ब्लॉग क्या होता है? इसके प्रकार और प्रक्रिया

blog kya hota hai

दोस्तों, आपका akblogger.com में हार्दिक स्वागत है. आज हम बात करने वाले की ब्लॉग क्या होता है? ब्लॉग क्या काम करता है, इसके क्या फायदे है आज हम इसी बारे में बात करेगें। अगर आप blogging सीखना चाहते हो और ब्लॉग्गिंग में सक्सेस पाना चाहते हो, ऑनलाइन घर बैठे लाखो पैसे कामना चाहते हो तो इस पोस्ट लास्ट तक पढ़े. इसमें हमने स्टेप बय स्टेप बताया है कि ब्लॉग क्या होता है और यह कैसे काम करता है

चलिए जानते है ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी

ब्लॉग क्या होता है?

ब्लॉग एक प्रकार का information website होता है, जिसमे हर प्रकार की इनफार्मेशन दी होती है. ये ब्लॉग blogger द्वारा बनाये जाते है जो अपनी नॉलेज के बेस पे blog पर लिखते है

ब्लॉग क्या होता है
ब्लॉग क्या होता है?

इसमें blogger को ब्लॉग पोस्ट लिखकर publish करना होता है. Blog पोस्ट पब्लिश करने के बाद पोस्ट गूगल में लाइव हो जाता है

ब्लॉग में अलग-अलग निष् पर बनाये जाते है. जैसे health ब्लॉग, education ब्लॉग, tech ब्लॉग, food ब्लॉग जैसे कई तरह के ब्लॉग बनाये जाते है

ब्लॉग पोस्ट क्या है?

ब्लॉग में जो आर्टिकल लिखा जाता है उसे Blog post कहते है। ब्लॉग पोस्ट आप हर language में लिख सकते है. ब्लॉग पोस्ट में एक blogger जो भी पोस्ट लिखता है, पहले वो उस आर्टिकल के बारे में online और offline दोनों जगह से पूरी जानकारी एकत्रित करता है

फिर उसे अपनी भाषा में ब्लॉग में एक आर्टिकल बनाया जाता है

ब्लॉग कैसे लिखा जाता है?

ब्लॉग लिखने के लिए आपकी typing speed का भी अच्छा होना जरुरी होता है. एक ब्लॉग लिखने के लिए आप जिस पर भी बारे में आर्टिकल लिखना चाहते है. उस के बारे में पहले keyword research करनी होती है

Keyword रिसर्च से मतलब, आप जो भी पोस्ट लिखते हो उसे एक keyword पर rank करवाया जाता है. ब्लॉग पोस्ट को रैंक करवाने के लिए keyword का comptition, volume, keyword difficulty चेक करनी होती है

ब्लॉग पोस्ट में heading का प्रयोग किया जाता है. Heading भी ब्लॉग पोस्ट में H1 से H6 तक प्रयोग की जाती है

Internal लिंक और External लिंक का प्रयोग किया जाता है और लास्ट में ब्लॉग पोस्ट के ending में उस पोस्ट से रिलेटेड conclusion देना होता है

ब्लॉग्गिंग क्या है और कैसे करते है?

एक ब्लॉग बना कर उस पर जो ब्लॉग बना कर work किया जाता है उसे blogging कहते है. केवल ब्लॉग लेखन ही ब्लॉग्गिंग नहीं होता, उसके पीछे एक blogger को अपनी ब्लॉग post को रैंक करवाने के लिए कई ऐसे काम होते है जो एक ब्लॉगर को करने होते है

जैसे seo, enternal linking, external linking, on-page seo, off-page seo और keyword research आदि

ब्लॉग के लिए क्या-क्या जरुरी होता है?

ब्लॉग बनाने के लिए हमें एक domain और hosting की जरुरत होती है. जिस पर हमारा ब्लॉग निर्भर होता है. Domain एक प्रकार का वेब address और hosting में हमारी वेबसाइट होस्ट की जाती है

Example के लिए, जैसे हमारा डोमेन akblogger.com है

ब्लॉग के लिए होस्टिंग purchase करने के बाद उसमे wordpress को इनस्टॉल किया जाता है. जिस पर आपके blog से सम्बंदित सभी काम किये जाते है

वर्डप्रेस को use करने के लिए आपने जिस होस्टिंग पर wordpress इनस्टॉल किया है उस hosting server को domain के साथ कनेक्ट करना होता है

कनेक्ट होने के बाद आप अपनी ब्लॉग्गिंग Journey शुरू कर सकते है

ब्लॉग बनाने से पहले क्या-क्या पता होना जरुरी है?

अगर आप एक ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहे है तो आपको जिस भी निष् पर ब्लॉग बनाना है तो आपको आपने domain का नाम आपने निष् के accoding ही रखना चाहिए

आपको अपनी ब्लॉग की hosting के लिए अच्छे famous hosting server को use करे.

आपको अपने डोमेन नाम में किसी brand name को यूज़ नहीं करना चाहिए

ब्लॉग कितने प्रकार के होते है?

