नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करने वाले है कि Blogger Me Category Kaise Banaye. अगर आप एक ब्लॉगर है और Blogger Blogspot पर काम कर रहे है तो आपको समस्या आती है कि अपनी पोस्ट के लिए Category कैसे बनाये, क्योँकि Blogger में Category का कोई ऑप्शन शो नहीं हो रहा है.
अगर आपको भी ये दिक्कत आ रही है तो आज हम आपको इस पोस्ट में Post Category से रिलेटेड सारी जानकारी देने वाले है
आग आप जानना चाहते है कि Blogger Post Category कैसे Create करे, तो उसके आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा
Table of Contents
Blogger Blog में Category/Label क्या है
ब्लॉग में कैटेगरी क्या है? अगर बात करे Label की तो Blogger में Label को ही Category कहाँ जाता है. हर पोस्ट के लिए आपको Label क्रिएट करने होते है. अगर यह जानना चाहते है कि लेबल कैसे किया जाता है? तो आपको बता दू कि जब आप कोई Post Open करते है तो आपको Post के लेफ्ट साइड में आपको एक ऑप्शन Lable का मिलता है
उसपे क्लिक करके आपको आपने Blog Post के लिए Lable या Category Create करने होते है. जिससे यूजर और गूगल को यह पता चलता है कि आपके द्वारा लिखी गई पोस्ट कि Category में आती है
कई लोगो के मन में यह भी प्रश्न होता है कि मोबाइल से लेवल कैसे निकाले? उनकी जानकारी के लिए बता दू की मोबाइल में भी Label के लिए Same प्रोसेस होता है
Lable कैसे बनाये (How to Create Label)
सबसे पहले आपको आपने Blogger में पोस्ट को ओपन करना है उसके बाद लेफ्ट साइड में Label के बटन पर क्लिक करे
उसके बाद आपकी जो भी पोस्ट है उसके Related Category को वहाँ एंटर करें
Example के लिए अगर में Keyword Research के लिए कोई Article लिखता हूँ तो में उसे SEO केटेगरी में Add करना चाहता हूँ तो में Label में SEO डालूगा।
Category डालने के बाद अगर आप चाहते है कि में इसे और Category में भी डालू तो आपको SEO के आगे कोमा लगा कर Slace का बटन दबाना होगा। जैसे (Seo, Keyword Rsearch) ऐसा करने से आपकी पोस्ट दोनों केटेगरी में शो होगी
लेबल का उपयोग अधिकतर Blogger Post केटेगरी को डिफाइन करने में किया जाता है कि पोस्ट किस बारे में है
Blogger Blog में Category Widget Kaise Add Kare
अगर आप आपने ब्लॉग के Sidebar में Category/Lable को शो करवाना चाहते है तो कुछ Step Follow करने होंगे चलिए जानते है

सबसे पहले आपको Blogger के डैशबोर्ड में आ जाना है उसके बाद Layout वाले ऑप्शन पर जाये
वहाँ आपको एक Sidebar का ऑप्शन मिलेगा।
Sidebar के ऊपर एक ”Add a Gadget” पर पर क्लिक करें
उसमे आपको Label के ऑप्शन पर क्लिक करके उसे Save करना होगा

उसके बाद आपके Blog के साइड बार में Category Show होने लगेगी
Category Widget Add होने के बाद उसे आप Drop-Down ऊपर या नीचे कर सकते है
अगर आपके Theme में Sidebar शो नहीं हो रहा है तो आप Custom Blogger थीम का यूज़ करे इसमें आपको फ्री में कई फीचर मिल जाते है
FAQ’s
Qs: ब्लॉग्स के लिए टैग कितने महत्वपूर्ण हैं
Ans: ब्लॉगर में पोस्ट Tag यूज़ करने के अपने फायदे है, Tag का यूज़ करने से आपका ब्लॉग Post अलग-अलग Tag कीवर्ड पर रैंक होता है
Qs: लेबल से आप क्या समझते हैं
Ans: Label का यूज़ ब्लॉगर में केटेगरी के लिए किया जाता है, लेबल से ही यूजर को पता लगता है पोस्ट किस केटेगरी में है
अन्य पढ़े
- WordPress Classic Editor Kya Hai? Classic editor को कैसे use करे?
- Blogger me URL Kaise Banaye
- Website Promote Kaise Kare | How to Promote Website in Hindi
- Updraftplus Plugin से WordPress Website Ka Backup Kaise Le
आज आपने क्या सीखा
आशा करता हूँ कि आपको पता चल गया होगा कि Blogger Me Category Kaise Banaye. अगर आप ब्लॉगर से जुड़ी कोई और जानकारी चाहते है तो हमें कमेंट में जरूर बताये।
अगर आप ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है तो हमें सब्सक्राइब कर सकते है. हम यहाँ पर Blogging और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए कि जानकारी डालते रहते है