App Kaise Banaye? – मोबाइल से एंड्राइड ऐप कैसे बनाये Free Me

app kaise banaye

नमस्कार दोस्तों, आप लोग android app के बारे में जानते ही होगें। लेकिन क्या जानना चाहते है कि फ्री में App Kaise Banaye? एंड्राइड आप app developer द्वारा बनाई जाती है. एक android app बनाने के लिए आपको coding लैंग्वेज ”JAVA” का आना बहुत जरुरी है

आज के युग में हर कोई android app बनवाना चाहता है क्योँकि android app की मदद से online बहुत से कार्यो में बढ़ोतरी हुई है. आज के टाइम में आपको हर company की app देखने को मिल जाएगी। क्योँकि android app के जरिये connection बनाना बहुत आसान हो गया है क्योँकि इसके लिए आपको उस company की वेबसाइट पर नहीं जाना है आप सिम्पली app के जरिये ही आपने सभी काम कर सकते है

तो चलिए जानते है app kaise banaye free me

Mobile App Kaise Banaye – How to Create a Android App

गूगल ऐप कैसे बनाये : आज के समय में बहुत से ऐसे platform उपलब्ध है जहाँ से app बनाई जा सकती है लेकिन यहाँ हम आपको एक ऐसी tool/website के बारे में बताने वाले है जहाँ से आप 5 मिनट के अंदर ही अपनी mobile बना लोगें

App Kaise Banayeऐप कैसे बनाते है

इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल में search करना होगा Appsgeyser.com| ये एक फ्री ऐप बनाने वाली कंपनी उसके बाद आपके सामने उसकी वेबसाइट आ जाएगी, उसपर क्लिक करें

Click करने के बाद आपके सामने appsgeyser का वेबसाइट आ जाएगी, उसमे आपको एक ऑप्शन ‘create app for free’ का मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

# App Category चुने

इसमें आपको अपनी android app की category select करनी होगी। आप जिस भी चीज लिए app बनाना चाहते है उसे यहाँ से select कर सकते है.

Example के लिए में अपनी वेबसाइट के लिए app create करना चाहता हूँ तो में यहाँ पर ‘Website’ select करूगां

7

# App का Url डाले

Website पर क्लिक करने के बाद आप अपनी website या blog का यूआरएल डालना होगा, जैसे मैंने नीचे इमेज में add किया हुआ है. Url ऐड करने के बाद आपको next पर क्लिक करना है. उसके बाद आपको splash screen का option मिलेगा, उसे आप skip कर सकते है

2

# App का नाम सेलेक्ट करें

फिर आपको नेक्स्ट ऑप्शन में आपने app का नाम सेलेक्ट करना होगा, जो भी आप अपनी app का नाम रखना चाहते है. मेने यहाँ अपनी वेबसाइट का नाम डाला है. आपकी जो भी वेबसाइट है उसका नाम डालकर next के बटन पर क्लिक करें

3

# अपनी App का Icon अपलोड करे

उसके बाद आपको आपने app का icon select करने के लिए बोला जायेगा। इसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे default और custom

अगर आपने आपने app के लिए कोई logo design करके रखा है तो आप custom वाले ऑप्शन पर क्लिक करके icon को अपलोड करें

इसके आलावा अगर आप default पर click करते है तो ये आपको एक simple सा एक icon generate करके set कर देगा।

में अभी आपको बताने के लिए default icon को select कर रहा हूँ

8

सारी setting हो जाने के बाद आपके सामने एक नई विंडो आ जाएगी, जहाँ पर आपने जो-जो सेटिंग की है वहा से चेक कर सकते है. सभी सेटिंग के बाद create वाले button पर क्लिक करें

5

# Login करे

यहाँ पर आपको login करने के लिए बोला जायेगा। आपको सिम्पली continue with google करके sign in कर लेना है

अगर आपका facebook अकाउंट है तो आप उससे भी यहाँ पर लॉगिन कर सकते है

6

उसके बाद आपके सामने appsgeyser का डैशबोर्ड खुल जायेगा जहाँ ऊपर की और आपका बनाया गया app शो होगा। App को डाउनलोड करने के लिए आपको download वाले बटन पर क्लिक करना होगा

Download पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक QR Code आ जायेगा, जिसके नीचे आपको एक link मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद app आपके मोबाइल में install होना स्टार्ट हो जाएगी

इसके आलावा आप QR Code को स्कैन करके भी app को इनस्टॉल कर सकते है

4

Mobile App Kaise Banaye की इस पोस्ट से आप बहुत ही कम समय में अपनी खुद की app मिंटो में create कर सकते है

वैसे तो Online App Kaise Banaye से जुड़े काफी online form मौजूद है जहाँ से आप खुश advance लेवल की आप बना सकते है

लेकिन जो मैंने आपको App Kaise Banaye के बारे में बताया है ये सबसे आसान App बनाने का तरीका है

App बनाकर पैसे कैसे कमाए?

