका Url कुछ इस फॉर्मेट में होता है जैसे https://www.domain.com/2021/11/blog-post.html.
तो इससे आपके SEO में बहुत ही ख़राब Effect पढता है. जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट को Search Result में आने में कई परेशानियों का सामना करना पढता है
Url SEO के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चीज है. Url से भी गूगल को सिग्नल जाता है कि आपके द्वारा लिखी गई पोस्ट किस बारे में है
चलिए जानते है कि Blogger me URL Kaise Banaye (ब्लॉग एड्रेस उदाहरण क्या है?)
Table of Contents
Blogger में Url कैसे बनाये
Blogger में Url बनाने के लिए सबसे पहले आपका यह जानना जरुरी है कि आपने जो पोस्ट लिखी है वो किस बारे में है और आपने उसमे Main Keyword कौन किया है आपको उसी Keyword को Blog पोस्ट के Url में डालना होगा
जैसे हमने अपनी पोस्ट के Url में keyword को enter किया है उसी प्रकार आप ही आपने हर पोस्ट के Url में Keyword को Enter करें
ध्यान रहे आपको आपने keyword में स्टॉप कीवर्ड को नहीं डालना है. अगर आपको Stop Keyword के बारे में नहीं पता है तो आप Youtube पर सर्च करके पता कर सकते है
Blog Url का प्रयोग कैसे करें (Tips)
ब्लॉग में Url बनाने के लिए कुछ खास बातो का ध्यान रखना होगा जैसे:-
- Url में आपने keyword को Enter करें
- Url में हिंदी वर्ड का प्रयोग न करें, इससे गूगल को Url Detect करने में परेशानी होती है
- Url में English और Hinglish दोनों कीवर्ड का यूज़ कर सकते है
- Hinglish keyword Example: Seo kya hai
- Blog पोस्ट Url में Special Charecter जैसे @, #, $, & आदि का प्रयोग ना करे
- यूआरएल में Lowercase (Example ‘keyword kya hai’) का प्रयोग करें
- Uppercase Charecter का प्रयोग न करे
- Url को जयादा Long न रखे, Short रखने कि कोसिस करे
अगर आप इस तरीके से Url बनाते है तो गूगल आपकी Blog पोस्ट को index होने में बहुत मदद करता है, जो Seo के हिसाब से सही है
Blogger Post में Url कैसे ऐड करे
ब्लॉगर पोस्ट में Url कैसे Add करते है हमने स्टेप बय स्टेप समझाने कि कोसिस कि है
स्टेप 1 – सबसे पहले आपको ब्लॉगर के डैशबोर्ड में आ जाना है उसके बाद आप जिस Post का Url चेंज करना है उस पोस्ट को ओपन करें
स्टेप 2 – Post में आने के बाद आपको लेफ्ट साइड में एक ऑप्शन Permalink का मिलेगा उस पर क्लिक करें
स्टेप 3 – उसमे आपको दो ऑप्शन Automatic और Custom Permalink का मिलेगा, उसमे से आपको Custom पर क्लिक करना हैं और आने Keyword को Custom Permalink में एंटर करना है. इसके बाद Save के बटन पर क्लिक करे
अगर आपने पहले से कोई Blog पोस्ट डाली हुई है और उसका Url चेंज नहीं किया है तो आपको उसके लिए Blogger के Setting वाले Option पर जाना होगा
उसके बाद नीचे की तरफ आपको एक ऑप्शन Custom Redirects का मिलेगा उसपर क्लिक करें। फिर एक Pop-up विंडो ओपन होगी, उसमे Add के बटन पर क्लिक करें
उसमे आपको From और To दो ऑप्शन मिलेगें। From में आपको आपने पुराने Url को डालना होगा और To में आपको आपने New Url को डालना होगा

आपको आपने Post Url में डोमेन नाम को एंटर न करें।
Example के लिए https://www.domain.com/2021/11/blog-post.html में से आपको From में 2021/11/blog-post.html को ही एंटर करना है और To में जो भी आपका यूआरएल रहेगा उसे एंटर करें
ऐसे करने से जो पोस्ट होगी वो Redirect हो जायगी आपके New Url पर, इसलिए आपको ध्यान रखना है कि जब भी आप अपनी पोस्ट Publish करते हो तो उसका Url जरूर चेंज करे
इसके विपरीत अगर आप WORDPRESS यूज़ करते है तो उसमे आपको कुछ ADVANCE ऑप्शन मिल जाते है जिससे आपको URL सेट करने में आसानी होती है
Blog पोस्ट Url चेंज करने के फायदे
- इससे आपका ब्लॉग पोस्ट को रैंक होने में आसानी होती है
- Url में कीवर्ड का यूज़ करने से गूगल को सिग्नल मिलता है कि ये पोस्ट इस टॉपिक पर है
- यूआरएल में कीवर्ड का यूज़ करने से ये आपकी पोस्ट को Seo फ्रेंडली बनाता है
- ब्लॉग पोस्ट को Index होने में मदद करता है
- Url से भी गूगल ब्लॉग पोस्ट को सर्च करता है
FAQ’s
ब्लॉग पोस्ट से रिलेटेड कई प्रश्न गूगल से यूजर द्वारा पूछे जाते है जैसे:-
Qs: ब्लॉगस्पॉट का उपयोग किस लिए किया जाता है?
Ans: Blogspot गूगल का एक फ्री प्लेटफार्म है जहाँ पर आप खुद का एक ब्लॉग बना सकते हो और Monetize कर पैसे कमा सकते है
Qs: क्या ब्लॉगर में Url important है?
Ans: हाँ, ब्लोग्गर में Url बहुत इम्पोर्टेन्ट है. Url से भी गूगल आपके आर्टिकल को सर्च में लाता है
Qs: ब्लॉग यूआरएल क्या होता है?
Ans: ये एक प्रकार का एड्रेस होता है, जो भी आप नई पोस्ट लिखते है उसमे आपको यूआरएल आर्टिकल का कीवर्ड डालना होता है. Url के जरिये ही गूगल ट्रैफिक को आपके पोस्ट की और भेजता है
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों, आशा करता हूँ कि आपको इस आर्टिकल Blogger me URL Kaise Banaye से Url को जानने में मदद मिली होगी। आपको पता चल गया होगा कि Url को एडिट करना हमारे Blog पोस्ट के लिए कितना जरुरी है
अगर आपका इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल या सुझाव है और अगर आप Blogger से जुड़ी और कोई Information चाहते हो तो हमें कमेंट में जरूर बताये। हमारी लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमें सब्सक्राइब कर सकते है