Adsense me bank account kaise add kare: नमस्कार दोस्तों, आज हम जानने वाले है Adsense me bank account kaise banaye पूरी जानकारी इस पोस्ट के जरिये देने की कोसिस करुगा। अगर आप भी यह जानना चाहते है कि adsense me bank account kaise jodhe उसके लिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े
दोस्तों, जैसा कि आपको पता ही होगा की आज के टाइम में लोग ऑनलाइन youtube और blogging से काफी पैसा कमा रहे है. इन दोनों से पैसा कमाने के लिए adsense का यूज़ किया जाता है. लेकिन कई ऐसे लोग जिनको adsense में bank account कैसे ऐड किया जाता है में प्रॉब्लम आती है. उनके लिए ये पोस्ट काफी helpful होने वाली है
Table of Contents
Adsense me bank account kaise add kare
आपको adsense में bank account ऐड करने के लिए सबसे पहले आपने google adsense account में login करना होगा। उसके बाद आपको adsense में payment वाले सेक्शन पर जाना है

सबसे पहले आपके adsense account में 10$ होने चाहिए, उसके बाद ही आपके adsense में bank accout add करने वाला option शो होगा। जब आपके बैंक अकाउंट में 10$ हो जाते है तो आपके पास google adsense की तरफ से एक verification code आता जिसे आपको adsense में डालकर verify करना होता है
Adense verification कोड एक हफ्ते के बीच में आपको डिलीवर कर दिया जाता है. जिस पर adsense का logo बना होता है. Example के लिए जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है

Google adsense account verification होने के बाद आपके पास bank account ऐड करने वाला ऑप्शन इनेबल हो जायेगा। उसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट ऐड कर सकते है. आप अपना bank account ऐड कर लोगे तो उसके बाद आपका बैंक शो होने लगेगा, जैसे नीचे image में दिखाया गया है

चलिए जान लेते है Adsense me bank account kaise add kare
Adsense me bank account ऐड करने के लिए add to bank अकाउंट पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक form खुलकर आ जायेगा जिसमे आपसे bank account की information फिल करने के लिए कहा जायेगा जैसे:-
Beneficiary Id: इसमें आपको भरने की कोई जरुरत नहीं है आप इसको skip कर के आगे बढे
Name on bank account: इसमें आपको वो नाम डालना है जो आपके bank अकाउंट में register है
Bank name: आप जिस भी bank account को add कर रहे है उसका नाम यहाँ पर डालना होगा
IFSC code: आपको आपने bank का IFSC code कोड यहाँ पर डालना होगा। ये code आपको आपके bank कॉपी में मिल जायेगा
SWIFT (BIC) Code: ये कोड आपको डालना बहुत जरुरी होता है क्योँकि जब हमारे बैंक में किसी other country से पैसा आता है तो उसकी currency चेंज होती है. इसलिए $ को INR (रूपए) में कन्वर्ट करने के लिए SWIFT CODE की जरुरत पढ़ती है
ये कोड आप आपने bank अकाउंट में जानकर मांग सकते है या फिर आप आपने bank के customer care पर कॉल करके SWIFT BIC Code ले सकते है
Account number: आपने आपने bank account का नंबर यहाँ पर डालना होगा
Re-type Account number: इसमें दोबारा आपको bank account number डालना होगा।
उसके बाद आप Intermediary bank और FFC or FBO वाले ऑप्शन को skip करे. इतना करने के बाद आपको save बटन पर क्लिक करना होगा।
इतना करने के बाद आपका bank account adsense में add हो जायेगा
Adsense से Payment कब और कितने दिन बाद आती है
क्या आपके adsense में 100$ पूरे हो गए है और आप इसे निकालना चाहते है तो आपको यह पता होना चाहिए की google adsense payment कब करता है
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि google adsense payment महीने की 21 तारीक को करता है और Payment आपके रजिस्टर bank account में 3-4 दिन के अंदर आ जाती है.
अगर आपके adsense में 100$ या इससे अधिक 21 तारिक से पहले पुरे नहीं हुए है तो चिंता की कोई बात नहीं है. ये पैसे आपके अगले महीने की payment के साथ add होकर आपको मिल जायेगें
जब आपके bank account में adsense से पैसे आते है तो आपकी adsense में रजिस्टर gmail पर एक massage भेजा जाता है. इसके आलावा आप adsense के payment वाले section में जाकर भी adsense द्वारा की गई transections को चेक कर सकते है
यह भी पढ़े
- Medium Se Backlink Kaise Banaye 2022
- WordPress me Post Kaise Likhe जो Google जल्दी रैंक करे?
- Google Adsense Invalid Click Activity Kya Hai और कैसे बचे?
- [100% Safe Free] WordPress Ko Secure Kaise Kare
FAQ’s
Qs: क्या adsense में हम किसी ओर का account add कर सकते है?
Ans: Yes, कर सकते है
Qs: Adsense कौन सी तारिक को payment release करता है?
Ans: महीने की 21 तारिक को
Qs: कितने $ डॉलर होने के बाद adsense से पैसे निकाले जा सकते है?
Ans: 100$ या उससे अधिक
आज क्या सीखा
आशा करता हूँ कि आपको इस पोस्ट में Adsense me bank account kaise add kare और adsense से पैसे कैसे निकाले जाते है कि पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको इस पोस्ट से लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो हमें comment सेक्शन में जरूर बताये
अगर आप blogging में intrested है और blogging सीखना चाहते है तो हमे सब्सक्राइब कर सकते है
पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए Thanks!
Good to know.
Thanks for comment sir