अगर आप ये जानना चाहते है कि mobile app se paise kaise kamaye तो उसके लिए आपको आपने app को monetize करना होता है. Android app से पैसे कमाने के तरीके इस प्रकार है

Adsense

AdSense की मदद से आप आपने ब्लॉग से online paise कमा सकते है. ये एक गूगल का platform है, जो अपनी एड्स हमारे App या ब्लॉग पर लगाता है. जितनी बार एड्स पर होता है उतना adsense को प्रॉफिट होता है

Adsense एड्स से होने वाले revenue का 68% आपने हमे दे देता है. लेकिन अगर app अपनी app पर एड्स लगाना चाहते है तो आपको Admob platform है Admob adsense का ही हिस्सा है जो android app के लिए एड्स देता है

इसके विपरीत Adsense ब्लॉग/वेबसाइट पर एड्स शो करवाता है

Business App

अगर आपका कोई बिज़नेस है तो आप आने यहाँ से app create करके आपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है. आपने प्रोडक्ट को प्रमोट करके उससे पैसे कमा सकते है

App Developer सर्विस

अगर आप एक experienced App Developer बन गए है तो आप दुसरो के लिए App Develop कर के पैसे कमा सकते है. आज कल App Developer की मांग भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है

अगर आप एक अच्छे App Developer है तो आप App Developer की service देकर अच्छी income घर बैठे कर सकते है

अगर आप आपने बनाये गए App को ऑनलाइन सेल करना चाहते है तो आप codecanyon.net की मदद ले सकते है लेकिन यहाँ पर आपको यह ध्यान रखना है कि आप जो भी app सेल करना चाहते है वो कस्टमर लिए Helpfull होना चाहिए। मतलब हर प्रकार से perfect होना चाइये

Mobile App से कितना पैसा कमा सकते है?

ये सब-कुछ आपकी App पर डिपेंड करता है कि अपने जो App बनाई है वो लोगो वैल्यू भी प्रदान कर रही है कि नहीं

आपके द्वारा बनाई गई app का interface, speed, और आपके app में दी गई information लोंग कितना पसन्द करते है. अगर आपके द्वारा बनाई गई App लोगों को वैल्यू देती है तो आपके App के installation भी जल्दी बढ़ेगी। जिससे आपका revenue भी बढ़ेगा

इसमें आपके App का active इंस्टालेशन भी बहुत जरुरी होता है कि आपके App का Active इनस्टॉल कितना है

Mobile App के क्या फायदे है?

  • App बनाकर आप इसमें एड्स लगाकर पैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको इसे प्ले स्टोर पर डालना होता है जिसके लिए आपको Google play console में account बनाना होता है.
  • App के जरिये आप अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते है
  • Self App Developer सर्विस के लिए App बनाकर आपने लिए कस्टमर ला सकते है और पैसे कमा सकते है

अगर आप जानना चाहता हो कि tik tok jaisa app kaise banaye तो आप नीचे दिए गए इन प्लेटफार्म से आप tik tok जैसा वायरल app बना सकते हो, इसके लिए आपको इन tool वेबसाइट को चलाना सीखना होगा। इसके लिए आप Youtube की मदद ले सकते है

अन्य फ्री App Development Service Tool Website List

अगर कोडिंग आती है तो आप Android Studio की मदद से App डेवलपमेंट की सर्विस स्टार्ट कर सकते है ये एक फ्री ऑफलाइन सॉफ्टवेयर है जिसको आप फ्री में Internet से डाउनलोड कर सकते है लिंक नीचे दिया गया है

Qs: ऐप बनाने में कितना खर्च आता है?

Ans: अगर आप एक App developer से ऐप बनवाते हो तो वो हजारों में pay करना पढता है. अगर आप खुद एक प्रोफेशनल app बनाना चाहते हो तो आप ऊपर की हुई tool वेबसाइट के यूज़ से एक प्रोफेशनल ऐप बना सकते है

Qs: खुद का ऐप कैसे बनाएं?

Ans: अगर आप खुद का App बनाना चाहते है तो आप ऊपर दी हुई वेबसाइट का यूज़ करके खुद का एक ऐप क्रिएट कर सकते है

Qs: क्या ऐप बनाना आसान है?

Ans: App दो तरीको से बनाया जाता है. अगर आप coding की मदद से app बनवाना चाहते हो तो उसमें सारा प्रॉफिट आपका होता है. अगर आप किसी tool website की मदद से ऐप बनाते हो तो आपको उस वेबसाइट को कमीशन के रूप में पे करना पढता है परन्तु यहाँ से आप आसानी के साथ app create कर सकते है

Qs: प्ले स्टोर पर ऐप कैसे बनाया जाता है?

Ans: प्ले स्टोर पर app नहीं बनाया जाता, प्ले स्टोर पर app डालने के लिए google का एक अलग से प्लेटफार्म है जिसका नाम है google play console

Qs: ऐप बनाने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?

Ans: अगर आप एक App डेवलपर बनना चाहते हो और App Development की सर्विस स्टार्ट करना चाहते हो तो आपको App Developer का course करना होगा

आज आपने क्या सीखा

दोस्तो, आपको यह जानकारी App Kaise Banaye? कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये। अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर कमेंट करे

अगर आप ऑनलाइन earning और इंटरनेट से रिलेटेड जानकारी पाना चाहते हो तो हमें जरूर सब्सक्राइब करे

पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद धन्यवाद!

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top