दोस्तों कई प्रकार के अलग-अलग ब्लॉग बनाये जाते है जिसका मकसद भी अलग-अलग होता है जैसे

Personal Blog : कई लोग ऐसे होते है जो अपनी जानकारी को लोगो तक पहुंचने के लिए blog की मदद लेते है. उनका मकसद ब्लॉग से पैसे कामना नहीं होता, बस वे आपने fasion के तोर पर blogging करते है

Nish Blog : ये एक निष् के ऊपर बनाया गया blog होता है जिसमे ब्लॉगर एक ही निष् या category के ऊपर लिखता है. Example के लिए मेरी निष् blogging है तो में सिर्फ blogging से रिलेटेड ही article इस ब्लॉग पर डालूँगा।

Multi Nish Blog : अक्सर आपने देखा होगा कि एक ही ब्लॉग में आपको कई प्रकार जानकारी मिल जाती है. उसमे आपको बहुत से केटेगरी मिलती है जिससे आप को अलग-अलग जानकारी मिलती है. उसे आप multi nish blog कह सकते है

Affiliate Blog : जब आप किसी प्रोडक्ट के बारे में जानने के लिए किसी blog पर visit करते है तो आपको उस Blog में उसकी detail के साथ-साथ एक Buy Now का लिंक भी देखने को मिलता है जिस पर क्लिक करके आप उस प्रोडक्ट को purchase करते है

दरसल में वो एक affiliate link होता है जिस से कुछ भी खरीदने पर उस ब्लॉग के मालिक को उसका कमीशन मिलता है. इस प्रकार affiliate blog अपने ब्लॉग से अच्छी इनकम generate करते है

दुनिया में हजारो निष् है जिस पर ब्लॉग बनाया जाता है. ब्लॉग किसी भी topic पर हो सकता है. में आपको recommend करुगा की आप को जिस चीज में experience है उस पर ब्लॉग बनाये।

ऐसा करने से आप उस पर आसानी से आर्टिकल बना पायेगें। जो आपको blogging में सफल ब्लॉगर बनने में मदद करेगा

इसके विपरीत अगर आप किसी ऐसे निष् पर ब्लॉग बनाते है जिस के बारे में आपको बिलकुल भी नॉलेज नहीं है तो उस पर आपको ब्लॉग आर्टिकल बनाने में बहुत परेशानियों का सामान करना पढ़ सकता है. हमेशा अपनी निष् के accoding ही ब्लॉग बनाये

yhgj

ब्लॉग्गिंग से हम कितना पैसा बना सकते है?

अगर बात करे blogging से पैसा कमाने की तो ये आपकी मेहनत पर निर्भर करता है कि आप blogging को लेकर कितने सेरियस हो

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है क्योंकि बहुत से ऐसे तरीके है जिससे आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमा सकते है इसके बारे में हम अलग से जल्द ही पोस्ट लेकर आयेगें

कई ऐसे ब्लॉगर है जो महीने के लाखों रूपए कमा रहे है. लेकिन उसके पीछे उनके सालों की मेहनत भी है. अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हो तो आपको पहले एक writer बनना होगा

ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने में कितना समय लगता है?

अगर आपको ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने है तो आपको एक सफल ब्लॉगर बनने में डेढ़ से 2 साल लग जाते है.

लेकिन ये जरुरी नहीं है ये डिपेंड करता है कि आप गूगल को कैसी infomation प्रोवाइड कर रहे है. अगर आप ब्लॉग्गिंग से जल्द ही पैसा कामना चाहते है तो आपको user friendly आर्टिकल लिखना होगा, जिससे यूजर आपके आर्टिकल से बोर न हो, उसे article पढ़ने में मजा आये और लम्बे समय तक आपके पोस्ट पर बना रहे

ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के क्या-क्या तरीके है?

ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के तरीके की बात करे तो आप ब्लॉग से कई तरीके से पैसे कमा सकते है.

⚡ब्लॉग पर adsense की एड्स लगा कर पैसे कमा सकते है

⚡Amazon एफिलिएट लिंक से पैसे कमा सकते है

⚡Goust पोस्ट से पैसे कमा सकते है

⚡स्पोंसरशिप से पैसे कमा सकते है

⚡दूसरी वेबसाइट के लिए Backlink लगा के पैसे कमा सकते है

⚡आपने प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते है

यह भी पढ़े

FAQ’s

Qs: ब्लॉग्गिंग को हिंदी में क्या कहते है?

Ans: ब्लॉग्गिंग का मतलब है कि किसी भी विषय पर ऑनलाइन जानकारी प्रदान करना

Qs: ब्लॉग मतलब क्या होता है?

Ans: ब्लॉग एक प्रकार का ऑनलाइन चिट्टा होता है जिस पर ब्लॉगर द्वारा अपनी निष् के accoding आर्टिकल लिखा जाता है

Qs: ब्लॉग कैसे पढ़े जाते है?

Ans: जब आप गूगल पर कुछ सर्च करते है तो गूगल आपके सामने कुछ लिंक लेकर रख देता है वो blog ही होते है जिसे आप simply ओपन करके पढ़ सकते है

आज क्या सीखा

दोस्तों, आपको हमारी यह जानकारी ब्लॉग क्या होता है कैसी लगी comment में जरूर बताये। अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो हमे reply जरूर करे

दोस्तों अगर आपको ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड informantion चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट itihaaspedia.info पर visit कर सकते है ये एक Multi निष् साइट है

akblogger.com हमारा नया ब्लॉग है अगर आप ब्लॉगिंग तो सीखना चाहते है तो हमें फॉलो जरूर करे. हम यहाँ पर ब्लॉग्गिंग से जुड़ी सारी infomation शेयर करेगें

पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thanks !

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top